आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आता है. आज आईपीएल पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है. दुनिया का हर खिलाडी आज आईपीएल खेलना चाहता है. वही आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को रातोंरात करोड़पति बनाया है जिसके चलते हर जगह आईपीएल की धूम साफ़ नज़र आती है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर आईपीएल के खिलाडियों के पास इतना पैसा आखिर आता कहा से है.
कई बड़ी फ्रैंचाइजी आईपीएल टीमों की कमान अपने हाथों में रखती है जिसके चलते वह अपनी एक टीम बताने है और फिर होता है पैसों का यह पूरा खेल. तो चलिए आज हम आपको बताते है की आखिर कौन है आईपीएल की इन 10 टीमों के मालिक जो करते है अपनी टीम और खिलाड़ियों पर करते है करोड़ो का खर्चा.
IPL Teams Owners Name List 2024
IPL Teams | IPL Teams Owners Name 2024 |
Mumbai Indians | Reliance Industry |
Chennai Super Kings | N Srinivasan |
Rajasthan Royals | Manoj Badley and Lachlan Murdoch |
Delhi Capitals | GMR Group and JSW Group |
Kolkata Knight Riders | Shahrukh Khan, Juhi Chawla and Jay Mehta |
Royal Challengers Bangalore | United Spirit Limited |
Sunrisers Hyderabad | Sun Group |
Punjab Kings | Preity Zinta, Mohit Burman, Ness Wadia, and Karan Paul |
Lucknow Super Giants | Sanjeev Goenka and RPSG Group |
Gujarat Titans | CVC Capital |
IPL Teams Owners Names 2024
मुंबई इंडियन्स के मालिक
मुंबई इंडियन्स आईपीएल की सबसे कामियाब टीमों में से एक है. वही मुंबई के मालिक भी व्यापार की दुनिया में एक बड़ा नाम है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी मुंबई टीम के मालिक है. जो देश की सबसे बड़ी कंपनीयो में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीस के मालिक है.
चेन्नई टीम के मालिक
CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) को आईपीएल में जितना प्यार मिला है उतना प्यार शायद ही किसी और आईपीएल टीम को मिला होगा. वही इस टीम के मालिक की बात की जाए तो उनका नाम एन श्रीनिवासन है. इस आईपीएल टीम के मालिक कई बार विवादों में भी रहे है. एन श्रीनिवासन इंडियन सीमेंट कंपनी के एम् दी, वाईस चेयरमैन और सीइओ भी है.
राजस्थान रॉयल्स के मालिक
इस आईपीएल टीम के मालिको की बात की जाए तो इस टीम के शेयर्स में कई कंपनीज की हिस्सेदारी है लेकिन Royal Multisport Pvt. Ltd. की बात कि जाए तो इस कंपनी के मालिक Manoj Badley and Lachlan Murdoch है. वही इस कंपनी में शिल्पा शेट्टी के पत्नी राज कुंदरा ने भी इन्वेस्टमेंट किया था.
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक
दिल्ली की टीम आईपीएल तो नहीं जीत पाई लेकिन पैसा कमाने में यह टीम किसी से कम नहीं है. दिल्ली टीम के मालिक GMR Group and JSW Group के मालिक ग्रांधी मलिकर्जुना राव और सज्जन जिंदल है.
कोलकाता टीम के मालिक
कोलकाता आईपीएल की कामियाब और सबसे चर्चित टीमों में से एक है. इस टीम के मालिको की बात की जाए तो बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान, जूही चावला और जूही के पति जय मेहता इस टीम का मालिकाना हक रखते है. Knight Riders Sports Private Limited के नाम से उनकी यह कंपनी काम करती है.
बैंगलोर टीम के मालिक
RCB को लोगो का प्यार काफी ज्यादा मिलता है जिसकी वजह विराट कोहली है लेकिन इस टीम के मालिक हमेशा विवादों में रहते है. पहले इस टीम का नाम विजय माल्या के साथ जुड़ा था लेकिन वो इस टीम का पास्ट है अब इस टीम के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा है जो मोजुदा वक्त में United Spirits Limited के मालिक है.
गुजरात टीम के मालिक
गुजरात की टीम ने आईपीएल में एंट्री मारते ही कई रिकार्ड्स को अपने नाम किया है. वही गुजरात टीम के मालिक की बात की जाए तो Steve Colt इस टीम का मालिकाना हक रखते है उनकी कंपनी CVC Capital Partners यूरोप बेस्ड कंपनी है जो स्पॉट्स की दुनिया में इन्वेस्ट करती है.
लखनऊ टीम के मालिक
लखनऊ की टीम ने भी काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वही इस कंपनी की अलग पहचान के पीछे इस कंपनी के भी मालिक शामिल है. RPSG Group लखनऊ की टीम का मलिका हक रखता है वही बिजनेसमैन संजीव गोयनका इस ग्रुप के मालिक है.
पंजाब टीम के मालिक
पंजाब टीम का नाम लेने भर से हमारी आंखो के सामने एक बहुत ही खूबसूरत चेहरा नज़र आता है. जी हां आपने बिलकुल सही समझा हम बात कर रहे है पंजाब टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा की . हालाँकि प्रिटी जिंटा एक अलावा मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल भी इस कंपनी में मालिकाना हक रखते है. KPH Dream Cricket Pvt. Ltd कंपनी पंजाब की टीम को चलती है.
हैदराबाद टीम के मालिक
हैदराबाद टीम की बात की जाए तो अपने खेल से ज्यादा इस टीम की मालकिन ज्यादा चर्चा और खबरों में रहती है. Sun Group के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन इस टीम को संभालती है. 2012 में Sun Group ने इस टीम को ख़रीदा था.
FAQ
आईपीएल टीम का सबसे अमीर मालिक कौन है?
मई 2023 की रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी आईपीएल में सबसे अमीर मालिक है. मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी मुंबई इंडियन्स के मालिक है.
आईपीएल की सबसे अमीर टीम कौन सी है?
9,962 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ मुंबई इंडियन्स की टीम आईपीएल की सबसे अमीर टीम है.
CSK का मालिक कौन है 2024?
इंडियन सीमेंट कंपनी के एम् दी, वाईस चेयरमैन और सीइओ एन श्रीनिवासन CSK टीम में मालिकाना हक रखते है.
आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कौन सी है?
आईपीएल में सबसे ज्यादा फैंस का प्यार हासिल करने वाली CSK नंबर ऑफ़ फैंस के लिहाज से आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है.