John Cena Biography In Hindi : 90 के दशक में हर बच्चे की पहली पसंद रहने वाले जॉन सीना ने अब ऑफिशयल रुप से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। जॉन सीना का कहना है कि WrestleMania 2025 में वो अपने करियर का आखिरी मैच खेलेते नजर आएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं जॉन सीना की लाइफ से जुड़ें कुछ रोचक तथ्य और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। 

23 अप्रैल 1977 को मैसाचुसेट्स के वेस्ट न्यूबेरी में जन्में जॉन सीना आमतौर पर एक पहलवान, एक्टर और सिंगर है, जिन्होंने WWE के साथ-साथ कई सारी फिल्मों में काम भी किया है। जॉन सीना ने 1998 में एक बॉडी बिल्डर के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने पेशेवर कुश्ती में कदम रखा। 

एक पहलवान के रुप में जॉन सीना ने 16 बार विश्व चैंपियन बने हैं, जिसमें उन्होंने 13 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। कुश्ती के बाद वो हॉलीवुड में चले गए, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दिवाना बना दिया। वर्तमान समय में वह दुनिया के सबसे अमीर पहलवानों में से एक हैं। जिनकी सालाना आय 80 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 660 करोड़ रुपये है। 

John Cena Personal Information In Hindi, व्यक्तिगत जानकारी : 

जॉन सीना का पूरा नामजॉन फेलिक्स एंथोनी सीना 
उपनामजॉन सीना
डेट ऑफ बर्थ23 April 1977
जन्म स्थानवेस्ट न्यूबेरी, मैसाचुसेट्स
राष्ट्रीयता अमेरीकी 
उम्र47
पिता का नामजॉन सीना सीनियर
माता का नामकैरल सीना
वैवाहिक स्थितिविवाहित 
पत्नी का नामशे शरियातज़ादेह 
व्यवसाय रेसलर, सिंगर और एक्टर 
नेटवर्थ80 मिलियन डॉलर 

जॉन सीना का जन्म और पारिवारिक जानकारी  (John Cena Birth and Family Information) 

WWE के फेमस रेसलर जॉन सीना का जन्म 23 अप्रेल 1977, वेस्ट न्यूबेरी, मैसाचुसेट्स में हुआ था। जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना है। वहीं उनके पिता का नाम जॉन सीना सीनियर और माता का नाम कैरल सीना है। जॉन सीना का 1 बड़ा भाई और 3 छोटे भाई है। छोटे भाईयों का नाम  मैट, स्टीव और सीन है, वहीं बड़े भाई का नाम डैन है। 

जॉन सीना के बचपन की बात करें तो उनका लालन पोषण रोमन कैथोलिक परिवार में हआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई  सेंट्रल कैथोलिक हाई स्कूल,  मैसाचुसेट्स की थी। जॉन सीना ने अपना ग्रेजुएशन स्प्रिंगफील्ड कॉलेज, मैसाचुसेट्स से किया। 1999 में उन्होंने एक्सरसाइज फिजियोलॉजी में अपनी स्नातक की ड्रिग्री प्राप्त की इसके बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर बनाना शुरु कर दिया। 

 जॉन सीना कैसे दिखते हैं (John Cena ’s look) : 

जॉन सीना की शिक्षा ( John Cena ’s Education ) :  

जॉन सीना की नेटवर्थ (John Cena’s Net Worth):

पेशा 
पहलवान, एक्टर और सिंगर 
कुल सम्पत्ति (Net worth)80 मिलियन डॉलर 
WWE कॉन्ट्रैक्ट सैलरी ( सालाना आय) लगभग 8.5 मिलयन 
आय के स्रोतरेसलिंग, फिल्में, विज्ञापन, और ब्रांड एंडोसर्मेंट 

जॉन सीना के ब्रांड एंडोर्समेंट (John Cena Brand Endorsement): 

  • फ्रूटी 
  • पेबल्स
  • हेफ्टी 
  • कैप्री सन 
  • गोल्ड्स जिम
  • होंडा 
  • जिलेट 

