ICC Champions Trophy 2025 Schedule : टी20 विश्वकप में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद अब अगले मुकाबले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिकेट फैंस अब इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। लेकिन ये मुकाबला टी20 विश्वकप के अगले मैचों में नहीं, बल्कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी में होगा। 

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। अब जिस हिसाब से पाकिस्तान लगातार हार रही है, उससे लग तो नहीं रहा है, कि वो सुपर 8 में अपनी जगह बना पाएगी, ऐसे में आगे के मैचों में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन साल 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तैयारियां अभी से जरुर शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो साल 2025 में होने वाली  ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। जिसका पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। 

पाकिस्तान के इन स्टेडियम्स में होगा 8 टीमों का आमना-समना 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बहुत बड़ा इवेंट है, ऐसे में इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान को अपने बेस्ट स्टेडियम्स को चुनना होगा। अब पाकिस्तान में लाहौर, कराची, रावलपिंडी, मुल्तान में ऐसे स्टेडिम्स हैं, जहां पर इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं। 

ऐसे में PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने इस इवेंट के लिए लाहौर कराची और रावलपिंडी के स्टेडिम्स को फाइनल किया है। इन तीनों स्टेडियम में ही चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच खेले जाएंगे।  

लाहौर में फिर पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत 

क्रिकबज के अनुसार, पाकिस्तान 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। ये लीग 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में भारत पाकिस्तान का मैच सबसे लास्ट में होगा, जो कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो सकता है। इतना ही नहीं भारत की टीम की सुरक्षा को देखते हुए माना जा रहा है कि पाकिस्तान में भारत के जितने भी मैच होंगे, वो लाहौर में ही हो सकते हैं। 

भारत के पाकिस्तान दौरे पर लटकी संशय की तलवार 

ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी भारत करेगा ये तो तय है, लेकिन भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं ये अभी तक तय नहीं हुआ है। BCCI ने साफ कह दिया है, कि इस बात का फैसला भारत सरकार करेगी।  

खबरों की मानें तो भारत अगर पाकिस्तान जानें से मना कर सकता है तो इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल से भी करवाया जा सकता है, जिसमें भारत के मैच पाकिस्तान में ना होकर कहीं और होंगे। पिछले साल एशिया कप में भी यही फॉर्मूला अपनाया गया था, जिसमें भारत के सारे मैच UAE में खेले गए थे। 

भारत ने आखिरी बार 2006 में किया था पाकिस्तान का दौरा 

सभी को पता है कि भारत पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ता हमेशा से ही तनाव भरा रहा है। अब ICC के अलग-अलग इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होता रहता है, लेकिन क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का दौरा करना अब भारत के लिए बरसों पुरानी बात हो गई है। भारत ने लास्ट 2006 में क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद आज तक भारत पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए नहीं गया है।  ऐसे में अब इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत कर रहा है। लेकिन भारत इसमें खेलेगा या नहीं ये तो भारत सरकार और BCCI ही तय करेगा। 

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index