Telegram se Paise Kaise Kamaye: टेलीग्राम एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जो व्यापारिक और व्यक्तिगत संचार के लिए विस्तृत फीचर्स प्रदान करता है। इसके अलावा, यह मंच विभिन्न तरीकों से पैसे कमाने के अवसर भी प्रदान करता है। आइए देखते हैं कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं:

पैसा कमाना वास्तव में एक कला है, और हर किसी को यह कला नहीं आती। डिजिटल दुनिया के इस युग में, हर कोई पैसे कमाने की इच्छा रखता है। वर्तमान समय आपके सामने अपार संभावनाएं प्रस्तुत करता है। डिजिटल युग में, हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, और लाखों लोग वास्तव में घर से काम करके पैसे कमा रहे हैं। फिर भी, कई लोग ऐसे हैं जो घर बैठे पैसे कमाने की इस कला से अवगत नहीं हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे Telegram se पैसे कैसे कमा सकते हैं।

आज हम कई प्रकार की वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशंस का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन वेबसाइट्स और एप्लिकेशंस का उपयोग करके घर बैठे लाखों कमा सकते हैं? इन्हीं एप्लिकेशंस में से एक है टेलीग्राम। टेलीग्राम एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप दिन में ना जाने कितनी बार करते होंगे। लेकिन शायद आपने कभी नहीं सोचा होगा कि टेलीग्राम का उपयोग करके आप धनवान भी बन सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टेलीग्राम का उपयोग करके पैसे कैसे कमाएं

टेलीग्राम पर पैसा कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करने के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर से टेलीग्राम पर एक अकाउंट बना लेना चाहिए।
  • जो भी कंपनी आपको उपयुक्त लगे, उस कंपनी का सिम लेकर इंटरनेट सेवा शुरू करवा लें।
  • टेलीग्राम पर पोस्ट करने के लिए, आपको कंटेंट बनाना पड़ेगा।

टेलीग्राम से पैसा कमाने के बेस्ट तरीके 

टेलीग्राम से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है. टेलीग्राम पर पैसे कमाने के कई आसान तरीके है तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताते है जिनकी मदद से आप भी अच्छा खासा पैसा टेलीग्राम से कमा पाएंगे. 

  • अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमाए (Selling Own Telegram Channel)
  • कोर्स बेचकर पैसे कमाए (Selling Courses)
  • Fantasy Sports Prediction चैनल बनाकर पैसे कमाए 
  • टेलीग्राम BOTs की मदद से पैसे कमाए 
  • एफिलियेट लिंक से टेलीग्राम से पैसे कमाए (Affiliate Marketing)
  • डिजिटल एसेट प्रमोट करके पैसे कमाए (Promoting Digital Assists)
  • Link Shortening से पैसे कमाए 
  • Subscription Fee Charge करके पैसे कमाए
Telegram से कितना कमा सकते हैंMonthly 15K से 50K रुपए
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगाकेवल ₹100 से 500 रुपये (कुछ मामले में)
कितने तरीके हैं10 से ज्यादा तरीके हैं
रोज कितना समय देना होगामात्र 2-4 घंटा
किसके लिए सही रहेगासभी लोग कर सकते हैं।
किन तरीकों से पेमेंट ले सकते हैंसभी इंडियन पेमेंट तरीके (UPI, Bank & Paytm)

टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए जिन जरूरी चीज़ों का आपने जिक्र किया है, उन्हें विस्तारपूर्वक समझने की कोशिश करते हैं:

  • टेलीग्राम ऐप अकाउंट: यह शुरुआती कदम है। आपको एक टेलीग्राम अकाउंट की आवश्यकता होती है जो की आसानी से बन सकता है। इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी जिसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा।
  • 3G/4G इंटरनेट प्लान: चूंकि टेलीग्राम एक ऑनलाइन मंच है, इसलिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। JIO, एयरटेल, VI जैसे नेटवर्क प्रदाता अच्छे इंटरनेट प्लान प्रदान करते हैं।
  • टेलीग्राम चैनल: यह वह जगह है जहाँ आप अपने फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स से जुड़ सकते हैं। आप एक चैनल बना सकते हैं और उसमें यूजर्स को जोड़ सकते हैं। इस चैनल के माध्यम से आप अपनी सर्विसेज या प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।
  • कंटेंट/जानकारी: आपके चैनल की सफलता कंटेंट पर निर्भर करती है। आपको ऐसे कंटेंट की आवश्यकता होगी जो लोगों के लिए उपयोगी हो और वे इसे देखना पसंद करें। यह एजुकेशनल कंटेंट, न्यूज़, मनोरंजन, स्पेशल ऑफर्स, या अन्य जानकारी हो सकती है।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 | Telegram App Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए अब हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के 18 शानदार तरिके के बारे में विस्तार से बताते है| इन तरीको की मदद से आप दिन में 3 – 4 घंटे काम करके महीना के 40-50K पैसा कमा सकते है|

1. अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर 

अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर 

टेलीग्राम पर कई लोग इस तरह पैसा कमा रहे है| आज के वक्त में बहुत से लोग ऐसे है जो आपके अकाउंट को खरीदने को तौयार बेठे है| हर किसी के पास वक्त नहीं होता की वह टेलीग्राम पर लोगो को जोड़ पाए जिसके चलते कई  कंपनीया बने बनाए अकाउंट खरीदती है| तो आप मेहनत करके टेलीग्राम चैनल पर जन्नता तो जोड़ सकते है और जन्नता जुड़ने के बाद आप टेलीग्राम अकाउंट आसानी से बेच सकते है| 10,000 मेंबर्स के चैनल को आप 20 हजार रुपये तक बेच सकते है|

Also see : Water Sort Puzzle Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye?

2. Course Sell करके Telegram से पैसे कैसे कमायें?

sell courses on telegram and earn money

टेलीग्राम पर पकड़ बनाने के बाद आप सोशल मीडिया पर अपना कोर्स बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है| इस प्रोसेस में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन एक बार काम पूरा होने के बाद आप टेलीग्राम से मोटी रकम कमा सकते है| आज के वक्त में आप देख सकते है हर एक यूटूबर पर सोशल मीडिया इन्फुलेंस अपना कोर्स बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते है|

3. Fantasy Sports Prediction चैनल बनाकर Telegram से पैसे कैसे कमायें?

इन दिनों हर कोई Fantasy Sports में अपना पैसा लगाना पसंद करता है लेकिन बहुत कम लोग ही इस खेल में कामियाब हो पाते है| आप  Fantasy Sports को लेकर अपना एनालिसिस दे सकते है और उसके एक्सचेंज में आप लोगों से पैसा कमा सकते है|

Dream 11 की कमियाबी के बाद मार्किट में कई और Fantasy Apps ने दस्तक दी है जिसके चलते आप रेफरेल करके भी काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है| इस तरीके से आपको काफी जल्दी कमियाबी मिलने की संभावना है|

NumberFantasy App
1Dream11
2Gamezy
3BalleBaazi
4Vision11
5MyMaster11
6MyTeam11
7OneTo11
8Howzat
9PlayerzPot
10BatBall11
11MyFab11
12Probo
13FantaFeat
14My11Circle
15Nostra Pro

Also see : गेम खेलो पैसा जीतो | Top 8 Game Khelo

4. टेलीग्राम BOTs के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?

telegram bot

टेलीग्राम BOTs आज के वक्त में काफी यूजफुल बन चुके है. टेलीग्राम बोट्स के काम की बात की जाए तो मैन्युअल कामो को आटोमेटिक करना टेलीग्राम BOTs का सबसे महत्वपूर्ण काम है. बोट्स की मदद से आप ऑटोमेटिक पोस्ट, कंटेंट और ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते है.  

इस तरह बनाए टेलीग्राम BOTs और करे इस्तमाल 

  • यूटुब की मदद से आप बोट्स बनाना सिख सकते है. 
  • स्माल कंपनीज को आप बोट्स सेल कर सकते है. 
  • बोट्स की मदद से आप कंटेंट तैयार करके सोशल मीडिया पर सेल कर सकते है. 

5. Affiliate Marketing के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing आज के वक्त में पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन गया है. आज के वक्त में कई बड़ी कंपनीज Affiliate Marketing को सपोर्ट करती है. कई प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर कर के आप कमीशन के रूप में काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. 