जॉन सीना का WWE करियर – 

जॉन सीना के पहलवानी करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत सन 1998 में हुई थी जब जॉन 21 साल के थे। 1998 में जॉन सीना बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर बनाने के लिए कैलिफोर्निया चले गए, जहां 1999 में जॉन ने एक्सरसाइज फिजियोलॉजी में ग्रेजुएशन करके पेशेवर कुश्ती में अपनी शुरुआत की और अल्टीमट प्रो रेसलिंग में अपना कदम रखा। 

2001 में जॉन सीना WWE ( World Wrestling Entertainment ) के साथ कॉन्ट्रेक्ट में आए, जहां उन्होंने OVW ( Ohio Valley Wrestling) में हैवीवेट चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर हर किसी को चौंका दिया। 2002 में जॉन सीना ने  WWE के मुख्य रोस्टर में पदार्पण किया। जहां उन्होंने कर्ट एंगल को खुली चुनौती दी थी। 

इसके बाद जॉन सीना का करियर थोडी मुश्किलों के साथ आगे बढ़ा लेकिन 2005 में पहली WWE चैम्पियनशिप जीतने के बाद जॉन सीना के करियर ने नई उंचाईयों को छूना शुरु कर दिया। और वो 16 बार विश्व चैंपियन बने। उस दौरान सीना ने अपना म्यूजिक नंबर भी रिलीज किया जो काफी बड़ा सुपरहिट साबित हुआ। You Can’t See Me, जॉन सीना की बड़ी पहचान बन गया था। 

इसी दौरान जॉन सीना ने फिल्मों में काम करना भी शुरु कर दिया।  2018 में वह WWE से दूर हो गए और कभी कभी दिखते रहे। उन्होंने अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए अब उन्होंने 2025 में संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : रोहित शर्मा की जीवनी ,मोहम्मद सिराजकी बायोग्राफी , विराट कोहली  की बायोग्राफी

जॉन सीना का फिल्मी करियर – 

WWE में अपने शुरुआती करियर के दौरान ही जॉन सीना हॉलीवुड एक्टिंग में भी अपना करियर आजमा रहे थे। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए। जॉन सीना ने  2000 की कॉमेडी रेडी टू रंबल एक छोटा सा किरदार निभाया। इसके बाद पहलवान जॉन सीना ने साल 2006 में एक्शन फिल्म द मरीन से अपने अभिनय की शुरुआत की। 

जॉन सीना की फिल्मों की लिस्ट – 

फिल्म का नाम साल 
रेडी टू रंबल 2000
द मरीन 2006
12 राउंड्स 2009 
लैजेंडरी 2010 
फ्रेंड द मूवी 2010 
द री यूनियन 2011
स्कूबी-डू, रैसलमैनिया मिस्ट्री2014
द फ्लिटंस्टोन्स &WWE : स्टोन एज स्मैकडाउन2015 
ट्रैनरिक, सिस्टर्स, डैडी इज अप 22015
सर्फ इज अप 2, द व़ॉल, डैजी इड होम 2, फर्डीनैंड 2017 
ब्लॉकर्स, बम्बलवी2018 
प्लेइंग विद फायर 2019
डू लिटिल 2020
एफ 9 2021 
द सुसाइड स्क्वाड 2021 
वैकेशन फ्रेंड्स 2021 
द बबल 2021 

जॉन सीना के रिकॉर्ड (John Cena’s Records):

जॉन सीना 16 बार विश्व चैंपियन रहे हैं, जिसमें 13 बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप वहीं 3 बार हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।  

  • जॉन सीना ने 3 बार हैवीवेट चैंपियनशिप जीती । 
  • जॉन सीना 5 बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे। 
  • जॉन सीना ने 2 बार WWE टैग टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। 
  • जॉन 2 बार वर्ल्ड टैग टीम के विजेता रहे। 
  • 2 बार रॉय रंबल विजेता बने। 
  • जॉन सीना एक बार मनी इन द बैंक विजेता भी रहे। 

जॉन सीना की मैरिज लाइफ :

जॉन सीना की शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक 2 शादियां की है। पहली शादी उन्होंने 2009 में अपने कॉलेज के समय की गर्ल्डफ्रैंड एलिज़ाबेथ ह्यूबरड्यू से की थी। लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 3 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। 

