सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तालक की खबरें फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन रही हैं। नताशा लंबे समय से हार्दिक के साथ नजर नहीं आई हैं, और हार्दिक के वर्ल्डकप जीतने पर भी नताशा ने ना तो कोई रिएक्शन दिया है, और ना ही कोई बधाई पोस्ट लिखा है। इसके अलावा घर वापसी पर भी हार्दिक ने अपने बेटे के साथ ही पोस्ट शेयर किया। जिससे कहीं ना कहीं लग रहा है कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सच में तलाक हो गया है।
हार्दिक के साथ नजर नहीं आई नताशा
मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के बाद सभी क्रिकेटर्स के घरवालों उनका स्वागत किया। हार्दिक पांड्या का स्वागत भी किया गया लेकिन इन सब के बीच नताशा कहीं भी नजर नहीं आई। हार्दिक ने घर आकर अपने बेटे अगस्त्या को मेडल पहनाया, उसकी तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया- मेरे नंबर 1, मैं जो भी करता हूं, तुम्हारें लिए ही करता हूं। हार्दिक की इन तस्वीरों पर तमाम फैंस ने नताशा को लेकर कमेंट किए। लोग पूछ रहे हैं कि – क्या सच में दोनों का तलाक हो गया है।
इस बीच हार्दिक का एक और वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिससे लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। ये वीडियों राधिका मर्चेंट और बिजनेस मैन अनंत अंबानी की संगीत सैरेमनी का है, जिसमें हार्दिक अपने परिवार के साथ पहुंचें। हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा नज़र आईं। ईशान किशन भी उनके साथ इस फंक्शन में दिखे, हालांकि इस दौरान हार्दिक की वाइफ नताशा नज़र नहीं आईं।
Hardik Pandya, Krunal Pandya, and Ishan Kishan made an appearance at Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Sangeet ceremony'#AmbaniPreWedding #TeamIndia #MumbaiIndians #ambanis pic.twitter.com/Ys6hJdvghY
— Fantasy Khiladi (@_fantasykhiladi) July 6, 2024
हार्दिक-नताशा के तलाक की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है
आपकों बता दें कि IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेकोविक के बीच तलाक की खबरें बहुत ज्यादा चर्चा में रही थी। कुछ बड़े चैनल्स ने तो दोनों के बीच तलाक को कन्फर्म करते हुए ये तक कह दिया था कि नताशा ने तलाक के एवज में हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी मांगी है।
फिर बीच में ये खबरें बंद हो गई और चर्चा होने लगी की हार्दिक की इमेज क्लियर करने और सहानुभूती पाने के लिए हार्दिक की PR टीम ने ये खबरें फैलाई थी। दोनों की बीच कोई भी तलाक नहीं होगा। वहीं हार्दिक और नताशा दोनों ने अभी तक अपने तलाक को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।