नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, इसी तलाश में हैं और हमेशा इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं? तो आज हम आपको मोबाइल ऐप के जरिए पैसे कैसे कमाएं, ये बताने जा रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में Probo ऐप के बारे में बात करने जा रहे हैं। यह एक तरह का ओपिनियन ऐप है जिसमें आप किसी भी सवाल का ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों, अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Probo ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, तो हमारा अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। क्योंकि हमने इस आर्टिकल में Probo ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, ये जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है। 

Probo App क्या है?

अगर हम आपको Probo ऐप के बारे में बताएं तो यह एक प्रकार का ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप है जिससे आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। अगर हम आपको सीधे शब्दों में बताएं तो आप यहाँ अपनी राय साझा करके धनराशि अर्जित कर सकते हैं।

दोस्तों, वास्तव में Probo ऐप पर सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि आज मौसम का क्या तापमान रहेगा? आज क्रिकेट मैच में कौन सी टीम जीतेगी? आज मार्केट का प्राइस क्या रहेगा? आदि। इसी तरह के आसान सवाल Probo ऐप में पूछे जाते हैं पर दोस्तों, इन सवालों के जवाब देने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जब आपका अनुमान सही निकलता है तो आपके लगाए हुए पैसे दोगुने हो जाते हैं।

इसके अलावा, आपको इसमें अपना अनुमान साझा करने के लिए कई सारी श्रेणियाँ दी जाती हैं जैसे कि न्यूज़, क्रिकेट, मौसम, क्रिप्टो इत्यादि। जिनमें अपनी जानकारी के साथ आप कोई भी श्रेणी पर अपने जवाब दे सकते हैं।

Probo App Details in Hindi 

मुख्य भाग विवरण 
Probo App Opinion App साइज 30 MB 
कुल डाउनलोड 50+ Lac 
ऐप रेटिंग 4.3 (5 star)
कैटेगरी क्रिकेट, क्रिप्टो, खेल जगत, मार्किट, ट्रेडिंग, इतिहास,बास्केटबॉल, यूट्यूब, चेस, कबड्ड़ी, फुटबॉल 
मिनिमम  2500  रुपये एक दिन में 
एक दिन की कमाई 500 से 11000 रुपये 
पैसे निकालने का तरीका Phone pe, Google pe, या किसी भी UPI ID के माध्यम से 
पैसे कमाने का जरिया YES या NO में ओपिनियन देकर और रेफर करके 
साइन अप बोनस 25  रुपये 
कुल रिव्यु 30+ Lac 

Probo ऐप डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों, अगर आप Probo ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउजर में जाएं और वहाँ Google में लिखकर सर्च करें ‘Probo ऐप’।
  • उसके बाद सर्च रिजल्ट में आपको सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है जो कि Probo ऐप की तरफ से दिया गया है।
  • इसके बाद आप Probo ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे। जहाँ आपको डाउनलोड और Get 25 रुपये’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आपको एक सिक्योरिटी मैसेज मिलेगा। जहाँ आपको ‘Download Anyway’ पे क्लिक करना है और आपका Probo ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • Probo ऐप के डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Probo ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आपने Probo ऐप को डाउनलोड कर लिया है लेकिन, आप यह पता नहीं कर पा रहे हैं कि अकाउंट कैसे create करें तो आप हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Probo ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Probo ऐप को ओपन करना पड़ेगा।
Step-1
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिस पर ‘Get Started’ करके एक ऑप्शन आएगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा। आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘Get OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको 6 अंकों वाली OTP मिलेगी। उसे OTP बॉक्स में दर्ज कर देना है और अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर लेना है।
Step-3
  • इसके बाद Probo ऐप पर आपका अकाउंट बनने का प्रोसेस पूरा हो जाता है।

Probo ऐप रेफरल कोड 2024 (5HAINT)

तो दोस्तों, अगर आप Probo ऐप में ओपिनियन देकर पैसा कमाना नहीं चाहते हैं क्योंकि आपको अपने पैसों को खोने का डर है, तो दोस्तों आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। Probo ऐप आपको रेफर करने पर 200 रुपये देता है तो इसके जरिए आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। Probo ऐप पर एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 2500 रुपये है जबकि यहाँ पर डेली विड्रॉल लिमिट 5000 रुपये तक है। Probo ऐप पर आप एक दिन में केवल 20 बार ही विड्रॉल कर सकते हैं।   

Probo ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि Probo ऐप से पैसे कैसे कमाएं तो इसके तीन मुख्य तरीके हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं ये सभी तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं।

Probo ऐप में साइनअप के द्वारा पैसे कमाएं?

