Krunal Pandya Biography in Hindi : भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी कब,कैसे और क्यों भारतीय टीम में जगह बना लेते है किसी को पता ही नहीं चलता। आज के वक्त में भारतीय टीम में जगह बनाना एक बहुत ही आम बात हो गयी है। इसी कड़ी में आज हम आपके एक ऐसे खिलाड़ी से रूबरू करवाने वाले है जिसने कई बार भारतीय टीम में जगह बनाई है लेकिन हर बार सभी के सामने एक ही सवाल था आखिर कैसे ? इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक पर्शिद खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने जूनून के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया | तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Krunal Pandya Biography in Hindi पढ़ेंगे।

Krunal Pandya Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

कुणाल  पांड्या  का जन्म और परिवार (Krunal Pandya Birth and Family): 

Krunal Pandya Biography in Hindi And Family

कुणाल  पांड्या  का जन्म 24 मार्च 1991 को बड़ौदा, गुजरात में हुआ। कुणाल के पिता का नाम हिमांशु पांड्या  है और उनकी माता का नाम नलिनी पांड्या  है। कुणाल ने अपने बचपन में काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है। अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ कुणाल बचपन से ही काफी ज्यादा क्रिकेट खेला करते थे। 

कुणाल  पांड्या  का लुक (Krunal Pandya’s looks):

Krunal Pandya Look's

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

कुणाल  पांड्या  का शिक्षा (Krunal Pandya’s Education):

कुणाल  पांड्या  की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने बड़ौदा के एक निजी स्कूल से अपनी पढाई की है।  हालांकि कुणाल ने हमेशा से ही अपने खेल पर ध्यान दिया जिसके चलते वह ज्यादा पढाई नहीं कर सके। 

कुणाल पांड्या का शुरुआती करियर:

Krunal Pandya Starting Career

कुणाल पांड्या ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है। अपनी गरीबी के चलते उनका जीवन काफी ज्यादा तंगी में बीता है। हार्दिक और कुणाल क्रिकेट को लेकर काफी पागल थे अपने इसी  पागलपन के चलते उन्होंने क्रिकेट किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में दाखिला ले लिया। इस दौरान उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया और क्रिकेट की कई बरिखिया सीखी।  

कुणाल पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Krunal Pandya’s Domestic Career):

कुणाल पांड्या के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए कुणाल ने अपने शुरुआती करियर में कई लॉकल टूनामेंट खेलकर हर किसी का दिल जीता। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 2016 में कुणाल को रणजी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  रणजी क्रिकेट में कुणाल का प्रदर्शन काफी ठीक-ठाक रहा। अपने इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  

2016-17 में कुणाल ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की इस दौरान अपनी बल्लेबाजी के साथ – साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी कुणाल से हर किसी को काफी प्रभावित किया। अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन एक चलते उन्हें 2017 में भारत ए टीम के लिए चयनित किया गया। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  2019 – 20 घरेलू सीजन कुणाल पांड्या  के लिए काफी शानदार रहा था।  

कुणाल  पांड्या  का आईपीएल करियर (Krunal Pandya’s IPL Cricket Career):

कुणाल  पांड्या  के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2016 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने कुणाल  पांड्या  को अपने खेमे में शामिल किया था। MI के लिए कुणाल का प्रदर्शन काफी शानदर रहा। अपने डेब्यू मैच में ही कुणाल ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से हर किसी का दिल जीता था। 2018 में कुणाल को एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में आने का मौका मिला। इस दौरान कुणाल पर कई टीमों खूब बोली लगाई और लम्बी बिडिंग वॉर के चलते MI ने कुणाल को 8.80cr देकर अपने खेमे में शामिल किया।  2021 तक कुणाल MI का हिस्सा रहे और MI के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे।

2022 में कुणाल को MI ने रिलीज कर दिया जिसके चलते एक बार फिर कुणाल को ऑक्शन टेबल पर आने का मौका मिला। इस दौरान लखनऊ की टीम ने कुणाल को 8.25cr खर्च करके अपने खेमे में शामिल कर लिया। LSG के लिउए अब तक कुणाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।  अब देखना होगा आने वाले IPL में कुणाल किस तरह का प्रदर्शन करते है।

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

कुणाल  पांड्या  का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Krunal Pandya’sInternational Cricket Career): 

Kurnal Pandya International Career

ODI करियर

कुणाल पांड्या  के ODI करियर की बात की जाए तो 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ कुणाल पांड्या  को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में कुणाल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता। ODI क्रिकेट में कुणाल अपनी बल्लेबाजी से तो शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो गए। लेकिन कुणाल ने अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी को काफी निराश किया। यही वजह रही की 2021 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं हो सकी।  

टी20i

2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुणाल पांड्या  को डेब्यू करने का मौका मिला।  इस मैच में उन्होंने अपने जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन से शानदार खेल दिखाया। इस दौरान अपनी फिटनेस के चलते उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। 2021 में कुणाल को आखिरी बार टी20i मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

Cricket 

कुणाल  पांड्या  पसंद और नापसंद (Krunal Pandya’s Likes and Dislikes):

HOBBIES AND MONEY FACTOR

कुणाल  पांड्या  की शादी (Krunal Pandya’s Marriage):

Krunal Pandya with his Wife

कुणाल  पांड्या  की लव लाइफ की बात की जाए तो 2017 में कुणाल ने अपनी माशूका पंखुरी शर्मा के साथ शादी की। कुणाल और पंखुरी कई सालो तक एक दूसरे को डेट कर चुके है।  आपको बता दे पंखुरी एक मॉडल है और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है।  

कुणाल पांड्या की नेटवर्थ (Krunal Pandya’s Networth):

कुणाल  पांड्या  ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष किया है। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आज कुणाल के पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है।  कुणाल की टोटल नेटवर्थ की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुणाल की टोटल नेटवर्थ 60cr के आस-पास है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर कुणाल काफी पैसा कमाते है।  वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी कुणाल के साथ जुड़ा है जिसके चलते उनकी काफी मोटी कमाई होती है।  

कुणाल  पांड्या  के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Krunal Pandya):

  • हार्दिक पांड्या  और कुणाल पांड्या  रियल भाई है।  
  • आईपीएल 2016 में कुणाल को MI की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • दीपक हुड्डा के साथ विवाद के चलते कुणाल काफी ज्यादा खबरों में आए थे।  
  • कुणाल आईपीएल में LSG की कप्तनी कर चुके है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index