टी-20 विश्वकप के दौरान फ्लोरिडा का मौसम पाकिस्तान के लिए परेशानियां खड़ा कर सकता है। बीते कई दिनों से फ्लोरिडा में लगातार बारिश भी रही है, और अब वहां के मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी भी दे दी है। ऐसे में पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की अब और कठिन होती दिख रही है।
फ्लोरिडा की बारिश में धुल ना जाएं पाकिस्तान के अरमान
टी-20 विश्वकप में कनाडा को हराकर पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हांसिल की और सुपर-8 में जानें की अपनी उम्मीद को जगाए रखा। लेकिन अब लगता है कि फ्लोरिड का मौसम पाकिस्तान के इस अरमान को पानी में बहा सकता है।
वर्ल्डकप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला आयरलैंड से होने वाला है, जो कि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा। लेकिन फ्लोरिडा के मौसम की बात करें तो यहां पर पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है। ऐसे में हो सकता है कि बारिश के चलते पाकिस्तान आय़रलैंड का मुकाबला रद्द हो जाए। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में 1-1 प्वाइंट मिलेंगे और इस स्थिति में पाकिस्तान के सुपर-8 में जानें के चांस ना के बराबर हो जाएंगे।
फ्लोरिडा में जारी हुई बाढ़ की चेतावनी
फ्लोरिडा में लगातार हो रही बारिश के बीच बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। वर्तमान में फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, घरों में पानी भर गया है, सड़के भी पानी ले लबालब देखी जा रही हैं।
The condition in Florida.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2024
– India Vs Canada, Ireland Vs USA and Pakistan Vs Ireland are set to take place in Lauderhill, Florida. pic.twitter.com/11zPRpVovX
वहीं वेदर रिपोर्ट की मानें तो जिस दिन (16 जून) फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मुकाबला होगा, उस दिन वहां पर बारिश की संभावना 91 प्रतिशत है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो पाकिस्तान को बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जानें के लिए तैयार रहना होगा।