इसके बाद 2020 में जॉन सीना ने शे शरियातज़ादेह से दूसरी शादी की। शरियातजादेह एक इंजिनियर हैं, जो एक सॉफ़्टवेयर कंपनी सोनाटाइप प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं। कहा जाता है कि जॉन सीना और उनकी पत्नी शे शरियातज़ादेह वैंकुवर में एक फिल्म की शूटिंग प्लेइंग विद फायर के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और 2020 में उन्होंने शादी कर ली। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव की जीवनी ,ट्रेंट बोल्ट की बायोग्राफी , विराट कोहली  की बायोग्राफी

जॉन सीना की कारों का कलेक्शन (John Cena’s Car Collection ) : 

  • 1969 COPO Chevrolet Camaro
  • 2017 Ford GT
  • प्लाईमूथ सुपरबर्ड 
  • 1989 मॉडल जीप रैंगलर 
  • विंटेज ओल्ड स्मोबाइल कटलैस रैली 350
  • 1966 Dodge Hemi Charger 426
  • 2006 रोल्स रॉयस फैंटम 

जॉन सीना के विवाद ( John Cena Controversy):  

रेसलिंग की दुनिया के सुपरहीरो कहे जाने वाला जॉन सीना का विवादों से भी नाता रहा है। चलिए जानते हैं किन-किन विवादों में जॉन सीना का नाम जुड़ा है। 

  • WWE ने पाइलड्राइवर मूव का इस्तेमाल करने पर बैन लगा रखा है। लेकिन फिर भी 2013 में जॉन सीना ने और सीएम पंक ने सबकुछ जानते हुए इस मूव का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद दोनों रेसलर विवादों में फस गए थे। 
  • 2012 में एक्सट्रीम रूल्स पर ब्राक लेसनर के खिलाफ खेलते हुए जॉन सीना ने खुद को लहूलुहान कर लिया था, जबकि उस समय WWE में खून निकालना मना था। 
  • ये विवाद हमेशा चर्चा में रहा था कि जॉन सीना अपने बैकस्टेज का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रैंड निकी बैला के करियर को फायदा पहुंचाने के लिए करते थे। हालांकि इस बात पर ना तो जॉन सीना ने और ना ही WWE ने कोई कमेंट नहीं किया था। 

जॉन सीना के सोशल मीडिया अकाउंट – 

फेसबुक https://www.facebook.com/johncena/
इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/johncena/?hl=en
ट्वीटर https://x.com/JohnCena?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

जॉन सीना से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (John Cena’s Interesting Facts):

  • जॉन सीना 16 बार रैसलिंग वर्ल्ड के विश्व विजेता रह चुके हैं। 
  • जॉन सीना को अरेक्नोफोबिया नामक बीमारी है। इस बीमारी में मकड़ी और अन्य तरह के जानवरों को देखकर आदमी बुरी तरह से घबरा जाता है। साफ तौर पर कहें तो जॉन सीना को मकड़ी से बहुत ज्यादा डर लगता है। 
  • कॉलेज के दिनों में जॉन सीना अपने कॉलेज की फुटबॉल टीम के कप्तान थे। 
  • जॉन सीना को बचपन से ही कुश्ती का शौक था, वह अपने और अपने भाईयों के लिए कार्डबोर्ड की चैंपियनशिप बैल्ट बनाया करते थे। 
  • जॉन सीना हल्क होगन को अपना आदर्श मानते थे। 
  • केविन फेडरलीड एक ऐसे पहलवान हैं, जिन्हें जॉन सीना आज तक नहीं हरा पाए। 
  • जॉन सीना के पास 20 से ज्यादा पावरफुल कारें हैं। 
  • जॉन सीना को जर्सी पहनने का काफी शौक है, उनके पास 500 से ज्यादा कपड़ो का कलेक्शन है।  
  • अमेरिका के टैम्पा में जॉन सीना के पास एक बड़ा सा घर है, जिसकी कीमत 3.5 मिलियन डॉलर बनाई जा रही है। इस घर में स्विमिंग पूल, सिगार रुम और बड़े से कार गैराज समेत सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। 
  • जॉन सीना 2 दर्जन से ज्यादा फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं। 
  • अपने स्ट्रगल के दिनों में जॉन सीना ने ड्राइवर की नौकरी भी की थी। इस बात की जानकारी खुद जॉन सीना ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index