फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, ICC टी-20 वर्ल्डकप 2024 के कई मैचों की मेजबानी कर रहा है। 2007 में बने इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल लागत 70 मिलियन डॉलर है। यहअमेरिका में पहला क्रिकेट मैदान है, जिसे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फ्लोरिडा के द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस स्टेडियम पर पहला क्रिकेट मैच 2008 में हुआ था, जिसमें दो स्थानीय टीमों ने टी-20 मैच खेला था। 

फ्लोरिडा के इस क्रिकेट स्टेडियम को ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। वैसे इस क्रिकेट स्टेडियम में समय समय पर फुटबॉल, रग्बी, सॉकर जैसे खेल आयोजित किए जाते है। यह एक पार्क है, जो समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उत्सवों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

Central Broward Regional Park, Pitch Report in Hindi

बैटिंग फ्रैंडली इस पिच पर अच्छे रन बाए जा सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना इस पिच पर बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। क्योंकि अगर इस स्टेडियम के पुरानें रिकॉर्ड्स को देंखे तो यहां पर सबसे ज्यादा मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीते हैं। 

इस पिच पर अब तक कुल 18 मैच हुए हैं, जिनमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, 4 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं इस पिच पर 3 मैच ऐसे रहे हैं, जिनका कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है।  इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 245/6 (by WI vs IND), तो वहीं लोएस्ट स्कोर 76/10 (by CANW vs USAW) है। इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 157, तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रहा है। 

Central Broward Regional Park Pitch Report, Batting – Bowling  

Batting

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बैटिंग फ्रैंडली पिच है, जहां बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। सेंट्रल ब्रोबॉर्ड रीजनल पार्क की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच भी कहा जा सकता है। इस पिच पर पहली पारी में रन बनाने में ज्यादा आसानी रहती है, क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, ये पिच स्लो हो जाती है, जहां बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होने लगती है। 

Bowling

बैटिंग फ्रैंडली होने की वजह से मैच की शुरूआत में गेंजबाजों को विकेट निकालने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, ये पिच गेंदबाजों के पाले में चली जाती है। गेंद पिचक जानें के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है, जिस वजह से बल्लेबाज विकेट निकालने में कामयाब हो पाते हैं। 

T20 World Cup : Central Broward Regional Park, Ground Stats in Hindi 

Central Broward Regional Park, Lauderhill, Florida, Ground Stats
कुल मैच 18
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच11
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 04
टाइ / नो रिजल्ट 03
पहली पारी का औसत स्कोर 157
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
हाइएस्ट स्कोर 245/6 by WI vs IND
लोएस्ट स्कोर 76/10 by CANW vs USAW

Central Broward Regional Park , वेदर रिपोर्ट 

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, मौसम रिपोर्ट 
तापमान – 26-28°C,धूप छायी रहेगी बारिश की संभावना – 10 से 30 % 

इतने लोग एक साथ बैठ कर देख सकते हैं मैच 

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में 20,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। इस पिच की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो, इसकी सीधी बाउंड्री 73-78 मीटर लंबी  है। वहीं चौकोर बाउंड्री 68-71 मीटर लंबी है। 

स्टेडियम सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क
लोकेशन लॉडरहिल, फ्लोरिडा 
पिच बैटिंग फ्रैंडली पिच 
दर्शक क्षमता 20,000
मिट्टी 
घास 

ICC Men’s T20 World Cup 2024 : Central Broward Regional Park Matches List 

मैंच नंबर  दिनांक मैच  ग्रुप 
Match 23Jun 12, 2024SL vs NEPGroup D
Match 30Jun 14, 2024USA vs IREGroup A
Match 33Jun 15, 2024CAN vs INDGroup A
Match 36Jun 16, 2024IRE vs PAKGroup A

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index