आईपीएल के पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ Robin Minz का एक्सीडेंट हो गया है, झारखंड से आने वाले रोबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने पिछले दिनों हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई, दिल्ली और चेन्नई के साथ लड़कर 3.60 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये बताया जा रहा है कि Robin Minz  की बाइक बुरी तरह टूट गयी है और अब उनकी जगह टीम में किसको रखा जाएगा? 

बाइक का हुआ बुरा हाल :- 

IPL 2024 मिनी ऑक्शन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रोबिन मिंज को 3.60 करोड़ की बड़ी रकम दी थी। रिपोर्ट्स में ये बताया गया है की  Robin Minz अपनी Superbike से घूमने निकले थे और इसी दौरान उनकी बाइक दूसरी बाइक से भीड़ गयी। कहा जा रहा है की रोबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने इस खबर की पुष्टि न्यूज़ 18 के साथ की है। उन्होंने बताया कि रोबिन ने दूसरी बाइक के सम्पर्क में आने के बाद अपना कंट्रोल खो दिया था उन्होंने बताया पर ऐसा कुछ गंभीर नहीं है और उन्हें अस्पताल में रखा गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बाइक का कुछ हिस्सा पूरी तरह से टूट गया है साथ ही उनके दाहिने घुटने में भी चोट आयी है। आपको बता की झारखंड के रहने वाले रोबिन मिंज महेंद्र सिंह धोनी के फैन है और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग कोच चंचल भट्टाचार्य से ली है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज है रोबिन मिंज :-

आईपीएल की उपविजेता टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की टीम ने उनकी ट्रेनिंग के लिए उन्हें इंग्लैंड भी भेजा था. रोबिन मिंज अभी तक रणजी ट्रॉफी डेब्यू नहीं कर पाए है, हालांकि वह झारखंड की अंडर-19 और अंडर-25 टीम में खेल चुके है रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज रिटायर्ड आर्मी मैन हैं. वह अभी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में गार्ड के रूप में तैनात हैं.

रॉबिन पहले भी कई IPL फ़्रेंचाइज़ को ट्रायल दे चुके है लेकिन न्यूज़ 18  के मुताबिक, IPL2023 ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रैंचाहिजी ने नहीं खरीदा था. लेकिन, अगले ही बरस वह करोड़पति बन गए. उम्मीद है कि वह इस साल IPL डेब्यू कर लेंगे. गुजरात के पास विकेटकीपर के रूप में दूसरा ऑप्शन ऋद्धिमान साहा का है.

अब सवाल ये है की जब तक रोबिन मिंज फिट होते है तब तक क्या गुजरात टाइटंस उनकी जगह किस को देगी।  

रोबिन मिंज के पिता से मिले थे शुभमन गिल :-

Robin Minz's Father with Shubhman Gill

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल रोबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज से भी मिले थे दोनों ने काफी लम्बे समय तक वार्ता की थी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल जब चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बाद रांची से फ्लाइट पकड़ने के दौरान रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज मिले। रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले फ्रांसिस मिंज ने सभी भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत की। आईपीएल में अपने बेटे की टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी मुलाकात हुई। रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज सेना में सेवा देने के बाद अब गार्ड की नौकरी करते हैं। 

गुजरात टाइटंस के पास विकल्प :-

आईपीएल 2024 की शुरुआत होने वाली है लेकिन, गुजरात टाइटंस आईपीएल से पहले ही अपने विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज के खेलने को लेकर चिंतित है. उम्मीद यही है की रोबिन मिंज जल्दी फिट हो जाए और टीम के साथ जुड़ जाए लेकिन, अगर वह नहीं जुड़ पाते है तो ऐसे में सवाल उठता है की गुजरात टाइटंस के पास उनकी जगह क्या विकल्प है ? इसके लिए आपको बता दे की गुजरात टाइटंस के पास रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाज है जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा अनुभव है। 

गुजरात टाइटंस अपने बीते सीजन में गुजरात के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या को रीप्लेस कर चुकी है और इस बार आप उनको मुंबई की जर्सी में देखेंगे।. उन्हें मुंबई ने इस बार दोबारा अपने साथ जोड़ा है. हार्दिक के वापस लौटने को लेकर मुंबई खेमे में बहुत बवाल हुआ है। हार्दिक के लौटने से रोहित से कप्तानी ले ली गई. और रोहित की पत्नी रितिका इस मामले पर खुलकर गुस्सा जता चुकी हैं.   

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.