Prabhsimran Singh Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में युवाओ की कोई कमी नहीं है। हर साल आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। आज के वक्त में कई शानदार खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में खेला करते है। उन्ही में से एक है प्रभसिमरन सिंह। घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल में जब से खेलने का मौका मिला तब से उनके करियर में काफी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।इस लेख में हम प्रभसिमरन सिंह की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Prabhsimran Singh Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Prabhsimran Singh Biography in Hindi : और पारिवारिक जानकारी:

प्रभसिमरन सिंह का जन्म और परिवार (Prabhsimran Singh Birth and Family):

Prabhsimran Singh Family

प्रभसिमरन सिंह का जन्म 10 अगस्त 2000 में पटियाला,पंजाब में हुआ। प्रभसिमरन को अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। अपने स्कूल के दिनों में प्रभसिमरन काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे जिसके चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में रहा करते थे। 

प्रभसिमरन सिंह का लुक (Prabhsimran Singh’s Looks):

Prabhsimran Singh Look's

प्रभसिमरन सिंह की शिक्षा (Prabhsimran Singh Education):

प्रभसिमरण सिंह की एजुकेशन की बात की जाए तो प्रभसिमरण की शुरुआती शिक्षा पटियाला,पंजाब से ही हुई। अपने स्कूल से दिनों में प्रभसिमरण काफी क्रिकेट खेला करते थे और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे। आपको बता दे प्रभसिमरण की स्कूली शिक्षा को लेकर फिलहाल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

प्रभसिमरन सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर (Prabhsimran Singh Domestic Cricket Career):

Prabhsimran Singh Domestic Career

प्रभसिमरण सिंह के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत स्कूल क्रिकेट से की इस दौरान प्रभसिमरण सिंह कई टूनामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते थे। कई लोकल टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 7 दिसंबर 2018 को प्रभसिमरण को लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते प्रभसिमरण को जल्द ही आईपीएल में खेलने का मिल गया।  

2019 में प्रभसिमरण घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हुए कई शानदार पारिया खेली। अपनी पारियो के चलते प्रभसिमरण काफी चर्चा में आ गए। इस दौरान प्रभसिमरण को कई टी20 टूनामेंट में खेलने का मौका मिला जिसमे उनके करियर को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया। प्रभसिमरण ने काफी कम में खूब नाम कमा लिया है और अभी भी वह घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है।  

प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल करियर (Prabhsimran Singh IPL Career): 

Prabhsimran Singh IPL Career

प्रभसिमरण के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2019 में SRH की टीम के खिलाफ प्रभसिमरण ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उस दौरान उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन पंजाब की टीम ने प्रभसिमरण पर अपना भरोसा कायम रखा और उन्होंने अपनी टीम के जोड़े रखा। 2019 से 2022 तक प्रभसिमरण को केवल 6 मैच ही खेलने का मौका मिला था।  इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।  

लेकिन 2023 प्रभसिमरण के करियर में एक बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया। इस साल प्रभसिमरण ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता। आईपीएल के इस सीरीज में उन्हें पुरे 14 मैचों में खेलने का मौका मिला जिनमे उन्होंने 358 रन बनाये वही इस दौरान प्रभसिमरण ने एक शतक भी जड़ा। अब देखना होगा की 2024 आईपीएल में प्रभसिमरण किस तरह का प्रदर्शन करते है और क्या वह पंजाब की टीम को अपना आईपीएल ख़िताब जीता पाते है या फिर नहीं।  

Batting Career Summary

प्रभसिमरन सिंह की गर्लफ्रेंड (Prabhsimran Singh Girlfriend):

प्रभसिमरण सिंह की लव लाइफ की बात की जाए तो प्रभसिमरण सिंह का नाम ऐसे तो कई खूबसूरत हसीनाओ से साथ जुड़ा है लेकिन हम आपको बता दे प्रभसिमरण सिंह फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है। 

प्रभसिमरन सिंह की नेटवर्थ (Prabhsimran Singh Net Worth):

प्रभसिमरण ने अपने करियर की शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना किया है।  लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर प्रभसिमरण काफी पैसा और नाम कमा चुके है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रभसिमरण की टोटल नेटवर्थ लगभग 13cr के आस-पास है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलकर प्रभसिमरण काफी मोटी कमाई करते है।  वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी प्रभसिमरण के साथ जुड़ा हुआ है जिसके चलते उनकी काफी अच्छी कमाई होती है।  

प्रभसिमरन सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Prabhsimran Singh):

  • प्रभसिमरण सिंह पटियाला पंजाब के रहने वाले है।  
  • युवराज सिंह के प्रभसिमरण सिंह ने काफी कुछ सीखा है जिसको लेकर प्रभसिमरण खुद भी कई बार बात कर चुके है। 
  • प्रभसिमरण सिंह के पसंदीदा खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग है।  
  • प्रभसिमरण सिंह के आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में पंजाब की टीम के साथ हुई।  
  • 2019 से लेकर 2022 तक प्रभसिमरण सिंह  को आईपीएल में सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला था। 
  • प्रभसिमरण सिंह भारत के उन अन कैप खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index