Arun Jaitley Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: दोस्तों IPL में अब तक टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया हैं। अपने पसंदीदा प्लेयर्स को सपोर्ट करने के लिए प्रशंसक भी काफी सक्रिय हैं। लेकिन एक बात जो गौर करने लायक रही वो यह कि अब तक जीतने वाली सभी टीमों ने अपने होम ग्राउंड पर ही मैच जीते हैं। हालाँकि चुनावों के कारण अभी तक IPL के पहले चरण का ही शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही IPL के 17वें सीजन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। नए शेड्यूल में तीन नए वेन्यू के तौर पर गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम, धर्मशाला के HPCA स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को जोड़ा गया हैं। तो आइये आज के इस लेख में बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, जिसे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। यह ईडन गार्डन के बाद देश का सबसे पुराना संचालित स्टेडियम हैं जिसका संचालन दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किया जाता हैं। यह स्टेडियम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड के तौर पर मुकाबलों की मेजबानी करेगा। इस स्टेडियम पर दिल्ली को अपने लेग के 7 में से 5 मैच खेलने हैं। तो आइए देखते है स्टेडियम की पिच रिपोर्ट…
DC vs LSG – Arun Jaitley Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
Arun Jaitley Cricket Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंग पिच:
Arun Jaitley Cricket Stadium की पिच एक संतुलित पिच हैं जो गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को ही समान रूप से सहायता करती हैं। लेकिन काफी हद तक हम इस स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल मान सकते हैं। कई बार बल्लेबाजों ने इस पिच पर अपने दम पर बड़े स्कोर बनाए हुए हैं। मुकाबले की शुरुआत में ही कई बार बल्लेबाज अपने हाथ खोलते हुए दिखाई देते हैं। विमेंस प्रीमियर लीग में भी हमने कई बार ऐसा होते देखा था। बल्लेबाजों के अलावा भी यह पिच गेंदबाजों को भी काफी सहयोग करती हैं। पेसर्स और स्पिनर्स पिच पर घुमाव का सहारा लेकर विकेट झटकते दिखाई देते हैं।
DC vs LSG Weather Forecast: Arun Jaitley Stadium Weather
Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Weather Report | |
33-36°C Hot and Humid | 0-2% Precipitation |
Arun Jaitley Cricket Stadium IPL Records & Stats in Hindi–
Arun Jaitley Cricket Stadium पर IPL के अब तक 88 मुकाबले हुए हैं जिसमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 तो बाद में चेस करने वाली टीम ने 46 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस प्रकार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनकर और बाद में लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय जीत में अहम भूमिका निभा सकता हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस स्टेडियम से जुड़े कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर…
किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर: DC (266/7) vs SRH, 2024
किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर: DC(83) vs CSK, 2013
किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर(एक मैच में): क्रिस गेल- 128 vs DD, 2012
किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन (एक मैच में): लसिथ मलिंगा- 5/13 vs DD, 2011
किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन (Overall): डेविड वार्नर (1047 रन)
किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट्स (Overall): अमित मिश्रा (58 विकेट)
Arun Jaitley Cricket Stadium Seating Capacity –
इस स्टेडियम को 2019 से पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के सम्मान में कर दिया गया और इसकी दर्शक क्षमता करीब 35,200 हैं। इस स्टेडियम की सीमाएं 71 मीटर ही होने से बल्लेबाज भी इसका फायदा उठाते दिखाई देते हैं। देश में चुनावों के चलते आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली को आन्ध्रप्रदेश में अपने घरेलु मैच खेलने पड़े लेकिन अब दूसरे चरण में दिल्ली अपने घर में ही मुकाबले खेलती नजर आएगी।
स्टेडियम | Arun Jaitley Cricket Stadium |
लोकेशन | दिल्ली |
पिच | सीधी और घास युक्त |
दर्शक क्षमता | 35,200 |
Related Reads
Frequently Asked Questions –
Q. क्या यह पिच बल्लेबाजों की पिच हैं?
– इस पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जा सकता हैं। हालांकि पिच पहली पारी के बल्लेबाजों को अधिक लुभाती हैं और स्पिनर्स को भी पिच काफी मदद करती हैं।
Q. IPL मैचों में इस मैदान पर टॉस का क्या रोल रहेगा?
– आंकड़ों से स्पष्ट है किटॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं।
Q. अरुण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?
– अरुण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता35,200 हैं।