दोस्तों IPL का शानदार आगाज हो चुका हैं और हर दिन हमें अलग-अलग मैचों में रोमांच देखने को मिल रहा हैं। कुछ दिनों पहले ही IPL के 17वें सीजन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया। नए शेड्यूल में तीन नए वेन्यू के तौर पर गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम, धर्मशाला के HPCA स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को जोड़ा गया हैं। तो आइये आज के इस लेख में बात करते हैं देश की सबसे खूबसूरत वादियों के बीच बसा धर्मशाला का HPCA स्टेडियम यानी कि Himachal Pradesh Cricket Association Stadium की। यह IPL के सभी स्टेडियमों की तुलना में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम है जो समुद्रतल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस स्टेडियम को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के द्वारा संचालित किया जाता हैं और IPL के इस सीजन के 53वें और 58वें मैच में यह स्टेडियम पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड के तौर पर आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। आइये जानते हैं इस मैदान को थोड़ा करीब से…

HPCA Stadium, Dharamshala Pitch बैटिंगया बॉलिंग पिच:

HPCA स्टेडियम की पिच एक संतुलित पिच हैं जो गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को ही समान रूप से सहायता करती हैं। हालाँकि शुरूआती ओवर्स में यह बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान करती हैं लेकिन फिर भी दूसरी पारी की तुलना में पहली पारी में बल्लेबाज इस पिच से अधिक रन बनाते हुए दिखाई देते हैं। स्टेडियम की सीमाएं छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने में आसानी होती हैं। पिच सीधी एवं सपाट होने और पिच पर ड्यू होने की वजह से यह गेंदबाजों की भी मदद करती हैं। शुरुआत में अतिरिक्त उछाल के चलते तेज गेंदबाज तो बाद में स्पिनर्स भी अँगुलियों का प्रयोग करके विकेट झटकते दिखाई देते हैं।

stadium pitch

PBKS vs CSK IPL 2024 Weather Report

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Weather Report
weather clear26-37°C ClearWeather Precipitation0-11% Precipitation

HPCA Stadium IPL Records & Stats in Hindi–

HPCA स्टेडियम पर आईपीएल के अब तक केवल 11 ही मुकाबले हुए हैं जिसमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 तो बाद में चेस करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस प्रकार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय जीत में अहम भूमिका निभा सकता हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस स्टेडियम से जुड़े कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर… 

किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर: KXIP (232/2) vs RCB, 2011

किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर: KXIP (116/10) vs DC, 2011

किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(एक मैच में): एडाम गिलक्रिस्ट- 106 vs RCB, 2011  

किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन (एक मैच में): अमित मिश्रा(DC) – 4/9 vs KXIP, 2011

किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन (Overall): शॉन मार्श (334 रन)

किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट्स (Overall): पियूष चावला (13 विकेट)

HPCA Stadium Seating Capacity

इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में की गई थी और इसकी दर्शक क्षमता करीब 21,000 है जिसे 23,000 तक विस्तारित करने पर विचार किया जा रहा हैं। इस स्टेडियम की ख़ास बात हैं कि इसके पृष्ठभूमि में हिमालय के पर्वत दर्शकों को आकर्षित करते हैं। समुद्र ताल से इसकी ऊंचाई दर्शकों के रोमांच को बढ़ा देती हैं वहीँ इसकी सीमाएं 60 से 70 मीटर ही होने से बल्लेबाज भी इसका फायदा उठाते दिखाई देते हैं।  

स्टेडियमHimachal Pradesh Cricket Association Stadium
लोकेशनधर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
पिचसपाट और उछाल युक्त
दर्शक क्षमता21,000

Frequently Asked Questions –

Q. क्या HPCA स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की पिच हैं?

–  इस पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जा सकता हैं। हालांकि पिच पहली पारी के बल्लेबाजों को अधिक लुभाती हैं और स्पिनर्स को भी पिच काफी मदद करती हैं।

Q. IPL मैचों में इस मैदान पर टॉस का क्या रोल रहेगा?

आंकड़ों से स्पष्ट है कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं। 

Q. HPCA स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?

इस मैदान पर दर्शक क्षमता 21,000 हैं जिसे 23,000 या 25,000 तक विस्तारित करने पर विचार किया जा रहा हैं।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.