क्रिकेट की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए ब्रिटेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है। यह 3 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक चलेगा। इस लीग का पहला मुकाबला 3 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियन बनाम इंडिया चैंपियन के बीच खेला जाएगा।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन के सह-स्वामित्व वाले इस आयोजन में क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद आफरीदी, केविन पीटरसन, यूनिस खान, क्रिस गेल, ब्रैट ली, कैमल फर्ग्यूसन सहित कई बड़े सितारे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का उद्देश्य भी बचपन की क्रिकेट यादों को फिर से पर्दे पर उतारना है।
अब जब इस टूर्नामेंट में सारे पुरानें खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं,तो क्या इस मैच के रुल्स भी पुराने ही होंगे। क्या इस मैच में टाई मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से नहीं होगा। चलिए जानते हैं।
WCL में सुपर ओवर से नहीं, बॉल-आउट मेथड से होगा टाई मैच का फैसला
जैसा की हमने पहले आपको बताया कि यह लीग क्रिकेट की पुरानी यादों को ताजा करने वाली है। तो इस लीग में होने वाले सभी मैच भी पुराने रुल्स से ही खेले जाएंगे। WCL के इस टूर्नामेंट में क्लासिक बॉल-आउट प्रारूप को फिर से पेश किया जाएगा।
यानी की अगर मैच टाई होता है तो उसका फैसला सुपर ओवर से नहीं बल्कि बॉल-आउट प्रारूप से होगा। जिसमें दोनों टीम के गेंदबाजों को 3-3 मौके दिए जाते हैं। बॉलर्स को बिना किसी सुरक्षा के स्टंप्स को हिट करना होता है। जो टीम स्टंप्स पर सबसे ज्यादा बॉल मारती है, उसे अंत में विजेता घोषित कर दिया जाता है।
2007 के टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी इसी मेथड से विजेता की घोषणा की गई थी। भारत इस मुकाबले को 3-0 से जीता था।
Read Also: ‘खिलाड़ी बनने से पहले देशभक्त बनों’, श्रीसंत ने रियान पराग के लिए क्यों की ये टिप्पणी?
WCL 2024 में हिस्सा लेंगी ये टीमें
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में दुनिया भर की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनके नाम इंडिया चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन हैं।