Meesho app se paise kaise kamaye:-दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है। वही ऑनलाइन पैसा कमाने को लेकर हम आपके लिए कई आर्टिकल्स लेकर आते ही रहते है। वही आप भी हमारे उन सभी आर्टिकल्स को काफी प्यार दे रहे है। इसी लिए हम आप लोगो के लिए ऑनलाइन कमाई को लेकर अलग अलग तरह के लेख लेकर आते है।     

जैसे की आप सभी जानते है आज के वक्त में कितनी महंगाई है। इस महंगाई के दौर में हर कोई कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहता है। तो आपको हमारे Online Earning से जुड़े बाकि लेखों को जरूर पढ़ना चाहिए। हमारे लेखों की मदद से आपको Online Earning करने में काफी मदद मिलने वाली है।  

दोस्तों आज हम आपके साथ Meesho एप्लिकेशन की पूरी जानकारी हिंदी में साझा कर रहे हैं। यह एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली ऐप है जिससे आप बिना कुछ खर्च किए महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं। मीशो ऐप क्या है और मीशो से पैसे कैसे कमाएं, इन सभी विषयों पर हम आपको यहां जानकारी देने जा रहे हैं।             

Meesho क्या है (What is Meesho in Hindi)

Meesho shopping store

Meesho ऐप की शुरुआत Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा 2015 में हुई थी।

Meesho एक ऑनलाइन रीसेल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे हम ऑनलाइन प्रोडक्ट लिस्ट वाली मोबाइल एप्लिकेशन कह सकते हैं। यह गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर के लिए फ्री अप्प है। रीसेलिंग एप का मतलब है कि आप इसमें अपना अकाउंट खोलकर भारत की बड़ी होलसेल कम्पनियों के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए आपको Meesho पर कोई प्रोडक्ट लिस्ट है जिसका प्राइस 5,000 रुपये है। अगर आप उसे अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सप्प ,फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करते और कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो Meesho उस प्रोडेक्ट की डिलीवरी करेगा और वो भी आपके नाम से और आपके सेल्लिंग प्राइस में यानी आपका मार्जिन आपके अकाउंट में अगले सात दिन में जमा हो जाएगा।

Relatable : बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Meesho App Details :

Meesho App को कैसे डाउनलोड करे ? 

Meesho app download

दोस्तों आप Meesho App को काफी आसानी से अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।  Meesho की ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते है।  वही अगर आप IPhone का इस्तेमाल करते है तो आप एप्पल स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। वही आप सीधा मीशो की वेबसाइट पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 

Relatable : Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App se paise kaise kamaye 

meesho se paise kaise kamaye

दोस्तों आपको Meesho App से ऑनलाइन पैसा कमाने को लेकर कई आर्टिकल देखने को मिलने वाले है।  लेकिन हम आपको बता दे ज्यादातर आर्टिकल्स में आपको गुमराह किया जाता है। आप Meesho App से बस कुछ आसान तरीको से ही पैसा कमा सकते हो।  

Meesho App को Refer करके पैसे कमाए 

Meesho refer and earn

दोस्तों आप Meesho App से Refer and Earn ऑप्शन की मदद से पैसा कमा सकते है। Meesho हर एक Refer के आपको 150 और हर खरीद पर कमीशन देता है।  जिसके चलते आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।  

Meesho App के इस ऑप्शन को इस्तमाल करने के लिए आपको Meesho App पर अपना अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है।  ऐप ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल ऑप्शन पर जाना है।  

प्रोफाइल ऑप्शन पर जाने के बाद आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिलता है उसपर क्लिक करके आप लोगो तक Meesho ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। उसके बाद जो भी आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करता है और शॉपिंग करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

Relatable : वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप

Meesho App से Online Products को Resell करके पैसे कमाए

ऑनलाइन Resell करके आप meesho ऐप से काफी आसानी से पैसा कमा सकते है। आज के डिजिटल युग में कई लोग इस तरह काम करके काफी पैसा कमा रहे है। आप भी इस तरह काफी आसानी से पैसा कमा सकते है। Meesho ऐप पर Reselling के लिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तमाल करके काफी पैसा कमा सकते है।     