Probo ऐप में हम साइनअप करके पैसे कमा सकते हैं आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को Probo ऐप में रजिस्टर करना होगा जिसके जरिए आपको केवल 25 रुपये मिलेंगे। दोस्तों आपको बता दें कि आप यह केवल एक ही बार कर सकते हैं इसके बाद अगर आप अपने रेफरल कोड को किसी को रेफर करते हैं तो उसके बदले आपको 200 रुपये और मिलेंगे। इस तरह आप साइनअप प्रोसेस से केवल 4000 रुपये कमा सकते हैं।

Probo ऐप पर ओपिनियन ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं?

दोस्तों, Probo ऐप के अंदर ओपिनियन देकर पैसा कमाना सबसे बढ़िया और शानदार तरीका है इसमें आप जितने चाहें उतने पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देने पड़ते हैं अगर आपका अनुमान सही निकलता है तो आपके लगाए पैसे दोगुने हो जाएंगे लेकिन, याद रहे कि अगर आपका जवाब गलत निकलता है तो आप सारे पैसे हार जाएंगे। इसके जरिए आप एक दिन में मिनिमम 500 से 11000 रुपये तक कमा सकते हैं।

 Probo App पर Refer करके पैसे कमाए?

Probo ऐप पर रेफर करने के लिए आपको एक रेफरल कोड मिलता है जिसके द्वारा आप अगर किसी को रेफर करते हैं तो आपको 200 रुपये मिलते हैं अगर आप एक दिन में 20 लोगों को भी रेफर करते हैं तो आप 4000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Probo App ओपिनियन ट्रेडिंग क्या है?

अगर दोस्तों हम किसी के सभी प्रश्नों के उत्तर सही या गलत कैसे भी देते हैं। बस उसी तरह का है Probo ऐप का ओपिनियन ट्रेडिंग जिसमें आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमाते हैं। ये सवाल किसी भी तरह की श्रेणी के हो सकते हैं चाहे मौसम, क्रिकेट, खेल, इतिहास इत्यादि।

Probo App से Withdrawal कैसे किया जा सकता है?  

दोस्तों, Probo ऐप से विद्ड्रॉल करने के लिए आपको बैंक ट्रांसफर और UPI ID दोनों का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप किसी भी माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पैसे कैसे निकाले तो आप हमारे द्वारा बताई गई कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Probo ऐप से पैसे निकालने के लिए राइट साइड में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करना है और वॉलेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद वॉलेट के ऑप्शन में ‘Withdrawn’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कितने पैसे निकालने हैं, उतनी राशि दर्ज करनी है और आप किसी भी माध्यम से चाहे वह बैंक अकाउंट हो या फिर UPI ID के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं।

FAQ

Q: Probo ऐप रियल है या फेक?

Ans : दोस्तों, Probo ऐप बिल्कुल रियल है। आप यहाँ से अपना ओपिनियन को लेकर एक अच्छी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। आप इनकी रेटिंग देख सकते हैं जो कि 4.3 है और इंटरनेट पर भी इनके कई अच्छे रिव्यू मौजूद हैं।

Q: क्या Probo ऐप भारत में लीगल है?

Ans : जी हां, Probo ऐप भारत में बिल्कुल लीगल है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपके पास एक वैलिड ई-मेल ID है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या Probo ऐप पर काम करना सेफ है?

Ans : जी हां, दोस्तों Probo ऐप पर काम करना बिल्कुल सेफ है। यह आपके डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके लिए आप इनके बहुत सारे जेनुइन रिव्यू इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं।

Q: क्या Probo ऐप में कस्टमर केयर से जानकारी साझा की जा सकती है?

Ans : Probo ऐप पर किसी तरह का कोई कांटेक्ट नंबर नहीं है लेकिन, आप उनकी ई-मेल ID पर अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं।

Q: Probo ऐप में पैसे कैसे ऐड कर सकते हैं?

Ans : इसके लिए आपको राइट साइड पर जो ऑप्शन है जो वॉलेट के नाम से होगा। आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद ‘ऐड अमाउंट’ का ऑप्शन आएगा जहाँ से आप अपनी राशि को ऐड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख का उद्देश्य यही है कि हम आपको सही जानकारी दे सकें। फिर भी, अगर आप हमें कोई निर्देश देना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख को पढ़कर खुशी होगी।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.