टी-20 वर्ल्डकप 2024 पाकिस्तान के लिए उम्मीद से बहुत ज्यादा खराब रहा। एक समय टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम इस बार टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम को ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि क्रिकेट एनालेटिक्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो से भी आलोचना मिली।
बाबर आजम पर तो कई पत्रकारों ने मैच फिक्सिंग करने का आरोप तक लगा दिया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों और कोच ने टीम में गुटबाजी होने की बात कही। इस बीच अब पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद रिज़वान ने अपनी टीम को मिलने वाली सभी आलोचनाओं को एकदम सही बताया है।
हम आलोचना के काबिल ही हैं – मोहम्मद रिजवान
हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मज रिजवान ने टीम को मिलने वाले हेट पर प्रतिक्रिया दी है। रिजवान का कहना है कि – पाकिस्तान को मिलने वाली सारी आलोचना एकदम सही है, हम इसी के लायक हैं। हम एक भी मैच में अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाए, ये हमारी ही गलती है।
मेरा मानना है कि जो खिलाडी आलोचनाओं का सामना नहीं कर सकता है, वो कभी सफल भी नहीं हो सकता है। हम टी-20 वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से काफी निराश हैं। जब टीम हारती है तो किसी भी बल्लेबाज और गेंदबाज की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं हो सकती है।
World Championship of Legends 2024 में सुपर ओवर नहीं बल्कि इस मेथड से होगा टाई मैच का फैसला
टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने दिखाई अब तक की सबसे खराब परफॉर्मेंस
2024 के टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस दिया। पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई। पहले ही मुकाबले में बाबर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अमेरिका से हार मिली, उसके बार उसे भारत से हार मिली। हालांकि अपने अगले दो मैचों में पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड को मात दी थी। लेकिन सुपर -8 में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की ये परफॉर्मेंस काम नहीं आई, और उसे ग्रुप स्टेज के मैच खेलने के बाद ही वापस अपने वतन लौटना पड़ा।