पिछले आईपीएल सीजन 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल लीग में चार मैच जीत कर 8 पॉइंट हासिल करने वाली दसवीं नंबर की सबसे आखरी टीम रही। लेकिन इस वर्ष सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम को अधिक स्ट्रांग बनाकर इस आईपीएल सीजन 2024 में नए कैप्टन पैट कम्मिंस के साथ बेहतरीन वापसी करने जा रही है। आईपीएल सीजन 2016 के विनर सनराइजर्स हैदराबाद पिछले तीन सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। 2021 के आईपीएल में आठवां स्थान और 2023 के आईपीएल में दसवां स्थान लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी ही निराशा का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस वर्ष उन्होंने अपने टीम का कप्तान वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पैट कम्मिंस के हवाले कर दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल लीग के दौरान अपने पहले मैच की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में 23 मार्च को कर दी थी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद अब अपना दूसरा मैच राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च 2024 को करेंगे।
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की आईपीएल रिकॉर्ड और स्टैट्स के बारे में।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उप्पल हैदराबाद में स्थित है। इस स्टेडियम के अंदर 55000 दर्शकों की बैठने के लिए सीट मौजूद है। शुरुआत में यह है 2009 के विनर डेक्कन चार्जर्स का होम ग्राउंड हुआ करता था जो कि आईपीएल 2012 तक डेक्कन चार्जर्स का होम ग्राउंड हुआ करता था लेकिन किसी कारण की वजह से डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल लीग से टर्मिनेट कर दिया गया जिसके बाद 2012 से यह है सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड बन गया। राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बॉलर्स के लिए अधिक लाभकारी है। यह स्पिनर से ज्यादा जो फास्ट बॉलर होते हैं उनके लिए एक वरदान समान है। इस पर बॉल की गति और अधिक हो जाती है जिसकी वजह से बॉलर्स को अपने विरोधी को आउट करने में सहायता मिलती है। आईए जानते हैं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आईपीएल रिकॉर्ड और स्टेट के बारे में।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद आईपीएल रिकॉर्ड और स्टेटस( Rajiv Gandhi international stadium, Hyderabad IPL record and stats)
जिस समय से आईपीएल शुरू हुआ है यानी की 2008 से लेकर अभी तक राजीव गांधी स्टेडियम के अंदर 71 मैच खेले जा चुके हैं। अभी तक 71 मैचेस के अंदर 31 ऐसी टीम ने जीत हासिल की है जिन्होंने बैटिंग को पहले प्राथमिकता दी है बाकी बची 40 ऐसी जीतने वाली टीम है जिन्होंने पहले खेलने वाली टीम का पीछा किया है। राजीव गांधी स्टेडियम में सबसे पहला आईपीएल मैच खेलने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेस डेक्कन चार्जर्स 22 अप्रैल 2008 में थी। इस दौरान इस मैच को जीतने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स रही जिन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें वीरेंद्र सिंह सहवाग ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 94 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड(SRH IPL record at Rajiv Gandhi international stadium, Hyderabad)
Team | Sunrisers Hyderabad |
Matches Played | 55 |
Won | 34 |
Lost | 21 |
Winning Percentage | 61.82% |
Highest Team Total | 277/3 against Mumbai Indians in 2024 |
Lowest Team Total | 80/10 by Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad in 2013 |
First Played | Vs Pune Warriors India on 5th April, 2013 |
Last Played | Vs Chennai Super Kings on 5th April, 2024 |
सनराइजर्स हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद के अंदर अभी तक 52 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 32 मैच अपने नाम किए हैं। जब से सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल लीग की टीम में शामिल हुई है तब से एसआरएच ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच 5 अप्रैल 2013 में खेला। इस मैच के अंदर एसआरएच ने पुणे वारियर्स को 22 रन से हराया। पुणे वारियर्स ने 126 का को स्कोर देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में जितने का मौका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना आखिरी मैच 18 में 2023 के आईपीएल लीग के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेला। इस मैच के दौरान एसआरएच ने 186 रन 5 विकेट की दर पर बनाए हालांकि इस मैच के दौरान आरसीबी ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में आईपीएल के दौरान सबसे अधिक रन लेने वाले खिलाड़ी(Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad IPL Records: Most runs in IPL)
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल लीग के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलने वाले डेविड वार्नर है। इस खिलाड़ी ने 32 माचो में 1623 रन 64.92 की एवरेज रन रेट पर बनाए हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने 47 मैच में 1477 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है इसके बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की श्रेणी में आते हैं केम विलियमसन जिन्होंने 18 मैच में 508 रन अभी तक आईपीएल लीग मैच के दौरान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में बनाये हैं।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में आईपीएल लीग के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad IPL Records: Most Wickets in IPL)
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद के अंदर आईपीएल लीग के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के नाम है। इस सीधे हाथ के तेज दरार बॉलर ने 42 मैच में अभी तक 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड इस स्टेडियम में खेलने के दौरान बनाया है। इसके बाद अधिक विकेट लेने की श्रेणी में आते हैं अमित मिश्रा जिन्होंने 27 मैचेस मैं 30 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इसी रिकॉर्ड को कायम रखते हुए आगे बात करेंगे अफगानी स्पिनर राशिद खान के बारे में जिन्होंने 21 माचो में 28 विकेट लेने के साथ तीसरे नंबर के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
FAQs
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद किसके लिए बेहतरीन है बोलिंग या बैटिंग?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद की जमीन बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों के हित में भी है लेकिन अधिकतर यह फास्ट बॉलर के लिए अधिक प्रभावी है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में सबसे अधिक व्यक्तिगत रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में सबसे अधिक व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी का नाम डेविड वार्नर है। इन्होंने 2017 की आईपीएल लीग के दौरान इस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से 59 बॉल के अंदर 126 रन बनाने का बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किया।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सबसे अधिक आईपीएल रिकॉर्ड बनाने वाली टीम कौन सी है?
2019 के आईपीएल के दौरान कर राइडर्स हैदराबाद में आरसीबी के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन बनाने का सबसे अधिकतम रिकॉर्ड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अंतर्गत बनाया है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में सबसे कम आईपीएल रिकॉर्ड बनाने वाली टीम कौन सी है?
2013 के आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 80 रन बनाने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स अभी तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल लीग के दौरान सबसे खराब स्कोर बनाने वाली टीम साबित हुई है।