आप Meesho के जिस भी प्रोडक्ट को Resell करना चाहते है उस प्रोडक्ट में आप अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को आगे बेच सकते है। इस reselling के लिए आप Telegram Channels, Twitter, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफार्म का इस्तमाल कर सकते है।  इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप अपनी पहुंच को काफी हद तक बढाकर अपने प्रोडक्ट को resell कर सकते है।  

आपको reselling के लिए अपने प्रोडक्ट में Product की फोटो Details जैसे की Price, Size, features, advantages साथ ही आपको अपना प्रॉफिट मार्जिन भी ऐड करके फेसबुक या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना होगा। जिस भी इंसान को उस प्रोडक्ट की जरुरत होगी वो आपसे सीधा संपर्क कर सकता है। प्रोडक्ट Sell होने के बाद meesho आपके बैंक के प्रॉफिट मार्जिन भेज देगा। इस तरह से आप कई प्रोडक्ट्स आसानी से बेच सकते है। 

Meesho App का मालिक कौन है? 

Meesho Founder

दोस्तों आपने अब तक मीशो से कमाई को लेकर काफी कुछ सीख लिया है। अब आपके मन में सवाल होगा की आखिर इस ऐप का मालिक कौन है। तो हम आपको बता दे Vidit और Sanjeev Barnwal इस कंपनी के मालिक है। Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए इन दोनों ने अपने इस प्लेटफार्म की शुरुआत की थी।  

Meesho Products की quality कैसी होती है? 

Meesho पर प्रोडक्ट क्वालिटी की अगर बात की जाए तो आपको मीशो पर हर तरह की क्वालिटी का प्रोडक्ट देखने को मिलने वाला है। प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ-साथ आप प्राइस में भी फर्क देखने को मिलने वाला है। आप को हर प्रोडक्ट के साथ उसका रिव्यु जरूर देखने को मिलता है।  आप अपने प्रोडक्ट का चयन अच्छे से रिव्यु देखकर कर सकते है। 

वही आपको मीशो पर flexible exchange और return policy की सुविधा देखने को मिलती है।  अगर आपको प्रोडक्ट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो आप Customers Care से आसानी से बात कर सकते है। वही आपको 48 घाटों में आपको सभी परेशानिया का समाधान मिल जाएगा। 

Relatable : Glowroad App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? 

Meesho App से कितना कमा सकते हैं? 

दोस्तों मीशो की मदद से अगर आप लगातार  काम कर कर के आप आसानी से महीने का 25 से लेकर 30,000 हर महीने कमा सकते है। आपको बता दे मीशो पर लगभग 800,000 social sellers है और यह नंबर काफी तेज़ से आगे बढ़ रहा है। वही पिछले कुछ महीनो में भारत के कई छोटे – छोटे शहरों में भी मीशो ने अपनी इस सर्विस को शुरू कर दिया है।           

मीशो पर काम कैसे शुरू करें?


मीशो पर काम शुरू करने के लिए आपको इसपर एक अकाउंट बनाना होगा, आपको उन प्रोडक्ट को सूचीबद्ध करने की आवश्यकता होगी जिन्हें आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। मीशो विक्रेता पंजीकरण के लिए, आपको एक बैंक खाता और आपका जीएसटीआईएन नंबर (जीएसटी विक्रेताओं के लिए) या नामांकन आईडी / यूआईएन (गैर-जीएसटी विक्रेताओं के लिए) की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, आप 11 लाख से अधिक आपूर्तिकर्ताओं में शामिल होने की राह पर होंगे, जो आपको विभिन्न उत्पादों के विक्रय के अवसर प्रदान करेंगे।

इसके अतिरिक्त, मीशो पर काम करने से आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकते हैं:


मीशो आपको बिना किसी प्रारंभिक निवेश के एक ऑनलाइन विपणन प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है, जिससे आप आसानी से अपने उत्पादों को बेच सकते हैं।
मीशो के माध्यम से, आप गहरे बाजारों तक पहुंच सकते हैं जो आपके लिए विस्तारक विपणन के अवसर प्रदान करते हैं।
मीशो पर आपको विभिन्न उत्पादों की विस्तृत लाइन मिलती है, जिससे आप अपने ग्राहकों को विविधता में चयन करने का विकल्प दे सकते हैं।
यहाँ पर आपको अच्छी कमीशन प्राप्त होती है, जो आपके प्रतिस्पर्धी रेटसे तक प्राप्त हो सकती है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.