दोस्तों IPL के सत्रहवें संस्करण को शुरू होने में अब मात्रा 4 दिन ही रह गए हैं। अब तक भले ही IPL के पहले चरण के ही मैचों का शेड्यूल जारी किया गया हो लेकिन फिर भी क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह में कोई कमी नहीं हैं। तो आइये IPL शुरू होने से पहले हम भी बात करते हैं हैदराबाद के राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम की, जिसे उप्पल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता हैं। इस स्टेडियम पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का मालिकाना हक़ हैं और IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद का होम ग्राउंड हैं। इस साल IPL में आंठवा मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबले में कौन बाजी मारेगा इसका तो पता नहीं लेकिन आज हम चर्चा करेंगे इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की, तो आइये शुरू करते हैं…

Rajiv Gandhi Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंगपिच:

अब तक इस मैदान पर ज्यादा मैच ना खेले जाने की वजह से इस पिच का सही अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता हैं, लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से चुनौती देती हैं। फिर भी काफी हद तक इसे गेंदबाजों को सहायता देने वाली पिच के रूप में देखा जा सकता हैं। पिच घासदार और सपाट है लेकिन चेन्नई या कोलकाता के मैदानों की तरह धीमी नहीं है जिससे गेंदबाज खासकर स्पिनर्स पिच का फायदा उठाते दिखाई देते हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ ही तेज गेंदबाज भी विकेट चटकते दिखाई देते हैं। बल्लेबाजों के लिहाज से यह पिच ज्यादा संतोषजनक नहीं है हालांकि विकेट के साथ सधकर खेलने वाले और लय बनाने वाले बल्लेबाज अक्सर बड़े स्कोर बनाते दिखाई देते हैं।  

Eden Gardens Pitch Report - IPL 2024

SRH vs PBKS IPL 2024 Weather Report

Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Weather Report
weather clear32-33°C CloudyWeather Precipitation32-33% Precipitation

Rajiv Gandhi Stadium IPL Records and Stats:

IPL में अब तक इस मैदान पर कुल मिलकर 76 मैच खेले गए हैं जिसमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मात्रा 34 में जीत हाथ आई तो वहीँ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वालीं टीम 42 बार जीतने में सफल रही हैं। इसका साफ़ मतलब यह हैं कि टॉस जीतकर चेस करने का निर्णय इस मैदान पर सही माना जाएगा। टीम में स्पिनर्स रखकर कोई भी टीम मुकाबले में जीत की सम्भावना को बढ़ा सकती हैं। आइये एक नजर डालते हैं मैदान से जुड़े कुछ अन्य रोचक रिकार्ड्स पर-

  • किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर:SRH (277/3) vs MI, 2024
  • किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर:DD (80/10)vs SRH, 2013
  • किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अधिकतम रन (Overall):डेविड वार्नर (1623 रन)
  • किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए अधिकतम विकेट (Overall):भुवनेश्वर कुमार (42 विकेट)
  • किसी बल्लेबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर:डेविड वार्नर -129 (59) vs KKR, 2017
  • किसी गेंदबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:अल्ज़ारी जोसेफ-6/12vs SRH, 2019

Rajiv Gandhi Stadium Seating Capacity:

पहले इस स्टेडियम को विशाखा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन 2005 में आंध्रप्रदेश के तत्कालीन सीएम वाय इस राजशेखर रेड्डी ने इस स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के नाम पर कर दिया गया। यह 15 एकड़ में फैला है और इसमें 39,200 दर्शकों के बैठने की क्षमता हैं। कई बार विशाखा इंडस्ट्रीज को इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी दी गई और आज यह स्टेडियम भारत ने शानदार स्टेडियम में से एक हैं।

स्टेडियमराजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
लोकेशनहैदराबाद, तेलंगाना
पिचसीधी सपाट और घासदार
दर्शक क्षमता39,200

Frequently Asked Questions –

Q. क्या यह पिच गेंदबाजों की पिच हैं?

यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को चुनौतियाँ देती हैं फिर भी स्पिनर्स इस मैदान पर अँगुलियों का शानदार प्रयोग करते हुए नजर आते हैं।

Q. IPL मैचों में इस मैदान पर टॉस का क्या रोल रहेगा?

आंकड़ों से स्पष्ट है किटॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं।

Q.इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?

इस मैदान पर अधिकतम 55,000 तो वहीं औसतन 39,200 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index