सचिन दास ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे U19 World Cup में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन सभी को अपना फैन बना लिया है । सचिन दास ने इंडियन अंडर -19 टीम ने मंगलवार को हुए दक्षिण अफ्रीका बनाम इंडिया सेमीफइनल मैच में 95 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बना कप्तान उदय सहारन के साथ रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी की और जीत हासिल की। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद लोगो ने सचिन दास की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है।
आज इस आर्टिकल में सचिन दास के क्रिकेट सफर और उनकी जीवन के सभी पहलुओं के बारे में बताएँगे तो सचिन दास कौन है? कहाँ से है और उनका करियर कहाँ से शुरू हुआ। जानने के लिए आगे पढ़े। अब जानिए सचिन दास की अद्वितीय कहानी और उनके खेल के जादू को! उनके क्रिकेट सफर और जीवन के रोमांचक पहलू यहाँ पढ़ें Sachin Dhas Biography in Hindi : जानिए कौन हैं सचिन दास? ‘तेंदुलकर’ से जुड़ा खास कनेक्शन, अंडर 19 टीम का चमकता सितारा
Sachin Dhas Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:
इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी
सचिन दास जन्म और फैमिली (Sachin Dhas Birth and Family):
सचिन दास भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बल्लेबाज है। हाल ही में हुए U19 वर्ल्ड कप भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सेमीफइनल मैच में भारत को जीत दिलाने में सचिन दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। और इसी के चलते वो सुर्खिये में बने हुए है। Sachin Dhas का जन्म 3 फरवरी 2005 को महाराष्ट्र के छोटे से जिले बीड (Beed) में हुआ था। सचिन दास के पिता का नाम संजय दास है वे अपने बेटे को शुरू से ही क्रिकेटर बनाना चाहते थे इसलिए अपने बेटे का नाम भी सचिन तेंदुलकर से इंस्पायर्ड होकर सचिन रखा। Sachin Dhas की माँ का नाम सुरेखा दास है जो महाराष्ट्र पुलिस में सहायक पुलिस निरीक्षक हैं और उनकी एक बहन है जिसका नाम प्रतीक्षा दास है।
सचिन दास का लुक (Sachin Dhas looks):
Height (approx.) | 5-9”(In Feet) |
Weight (approx.) | 65kg |
Body Measurements | Chest: 40 inches Waist: 30 inches Biceps: 13 inches |
Hair Colour | Black |
Eye Colour | Black |
Teams played for | India Under-19, India B Under-19, India C Under-19, Maharashtra U-19, India D Under-19, Kolhapur Tuskers |
सचिन दास का घरेलू क्रिकेट करियर (Sachin Dhas Domestic Career):
Sachin Dhas के पिता संजय दास को क्रिकेट के प्रति शौक था उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में खूब क्रिकेट खेला था पर क्रिकेट को वे प्रोफेशन नहीं बना पाए। इसी के चलते वे अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे और अपने बेटे का नाम सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर सचिन दास रखा। सचिन दास को अपने पिता के द्वारा क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने से सचिन का ध्यान क्रिकेट की तरफ ज्यादा हो गया पर उनकी माँ ये नहीं चाहती थी हालांकि बाद में सचिन को राज्य स्तर पर खेलता हुआ देख और उसकी क्रिकेट में रूचि को देख उन्होंने अपना मन बदल लिया। सचिन दास राज्य स्तर पर महाराष्ट्र अंडर-19 टीम के लिए खेलते हैं, वह एक स्थानीय क्लब कोल्हापुर टस्कर के लिए भी खेलते हैं।
हाल ही में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में सचिन दास बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी में नेपाल के खिलाफ 101 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेलते हुए तीन छक्को और 11 चौको की मदद से शतक लगाया था। और हाल ही में हुए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी दबाव की स्थिति में भी 96 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए भारत को फाइनल में भी पहुंचाया।
इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी
सचिन दास नेटवर्थ (Sachin Dhas Net-worth) :
Net worth | Between Rs 1 to Rs 2 Lakh |
Total BCCI Income | Rs 1.3 Lakhs |
MPL Auction Price | Rs 1.5 Lakhs |
Brand Endorsement Earnings | Nil |
Source of Income | Cricketer |
सचिन दास के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sachin Dhas):
Sachin Dhas का तेंदुलकर से सम्बन्ध है?
सचिन दास का तेंदुलकर से कोई भी पर्सनली रिश्ता नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से उनके पिता एक क्रिकेट प्रेमी थे और सुनील गावस्कर के बाद सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर थे, जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे का नाम महान क्रिकेटर तेंदुलकर के नाम पर रखा।