आईपीएल के 17वें सीजन का 41वां मुकाबला आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

SRH की टीम इस साल धूम मचा रही है और इस साल उन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिसमें आईपीएल इतिहास का सबसे विशाल स्कोर खड़ा करना भी शामिल है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर इस सीजन से पहले बेंगलुरु के नाम दर्ज था, जिसे SRH ने इस वर्ष उन्होंने मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर तोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने अपने ही इस रिकॉर्ड को इसी सीजन में 15 अप्रैल को RCB के खिलाफ 287 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर फिर से तोड़ दिया था।

आज फिर से दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने लायक होगी। फिलहाल SRH 10 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं वहीं RCB केवल 2 अंको के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की पिछली भिडंत में भले ही SRH ने 287 का स्कोर बनाया हो, इसके बाद भी RCB ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक (102) जड़ा था और क्लासेन (67) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी, वहीं RCB ने कोहली और डुप्लेसिस की पारियों के बाद दिनेश कार्तिक की 83 रन की तूफानी पारी की बदौलत 262 का स्कोर बनाया था। हालांकि आरसीबी ने यह मैच गवां दिया लेकिन मुकाबला कांटे का रहा था।

SRH की टीम इस साल 3 बार 250 से अधिक का स्कोर बना चुकी है और अब दर्शकों को उम्मीद है कि जिस लय में SRH बल्लेबाजी कर रही है वो टी20 क्रिकेट में 300 से 400 तक का स्कोर भी खड़ा कर सकती है। वैसे ये बात टॉस और अन्य बातों पर भी निर्भर करती है। लेकिन फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर तरह-तरह के मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं, हम आपके लिए चुनकर लाएं है ऐसे ही मजेदार मीम्स जिनको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी-

SRH vs RCB मैच से पहले यहाँ देखें सोशल मीडिया पर Funny Memes

Hello, I'm Ashish, a Hindi writer who finds joy in crafting stories in my native language. My writing covers a wide range of topics, including sports, entertainment, and travel. I have a deep-seated passion for narrating tales and painting vivid pictures with words.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index