भारत-पाकिस्तान का मैच दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस के लिए किसी जंग से कम नहीं है। जीतने वाला देश हमेशा अपनी जीत को सैलिब्रेट करता है, लेकिन जो टीम हारती है उसके फैंस का दुख हमेशा सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाता है।
अब 9 जून को हुए IND vs PAK के मुकाबले में भारत 6 रनों से जीत गया। पाकिस्तान को हमेशा की तरह हार ही हाथ लगी। इस बीच पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन का वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वो दावा कर रहा है कि उसने भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया।
भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बेचा ट्रैक्टर
भारत की जीत के बाद न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी स्टेडियम के बाहर ही भारतीय फैंस अपनी जीत को इंजॉय करने रहे थे। इस बीच एक ऐसा शख्स भी था जो पाकिस्तान के हारने से कुछ ज्यादा ही मायूस था, इस व्यक्ति ने अपने देश के क्रिकेटर्स को जीतता हुआ देखने के लिए अपना ट्रैक्टर तक बेच दिया था, लेकिन फिर भी वो इस मूमेंट को जी नहीं पाया।
ANI से बात करते हुए इस व्यक्ति ने कहा कि- भारत पाकिस्तान के मुकाबले की टिकट ( 3000 अमेरिकी डॉलर) को खरीदने के लिए मैने अपना ट्रैक्टर बैच दिया। भारत का स्कोर देखकर हमें लगा नहीं था कि हम हार जाएंगे। लक्ष्य सिर्फ 120 रनों का था, ये हमारे लिए आसान जीत थी, मैच हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद हम लोग निराश हो गए। यही निशारा हमारी हार का कारण बनी। हालांकि पाकिस्तान की हार के बावजूद उस व्यक्ति ने भारतीय फैंस को इंडिया के जीतने की बधाई दी।
बुमराह की गेंदबाजी ने भारत को दिलाई जीत
रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 6 रनों से जीत हांसिल की। यह जीत भारत के सभी खिलाड़ियों की थी, लेकिन इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय जसप्रीत बुमराह को जाता है। क्योंकि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के रुप में उन्होंने पाकिस्तान के 3 मोस्ट इंपोर्टेंट विकेट लिए। अगर पाकिस्तान ने ये विकेट सही समय पर नहीं खोए होते, तो हो सकता था कि मैच का परिणाम कुछ और होता। ऐसे में कल के मैच के हीरों तो बुमराह ही बने।