Tanmay Agarwal Biography In Hindi : भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। भारतीय क्रिकेट की बात की जाए तो भारतीय घरेलू क्रिकेट में हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हो जाता है। वही भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सबसे अच्छा मध्यान रणजी क्रिकेट है।  जो भी खिलाड़ी रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करता है वो खिलाड़ी चयनकर्ताओं की नज़रो में आ जाता है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी से रूबरू करवाने वाले है जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है और कई शानदार रिकार्ड्स को भी अपने नाम किया है। इस लेख में हम तन्मय अग्रवाल की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Tanmay Agarwal Biography In Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस उभरते क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Tanmay Agarwal Biography In Hindi : और पारिवारिक जानकारी:

तन्मय अग्रवाल का जन्म और परिवार (Tanmay Agarwal’s Birth and Family):

Tanmay Agarwal Family

तन्मय अग्रवाल का जन्म 3 मई 1995 को तेलंगाना, हैदराबाद के एक हिन्दू मारवाड़ी परिवार में हुआ था।  तन्मय अग्रवाल के पिता का नाम धर्मचंद अग्रवाल है।  तन्मय के परिवार ने हमेशा से उनको स्पोर्ट किया है। तन्मय एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है और तन्मय ने कभी अपने सपनो को मरने नहीं दिया।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

तन्मय अग्रवाल का लुक (Tanmay Agarwal’s Looks):

Tanmay Agarwal Look

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

तन्मय अग्रवाल की शिक्षा (Tanmay Agarwal Education):

तन्मय अग्रवाल की एजुकेशन की बात की जाए तो तन्मय ने हैदराबाद के ऑल सेंट्स हाई स्कूल से अपनी प्राम्भिक शिक्षा प्राप्त की है। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद तन्मय ने सेंट मैरी कॉलेज यूसुफ़गुड़ा, हैदराबाद में दाखिला लिया। इस कॉलेज से तन्मय ने ग्रेजुएशन पूरी की और इस दौरान उन्होंने अपने खेल पर भी ध्यान दिया और लगातार क्रिकेट खेलते रहे।  

तन्मय अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट करियर (Tanmay Agarwal Domestic Cricket Career):

Tanmay Agarwal Domestic Cricket

तन्मय अग्रवाल के घरेलू क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो तन्मय ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 11 नवंबर 2014 को लिस्ट ए क्रिकेट खेलने का मौका मिला था।  इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था । तन्मय के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 53 लिस्ट ए मैच खेले है जिसमे उन्हीने 48.39 के शानदार औसत से 2323 रन बनाए। वही जिस तरफ से तन्मय लिस्ट ए क्रिकेट में बल्लेबाजी करते है वो देखकर सभी ने उनका दिल जीता।  

तन्मय के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो 14 December 2014 को उन्हें अपना पहला रणजी क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। तन्मय ने 57 क्लास फिस्ट मैच खेले है इस दौरान उनका औसत 40 के आस-पास है। वही हाल ही में तन्मय ने 147 गेंद पर 300 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सभी हैरान कर दिया है। तन्मय की इस शानदार पारी ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। अपनी इसी पारी के चलते तन्मय काफी ज्यादा खबरों में आ गए है और चयनकर्ताओं की नज़र भी उनपर बनी हुई है। अब देखना होगा की आने वाले मुकाबलों में तन्मय किस तरह का प्रदर्शन करते है और भारतीय टीम में वह अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाते है या फिर नही।  

तन्मय अग्रवाल के टी20 करियर की बात की जाए तो 25 March 2015 को तन्मय को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान भी तन्मय ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता।  तन्मय ने अब तक 66 t20 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 1818 रन बनाए है। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। आपको बता दे तन्मय हैदराबाद की टीम के लिए अंडर-14, अंडर 16, अंडर 19, अंडर 22 और अंडर 25 का हिस्सा रहे चुके है और हैदराबाद की टीम के लिए कई अहम् पारिया खेल चुके है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

तन्मय अग्रवाल का आईपीएल करियर (Tanmay Agarwal IPL Career): 

तन्मय अग्रवाल का आईपीएल करियर

तन्मय अग्रवाल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2017 में हैदराबाद की टीम ने 10 लाख में तन्मय अग्रवाल को अपने खमे में शामिल किया वही 2018 में एक बार तन्मय अग्रवाल को SRH की टीम ने 20 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि 2024 आईपीएल ऑक्शन के दौरान Tanmay Agarwal अनसोल्ड रहे।

Tanmay Agarwal Career Stats

Batting & Fielding

Bowling

तन्मय अग्रवाल की लव लाइफ (Tanmay Agarwal Love Life):

Tanmay Agarwal Wife - Nitisha Agarwal

तन्मय अग्रवाल की लव लाइफ की बात की जाए तो तन्मय ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नितिशा अग्रवाल से शादी की।  तन्मय और नितिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहे है।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

तन्मय अग्रवाल नेटवर्थ (Tanmay Agarwal net worth )

तन्मय अग्रवाल एक बहुत साधारण परिवार से आते है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर तन्मय अग्रवाल काफी पैसा काम चुके है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तन्मय अग्रवाल टोटल नेटवर्थ लगभग 2cr रुपयों के आस-पास है। तन्मय अग्रवाल लगातार आईपीएल नहीं खेलते ही लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलकर तन्मय ठीक -ठाक कमाई करने में कामयाब हो जाते है।  आने वाले कुछ सालो में तन्मय अग्रवाल की कमाई में आपको भरी उछाल देखने को मिलने वाला है।  

तन्मय अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Tanmay Agarwal):

  • तन्मय अग्रवाल अपने धर्म को काफी फॉलो करना पसंद करते है।  
  • तन्मय आईपीएल में SRH की टीम का हिस्सा रह चुके है।  
  • 2017 आईपीएल में SRH की टीम ने तन्मय अग्रवाल को 10 रूपये में अपने खेमे में शामिल किया था।
  • हाल ही में तन्मय ने 366 रनो की शानदार पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index