IPL के 17वें सीजन में अब तक घरेलू टीमों का पलड़ा भारी रहा हैं। अभी तक खेले गए 9 मैचों में से सभी 9 मैच घरेलू मैदानों पर मेजबानी करने वाली टीमों ने बाजी मारी है। हालाँकि चुनावों के कारण अभी तक IPL के पहले चरण का ही शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही IPL के 17वें सीजन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। नए शेड्यूल में तीन नए वेन्यू के तौर पर गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम, धर्मशाला के HPCA स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को जोड़ा गया हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम बात करेगें उस स्टैडियम की, जो IPL के दुसरे चरण के दौरान राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड के तौर पर रॉयल्स के बचे हुए मैचों की मेजबानी करेगा। जी हां आज हम बात करेंगे गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम की। अभी तक राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर ही खेलती नजर आ रही थी लेकिन अपने होम लेग के शेष 2 मैच राजस्थान इस स्टेडियम में खेलेगी। तो आइए देखते है स्टेडियम की पिच रिपोर्ट…
Barsapara Cricket Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंग पिच:
Barsapara Cricket Stadium की पिच एक ऐसी पिच हैं जो गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को ही समान रूप से सहायता करती हैं। लेकिन काफी हद तक इस स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जा सकता हैं। वैसे तो इस पिच को काफ़ी धीमा माना जाता हैं लेकिन इसी पिच पर खेला गया अंतिम T20 मैच हाई स्कोरिंग था। इसके अलावा पर अतिरिकत उछाल भी कई बार बल्लेबाजों के पक्ष में मैच कर देता है। वहीं बल्लेबाजों के अलावा भी यह पिच गेंदबाजों को भी काफी सहयोग करती हैं। पेसर्स और स्पिनर्स पिच पर घुमाव का सहारा लेकर विकेट झटकते दिखाई देते हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ साथ गेंदबाज पिच को समझकर आगे सफ़लता हासिल करते दिखाई देते हैं।
RR vs KKR IPL 2024 Weather Report
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Weather Report | |
29-32°C Cloudy | 19-34% Precipitation |
Barsapara Cricket Stadium IPL Records & Stats –
Barsapara Cricket Stadium पर IPL के अब तक केवल 2 ही मुकाबले हुए हैं जो कि पिछले सीजन हुए थे। इन दो मुकाबलो में से रॉयल्स को मात्र एक मुक़ाबले में जीत नसीब हुई। जिसमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही दोनो मैच जीते और चेस करने वाली टीम के हाथ में निराशा आई। इस प्रकार उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय जीत में अहम भूमिका निभा सकता हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस स्टेडियम से जुड़े कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर…
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर:RR(199/4) vs DC, 2023
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर: DC (142/9) vs RR, 2023
- किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(एक मैच में): शिखर धवन 85(56) vs RR, 2023
- किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन (एक मैच में): नाथन एलिस 4/30 vs RR, 2023
- किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन (Overall): जॉस बटलर (98 रन)
- किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट्स (Overall): युजवेंद्र चहल (04 विकेट)
Barsapara Cricket Stadium Seating Capacity –
इस स्टैडियम के कई अन्य नाम भी है, जैसे- ACA stadium (Assam Cricket Association Stadium) या गुवाहाटी स्टेडियम या भूपेन हजारिका स्टेडियम। यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं। इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता 40,000 हैं जिसे 55,000 तक विस्तारित किया जा सकता हैं। IPL सीजन 17 के दूसरे चरण में यह राजस्थान रॉयल्स के मुकाबलों की मेजबानी करता नजर आने वाला है। देखना होगा कि रॉयल्स की टीम क्या इस मैदान पर भी अपनी जीत का कारवां जारी रखती हैं।
Stadium | Barsapara Cricket Stadium |
लोकेशन | गुवाहाटी, असम |
पिच | धीमी और सूखी |
दर्शक क्षमता | 40,000 |
FAQ:
Q. IPL मैचों में बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस का क्या रोल रहेगा?
– उपलब्ध आंकड़ों (2023 के IPL सीजन) से स्पष्ट है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं।
Q. बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?
– इस मैदान पर दर्शक क्षमता 40,000 हैं, जिसे 55,000 तक विस्तारित किया जा सकता हैं।
Q. IPL मैचों के दौरान मौसम की क्या संभावना हैं?
– हाल फिलहाल तो गुवाहाटी का मौसम औसत तापमान 18 डिग्री के साथ साफ़ है और इसके आगे भी साफ़ ही रहने की गुंजाइश है।