रविवार, 9 जून को हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। टॉस हार चुकी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को मात्र 120 रनों का लक्ष्य दिया। जो पाकिस्तान के लिए हांसिल करना बहुत बड़ी बात नहीं थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की बदौलत ये असंभव जीत भारत के पाले आ गिरी।
हर बार की तरह इस मैच के हीरों विराट और रोहित नहीं थे, इस मैच में ना सिर्फ भारत को मैच जिताने वाले हिरोज बदले, बल्कि भारत ने टी-20 इंटरनेशल में इतना छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी बना लिया।
बल्लेबाजी में छाया ऋषभ पंत का नाम
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विराट (4) तो रोहित (13) शुरुआती ओवर में ही आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों की आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें गिरने लगी, लो स्कोरिंग पिच होने की वजह से लगने लगा की भारत पाकिस्तान को 100 रनों का लक्ष्य भी नहीं दे पाएगा। लेकिन फिर मैदान की कमान ऋषभ पंत ने संभाली। पंत ने 31 गेंदो में 42 रन बनाए। और पंत की 42 रन की पारी की बदौलत ही इंडिया 119 तक पहुंची। इस मैच में पाकिस्तान को 120 रनों का लक्ष्य देने में सबसे ज्यादा भूमिका पंत की ही रही।
गेंदबाजी की बदौलत जीता भारत
रविवार के मैच में भारत को जिताने में सबसे ज्यादा योगदान भारत के बल्लेबाजों का ही रहा। फास्ट बॉलर बुमराह ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट (मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद ) लिए। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 2 ( शादाब खान, फखर जमान), अक्षर पटेल ने 1 तो अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह इस मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।
ट्वीटर(X) पर लगा बधाइयों का तांता, पाकिस्तान के लिए मजे
सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहा है। जितना अच्छे से यह मैच स्टेडियम में खेला जाता है, उतना ही सोशल मीडिया पर इसका हंगामा देखने को मिलता है। अब जब से भारत ने पाकिस्तान को हराया है, सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयों का तांता सा लग गया है। हर कोई भारत, पंत और बुमराह बधाई दे रहा है, साथ ही साथ पाकिस्तान को ट्रोल भी कर रहा है। कुछ मजेदार ट्वीट हम आपकों इस आर्टिकल में भी दिखा रहे हैं।
इरफान पठान ने भारत की जीत पर लिखा है – जितने भी पडोसी बकवास कर रहे थे अब बताना संडे कैसा रहा?
Jitne bhi padosi Bakwas Kar rahe the ab Batana SUNDAY kesa Raha??
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 9, 2024
युसुफ पठान ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए भारत को बधाई दी।
Congratulations Team India for an excellent and disciplined bowling performance led by @Jaspritbumrah93! Defending 119 was a fantastic job. Well played! 🇮🇳 #IndvsPak #ICCT20WorldCup
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) June 9, 2024
विजेंद्र सहवाग ने भी बुमराह की तारीफ में लिखा – हार से जीताने वाले को बुमराह कहते हैं
Haar se Jitane waale ko Bumrah kehte hain
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 9, 2024
What a fabulous spell and a very special win in New York. pic.twitter.com/Ub57RpWPba
India wins a thrilling low-scoring contest against Pakistan!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 9, 2024
Rohit’s @ImRo45 strategic masterclass shines through! As his clever use of bowlers was the game-changer.
Pakistan's batting struggled to counter India's precise attack. Well-deserved win for Team India!
Well…
Player of the Match: Jasprit Bumrah 💙#cricket #INDvPAK #T20WorldCup #JaspritBumrah #CricketTwitter pic.twitter.com/1oqdQRi8j7
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) June 9, 2024
India win the game in New York by six runs.#INDvPAK | #T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/rEddMmEyWL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 9, 2024
#INDvsPAK in 2022#INDvsPAK in 2024
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) June 9, 2024
Some things never change. The domination doesn't change. It's not over until it's over. This is the 💙🇮🇳 blood. GOATed finish to the last two T20 WC games between #INDvsPAK and it's 🇮🇳 that has got the two big daddy wins. pic.twitter.com/j8VSGsxe68