भारत के सुपरस्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। वर्ल्डकप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अब हर कोई शामी के साथ इंटरव्यू करना चाहता है और क्रिकेट को लेकर उनका व्यू जानना चाहता है। वही वर्ल्डकप के बाद शामी का भी आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ गया है। शामी भी अब खुलकर अपनी क्रिकेट से जुड़ी चीज़ो को खुलकर मीडिया और लोगो के साथ साझा करते है।
इसी कड़ी में अब एक बार फिर शामी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए है। जैसे की आप सभी तो पता है इस साल जून के महीने में टी20i वर्ल्डकप खेला जाना है। वही वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्डकप को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गयी है। अब सभी के सामने यही सवाल है की इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम से किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा ?
Should team India pick Mohammed Shami for the #T20WorldCup24 ? 🔥#MohammedShami #Cricket #India #IPL2024 #Sportskeeda pic.twitter.com/VgZdr3XZHO
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 17, 2024
इसी सवाल का जवाब देते हुए शामी ने कहा जो खिलाड़ी आईपीएल में अपनी क्षमता से अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसका चयन होना चाहिए वही टीम के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा अगर में अच्छा प्रदर्शन करता हूँ तो मेरा सलेक्शन होना चाहिए, नहीं तो नहीं होना चाहिए। शामी के इस जवाब को सुनकर हर कोई काफी हैरान हो गया है ।
आपको बता दे वर्ल्डकप के बाद शामी अपनी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है। अब देखना होगा आईपीएल में शामी का प्रदर्शन कैसा रहता है। आपको बता दे फ़रवरी के अंत तक आईपीएल की तारीखों को लेकर घोषणा की जा सकती है और जल्द ही इस को लेकर अपडेट सामने आ सकता है। आप शामी के इस जवाब को लेकर क्या सोचते है निचे कमेंट करके जरूर बताए।