Glowroad App se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन पैसा कामना चाहता है। वही आज के वक्त में आप कई तरह से ऑनलाइन काम कर के पैसा कमा सकते है। इसी कड़ी में पिछले कुछ वक्त से एक ऐप काफी ज्यादा चर्चा में है और उस ऐप का नाम है GlowRoad App इस ऐप को लेकर सोशल मीडिया काफी ज्यादा चर्चा है। GlowRoad App का यूज़ करके हर कोई घर बैठे काफी पैसा कमा सकता है। अगर आप पिछले कुछ दिनों से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो अब आपको खोज पूरी हो चुकी है क्यों की GlowRoad App आपको घर बैठे पैसा कमाने में काफी मदद कर सकती है।
GlowRoad App इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। अगर आपने ने इस ऐप के बारे में पहले कभी सुना है और आप यह जानना चाहते थे की यह ऐप कैसे काम करती है तो दोस्तों आप बिलकुल ठीक जगह आए है । इस आर्टिकल में हम आपको GlowRoad App से जुडी तमाम जानकारी मिलने वाली है। इस आर्टिकल के जरिए आप जान पाएंगे की GlowRoad App क्या है ? इस ऐप को आप कैसे यूज़ कर सकते है और किस तरह इस ऐप से आप पैसे कमा सकते है।
GlowRoad App क्या है?
GlowRoad App इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। GlowRoad App एक Reselling Paisa Kamane Wala App या फिर कहे एक प्लेटफार्म है। इस ऐप का यूज़ करके ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस को किया जा सकता है। बहुत से लोग आज भी रिसेलिंग को बिजनेस नहीं मानते है लेकिन हम आपको बता दे दुनिया भर में रिसेलिंग एक बहुत बड़ा बिजनेस है और इसका काफी बड़ा मार्किट है। कई विकसित देशो में रिसेलिंग बिजनेस को काफी बूम मिला है।
आपने अपने जीवन में कभी ना कभी फेरीवाले का नाम जरूर सुना होगा। फेरीवाले वो व्यपारी होते है जो काफी कम कीमत में सामान खरीदते है और फिर उस सामान को घर – घर जाकर ज्यादा कीमत पर बेचते है। जिसके चलते फेरीवाले काफी ज्यादा मुनाफा कमा लेते थे। लेकिन इस काम में एक परेशानी थी फेरीवालो को भारी सामान उठाकर घर – घर जाना पड़ता था। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती थी लेकिन अब वही काम ऑनलाइन किया जा सकता है। जिसे हम रीसेलिंग बिजनेस के नाम से जानते है ।
GlowRoad भी कुछ इसी तरह काम करती है। आप भी इस ऐप की मदद से अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते है। इस ऐप के लिए आपको किसी भी प्रकार का Invest करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप के माध्यम से बस आपको घर बैठे-बैठे Customer को ढूंढना है। आज के वक्त में कई गृहणीया इस ऐप से जुडी हुई है और काफी मोटी कमाई कर रही है।
GlowRoad Details In Hindi
Main Point | Details |
---|---|
पैसा कमाने वाला ऐप का नाम | GlowRoad App |
पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | Reselling का बिजनेस |
इन्वेस्टमेंट | कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं |
महीने कितना कमा सकते हैं। | यदि आप प्रति महीने 100 उत्पादों का पुनर्विक्रय करते हैं, तो आपकी अनुमानित कमाई ₹ 20,000/- होगी। |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
कस्टमर केयर | [email protected] |
डाउनलोड करें | यहां से GlowRoad App को डाउनलोड करें और ₹50 कमाए |
Also see : Top 8 Game Khelo Paisa Kamao Apps List
GlowRoad से पैसे कैसे कमाए? (GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
अब आप सभी के मन में बस एक ही सवाल होगा की हम इस ऐप से कैसे पैसे कमा सकते है। GlowRoad से पैसा कमाने के लिए आप को कुछ सिंपल स्टेपस को फॉलो करना होगा। आपको GlowRoad App को install कर लेना है। एक बार ऐप install करने के बाद आप को इस प्लेटफार्म पर Sign Up करके अपना अकाउंट बना लेना है। Sign Up करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी। Sign Up करने के बाद GlowRoad App पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आपको उन प्रोडक्ट्स को ढूंढना है जिन्हे लोग खरीदना चाहते है। जिस भी प्रोडक्ट का आप चयन करते है उस प्रोडेक्ट का फोटो आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट यानी फेसबुक, व्हाट्सऐप या टेलिग्राम इत्यादि पर शेयर करना है और सभी को बताना है की अगर कोई इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है वह संपर्क करे।
आपके पोस्ट को देखकर जो भी उस प्रोडक्ट खरीदना चाहेगा वो आपको संपर्क कर सकते है। आपको अपने ग्राहक से बात करनी है और अपना कमीशन जोड़कर सामान की कीमत बतानी है। इस तरीके से आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते है।
कैसे करे कीमत तय:
जो भी प्रोडक्ट आपको बेचना है उसकी कीमत आपको सही से लगानी होगी। मान लीजिये जैसे की आपको एक सामान बेचना है जिसकी कीमत 200rs है तो 200rs में अपना कमीशन जोड़ना है और फिर प्रोडक्ट को बेचना है। वही जब Customer आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार हो जाए तक आपको आपको उनकी कुछ इनफार्मेशन लेनी है जैसे की नाम , पता और मोबाइल नंबर।
एक बार ऑर्डर आने के बाद आपको GlowRoad से वो समान उस दिए हुए एड्रैस पर पहुचा देना है । प्रोडक्ट डिलीवर होते ही आपको आपका कमीशन मिल जाएगा । इस तरह आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है ।
Also see : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Steps to Start Earning With Zero Investment
Step 1: थोक मूल्य पर बेचने के लिए शानदार उत्पाद ढूंढें: सबसे पहले, ग्लोरोड ऐप पर उपलब्ध विभिन्न उत्पादों में से वो चुनें जो आपको लगता है कि बेचने पर अच्छी मांग होगी। ये उत्पाद थोक मूल्य पर उपलब्ध होते हैं।
Step 2: अपना मार्जिन जोड़ें: चुने गए उत्पादों पर अपना लाभ (मार्जिन) जोड़ें। यह मार्जिन वह राशि होगी जो आपकी कमाई के रूप में गिनी जाएगी।
Step 3: उत्पाद को WhatsApp और Facebook पर Share करें: अपने जोड़े गए मार्जिन के साथ उत्पादों को WhatsApp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें। इससे अधिक ग्राहकों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
Also see : Snapchat से पैसे कमाने का आसान तरीका
Step 4: ग्राहक आपकी दुकान से उत्पाद खरीदते हैं: जब कोई ग्राहक आपके साझा किए गए लिंक से उत्पाद खरीदता है, तो वह व्यापार आपके खाते में जुड़ जाता है।
Step 5: हम उत्पाद डिलीवर करते हैं और COD इकट्ठा करते हैं। आपका लाभ आपके बैंक खाते में जमा होता है: ग्लोरोड टीम ग्राहक को उत्पाद डिलीवर करती है और कैश ऑन डिलीवरी (COD) इकट्ठा करती है। आपके द्वारा जोड़ा गया मार्जिन आपके बैंक खाते में जमा किया जाता है, जो आपकी कमाई है।