इन कंपनी के साथ करे पार्टनरशिप : 

  • Amazon Affiliate
  • Bluehost Hosting Affiliate 
  • Flipkart Affiliate
  • vCommission

Also see : Telegram se Paise Kaise Kamaye 2024

6. डिजिटल एसेट को करे प्रमोट Telegram से पैसे कैसे कमायें? 

डिजिटल वर्ल्ड में पैसा कमाने का यह सबसे बेहतर तरीको में से एक है. आप अपने या किसी और की डिजिटल एसेट प्रमोट करे के टेलीग्राम से मोटा पैसा कमा सकते है. डिजिटल एसेट प्रमोट करके आपके चैनल पर काफी अच्छा ट्राफिक आ सकता है. आप अपने यूटुब चैनल को यहा शेयर कर सकते है. जिससे आपका ट्राफिक काफी जल्दी से बढेगा. 

इस तरह करे मोनेटाइज

  • गूगल एडसेंस की मदद से 
  • ब्रांड कॉलेब 
  • एफिलिएट मार्केटिंग

7. Link Shortner के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें? 

लिंक शोर्टेनिंग कमाई करना का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. आप किसी भीं आर्टिकल और यूटुब वीडियो के लिंक को शोर्ट करके शेयर कर सकते है जिसके बाद जब कोई उन लिंक पर क्लिक करेगा तो आपकी कमाई हो सकती है. लिंक शोर्टेनिंग के आप कई वेबसाइटस का इस्तमाल कर सकते है. 

यह है लिंक शार्ट करने की बेस्ट वेबसाइट 

  • ShrinMe.io
  • Adf.Ly Network
  • Smoner.com
  • ShrinkEarn.com

Also see : YouTube Business Ideas in Hindi

8. Subscription Fee Charge करके Telegram से पैसे कैसे कमायें? 

Subscription Fee से पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है. सब्सक्रिप्शन फ्री से पैसा कमाने के लिए आप टेलीग्राम पर के चैनल बना सकते है. जैसे की एजुकेशन, एग्जामिनेशन, क्रिप्टो , फैंटसी. इस तरह के कंटेंट को लोग काफी पसंद करते है वही इस तरह की चीजों के लिए लोग पैसा खर्च करते है. इस तरह की चैनल की मदद से आप मासिक या सालाना फीस लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है. 

9. Ads Selling के द्वारा Telegram से पैसे कमायें

टेलीग्राम चैनल पर आप विज्ञापन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपके चैनल के सदस्य बढ़ते हैं, आपके विज्ञापनों की पहुंच और मूल्य भी बढ़ता है। आप अपने चैनल पर विज्ञापन स्पेस बेचकर या स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स प्रकाशित करके पैसे कमा सकते हैं।

10. Paid Membership के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमायें

विशेष सामग्री या सेवाएँ प्रदान करके जिसके लिए सदस्यों को सदस्यता शुल्क देना पड़ता है, आप पैसे कमा सकते हैं। यह एक प्रकार का विशेषाधिकार होता है जो केवल सदस्यों को उपलब्ध होता है।

11. Donations के द्वारा Telegram से पैसे कमायें

अगर आपका कंटेंट वास्तव में मूल्यवान और उपयोगी है, तो आप अपने फॉलोअर्स से दान के रूप में पैसे मांग सकते हैं। यह एक वैकल्पिक तरीका है जिससे आपके फॉलोअर्स आपके प्रयासों की सराहना कर सकते हैं।

12. Content Writing के द्वारा Telegram से पैसे कमायें

यदि आप उत्कृष्ट लेखन कौशल रखते हैं, तो आप अपने चैनल पर उच्च-गुणवत्ता वाले कंटेंट बनाकर और उसे प्रकाशित करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी लिखित सामग्री के लिए स्पॉन्सरशिप या प्रीमियम सदस्यता ले सकते हैं।

13. Cross Promotion करके Telegram से पैसे कमायें

अन्य चैनल्स के साथ साझेदारी करके और उनके कंटेंट का प्रमोशन करके आप पैसे कमा सकते हैं। यह एक पारस्परिक लाभकारी व्यवस्था है जहाँ दोनों पक्षों को फायदा होता है।

14. Blog/YouTube Channel पर Traffic भेजकर

अपने टेलीग्राम चैनल से अपने ब्लॉग या YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर, आप विज्ञापन राजस्व, सब्सक्रिप्शन, और अधिक दर्शकों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

