T Natarajan Biography in Hindi : भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। क्रिकेट को लेकर हर कोई दीवाना नज़र आता है।  क्रिकेट ने कई लोगो की जिंदगी को पूरी तरह बदला है। वही आईपीएल के चलते जब से क्रिकेट में पैसा आया है तब क्रिकेट खेलने और देखने दोनों का अंदाज़ काफी ज्यादा बदल गया है।  भारत में विश्व क्रिकेट को कई सुपरस्टार दिए है लेकिन कुछ सुपरस्टार खिलाड़ी अपनी चोट के चलते ज्यादा वक्त तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। आज हम आपको भारत के एक ऐसे ही सुपरस्टार खिलाड़ी से रूबरू करवाने वाले है जिसका नाम है टी नटराजन।  

T Natarajan Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

टी नटराजन का जन्म और फैमिली (T Natarajan Birth and Family): 

T Natarajan with his Family

टी नटराजन का पूरा नाम थंगरासू नटराजन है।  नटराजन का जन्म 27 May 1991 को सालेम, तमिल नाडु में हुआ।  उनके पिता एस. थंगारासु रेलवे के पावरलूम पर काम करते थे और उनकी मां एक फास्ट-फूड स्टॉल चलाती थीं। टी नटराजन कुल 5 भाई – बहन है। टी नटराजन ने अपने शुरुआती जीवन में काफी संघर्ष का सामना किया था। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

टी नटराजन का लुक (T Natarajan’s Looks):

T Natarajan's Look

टी नटराजन की शिक्षा (T Natarajan’s Education):

टी नटराजन की शिक्षा की बात की जाए तो टी नटराजन ने अपने गांव के एक निजी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है।  हालांकि टी नटराजन की शिक्षा को लेकर अधिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।  टी नटराजन ने काफी कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

टी नटराजन की प्रारंभिक जीवन (T Natarajan’s Early Life): 

टी नटराजन के प्राम्भिक जीवन की बात की जाए तो टी नटराजन का शुरुआती जीवन काफी परेशानी में बिता। अपने स्कूल के दिनों में टी नटराजन टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे।  बचपन से टी नटराजन यॉर्कर गेंदबाज़ी करा करते थे। अपनी इसी गेंद के चलते आज टी नटराजन ने काफी नाम कमाया है। अपने गांव के आस-पास टी नटराजन कई टूनामेंट खेला करते थे।  इस दौरान टी नटराजन के दोस्त जयप्रकाश ने उन्हें टेनिस बॉल की जगह प्रोफ़ेस्सिनल क्रिकेट खेलने की सलाह दी।  

कुछ सालो बात टी नटराजन अपने परिवार से साथ चेन्नई आकर शिफ्ट हो गए।  इस दौरान टी नटराजन  के पास अपना खर्चा उठाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे।  उस वक्त उन्होंने BSNL की फोर्थ डिवीज़न टीम से खेलने का मौका मिलने लगा। धीरे धीरे उन्होंने अपने खेल से काफी नाम कमा लिया।  जिसके चलते उन्हें इंडिया सीमेंट्स की टीम से खेलने का मौका मिला।  इस दौरान टी नटराजन ने कई क्लब्स की तरफ से खेलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते टी नटराजन घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन गए।  

टी नटराजन का घरेलू क्रिकेट करियर (T Natarajan’s Domestic Cricket Career): 

टी नटराजन के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो टी नटराजन ने 2014 -15 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की। 5 जनवरी को 2015 को टी नटराजन ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला। रणजी क्रिकेट में टी नटराजन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2016 -17 में टी नटराजन को इंटर स्टेट टी20 टूनामेंट में खेलने का मौका मिला।  2018 -19 में टी नटराजन को विजय हज़ारे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। अपने लिस्ट ए डेब्यू में टी नटराजन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते टी नटराजन  को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।      

टी नटराजन का आईपीएल करियर (T Natarajan’s IPL Career):

T Natarajan’s IPL Career

टी नटराजन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2017 आईपीएल में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था। पंजाब की तरफ से खेलते हुए टी नटराजन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।  लेकिन जैसा की पंजाब की टीम हमेशा करती है उन्होंने टी नटराजन ने एक साल बाद ही रिलीज कर दिया ।  पंजाब से रिलीज होने के  बाद 2018 में SRH की टीम ने उन्हें 40 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल कर लिया। 2021 में SRH की टीम ने नटराजन को रिलीज कर दिया।  SRH के लिए टी नटराजन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2022 मेगा ऑक्शन के दौरान SRH की टीम ने टी नटराजन को 4cr खर्च कर के एक बार फिर अपने खेमे में शामिल किया। आईपीएल 2022 और 2023 में टी नटराजन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपनी गेंदबाज़ी से टी नटराजन ने हर किसी का दिल जीता।  2024 आईपीएल में भी टी नटराजन अब हमे SRH की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

टी नटराजन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (T Natarajan’s  International Cricket Career):

T Natarajan’s International Cricket Career

टी नटराजन टेस्ट करियर –

टी नटराजन के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2021 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। उस टेस्ट मैच में टी नटराजन ने काफी किफायती गेंदबाज़ी करके हर किसी का दिल जीता था।  इस मैच में उन्हें 3 विकेट भी प्राप्त हुए। हालांकि अपनी चोट के चलते उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सका। 

ODI करियर –

टी नटराजन के ODI करियर की बात की जाए तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ 2020 में ODI डेब्यू करने का मौका मिला इस मैच में भारत की जीत में टी नटराजन ने अहम् भूमिका निभाई। वही 2021 में टी नटराजन को अपना आखिरी ODI मैच खेलने का मौका मिला।  अपनी चोट के चलते टी नटराजन ज्यादातर टीम से बाहर ही नज़र आए।  

टी20i करियर –

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते टी नटराजन को टी20i में खेलने का मौका मिला।  टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20i मुकाबला खेला।  इस मैच में टी नटराजन को 3 विकेट प्राप्त हुए।  अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए।  2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी नटराजन ने अपना आखिरी टी20i मुकाबला खेला।  2021 के बाद अब तक वह भारतीय टी20i टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके है।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

Cricket

IPL

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

टी नटराजन की शादी (T Natarajan’s Marraige):

T Natarajan with his Wife

टी नटराजन की शादी की बात की जाए तो 2018 में टी नटराजन ने अपनी स्कूल की दोस्त पवित्रा के साथ शादी की। टी नटराजन और पवित्रा कई सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । टी नटराजन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।  

टी नटराजन की नेटवर्थ (T Natarajan’s Net Worth):

टी नटराजन ने अपने शुरुआती वक्त में काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर टी नटराजन काफी पैसा कमा चुके है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टी नटराजन की टोटल  नेटवर्थ 15cr के आस – पास है।  टी नटराजन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए काफी मोटी फीस चार्ज करते है।  

टी नटराजन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About T Natarajan’s):

  • टी नटराजन अपने स्कूल के दिनों में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे।  
  • अपने रणजी डेब्यू के बाद टी नटराजन को अपने बॉलिंग एक्शन के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 
  • क्रिकेट के अलावा टी नटराजन को मूवीज देखना काफी ज्यादा पसंद है।      
  • टी नटराजन के करियर में बड़ा पल तब आया जब वह BSNL की फोर्थ डिवीज़न की टीम से खेला करते थे।  
  • टी नटराजन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की टीम से की थी।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.