15. Paid Promotion करके Telegram से पैसे कमायें

अपने चैनल पर अन्य ब्रांड्स, प्रोडक्ट्स, या सेवाओं का प्रमोशन करके, आप प्रमोशनल फीस के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

16. Digital Products और Services बेचकर पैसे कमायें

ई-बुक्स, कोर्सेज, वेबिनार, या कंसल्टिंग सेवाओं जैसे डिजिटल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बेचकर, आप सीधे अपने चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

17. Third-Party Products और Services बेचकर पैसे कमायें

एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से, आप थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करके और बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं।

18. Refer and Earn की मदद से पैसे कमायें

कुछ ऐप्स और सेवाएं रेफरल प्रोग्राम प्रदान करती हैं जहाँ आप अपने चैनल के माध्यम से नए उपयोगकर्ताओं को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम एप से पैसे कमाने के फायदे 

टेलीग्राम एप से पैसे कमाने फायदे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे. आज कई लोग टेलीग्राम से माध्यम से पैसा कमाने में लगे हुए है तो आपको भीं बताते है टेलीग्राम से पैसा कमाने के फायदे. 

  • टेलीग्राम की मदद से आप घर बैठें एक अच्छी इनकम कमा सकते है. 
  • केवल 3 से 4 घंटे काम कर के आप अच्छा पैसा कम सकते है. 
  • जब भी आपका मन हो तब आप काम कर सकते है कोई आपको कुछ कह नहीं सकता. 
  • आप पर कोई बॉस नहीं बन सकता आप खुद अपने बॉस है. 
  • स्टूडेंट्स के लेकर महिलायें आसानी से घर बैठें अपना काम कर सकती है. 

मिनटों में टेलीग्राम चैनल कैसे बनाए ?

  • स्टेप 1: सबसे अफ्ले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है. 
  • स्टेप 2: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के आप को एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • स्टेप 3: नंबर डालने के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको आपको एप्लीकेशन इनपुट करना है. 
  • स्टेप 4: OTP डालने के बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी इनपुट करनी होगी जैसे – नाम, DOB, फोटो etc.
  • स्टेप 5: सभी स्टेप्स पुरे करने के बाद आपको साइन पर क्लिक करना है. साइन पर क्लिक करने के बाद आपका टेलीग्राम पर अकाउंट बन जाएगा. 

Also see : जाने Upstox App क्या है 2024 इससे पैसे कैसे कमाए  

टेलीग्राम पर 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे मिलते हैं?

टेलीग्राम पर 1000 क्या 1 लाख सब्सक्राइबर के भी एक रुपया नहीं मिलता. आपको टेलीग्राम पर पैसा कमाने के लिए ऊपर दिए तरीका का पालन करना होगा जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है. 

FAQ

टेलीग्राम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

टेलीग्राम की मदद से आप 20 से 60 हजार रूपये महिना आसानी से कमा सकते है. आपको सिर्फ 3 से 4 घंटे टेलीग्राम पर मन लगाकर काम करना है. 

टेलीग्राम से पैसे कमाना Real अथवा Fake है?

टेलीग्राम से पैसे कमाना बिलकुल रियल है. दुनिया भर में कई लोग टेलीग्राम से घर बैठें मोटी रकम अपनी कमा रहे है. टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ सही तरीका पता होना चाहिए. टेलीग्राम से पैसे कमाने का सही तरीका जानने के लिए आप ऊपर जाकर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हो. 

क्या Telegram एप्प पैसा देता है?

जी नहीं , अगर आप ऐसा सोचते है की टेलीग्राम आपको पैसा देता है तो आप बिलकुल गलत है. वही जो भी आर्टिकल यह बता रहे है की टेलीग्राम आपको पैसा देता है वो आपको गलत जानकारी दे रहे है. सही जानकारी के लिए ऊपर दिए आर्टिकल को पढ़े. 

क्या Telegram पर मूवीज़ लिंक Share करके पैसे कमा सकते हैं?

हां बिलकुल आप टेलीग्राम पर मूवीज़ के लिंक शेयर कर के पैसा कमा सकते है. लिंक की मदद से पैसा कमाने के लिए आप कुछ वेबसाइट उद्धरण के लिए ShrinMe.io का इस्तमाल कर सकते है. पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिए आर्टिकल को पढ़े. 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index