दोस्तों आज के वक्त में हर कोई घर बैठे पैसा कामना चाहता है। आज के इस डिजिटल युग में घर बैठे पैसा कामना एक आसान तरीका बन गया है। आज के वक्त में लोग कई प्लेटफार्म की मदद से घर बैठे काफी पैसा कमा रहे है। इसी कड़ी में हम ने भी आपको ऑनलाइन और घर बैठे पैसा कमाने के कई आसान तरीको के बारे में बताया है । इसी कड़ी में आज हम एक बार फिर आपके लिए घर बैठे पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका लेकर आये है। आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप Facebook Reels Se Paise Kaise कमा सकते है।
आज के इस डिटिजल युग में ऑनलाइन कंटेंट बनाकर लोग काफी पैसा कमा रहे है। YouTube की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब Facebook भी आपके सामने घर बैठे पैसे कमाने के कई मार्ग खोलता है।तो चलिए आज हम आपको बताते है की आप Facebook Reels Se Paise Kaise कमा सकते है।
फेसबुक रील्स क्या है ? – What is Facebook Reels ?
YouTube की कामयाबी के बाद फेसबुक ने भी अपने एक रील प्लेटफार्म रिलीज किया है। जिसकी मदद से ऑनलाइन वीडियो क्रिएटर अपना टेलेंट दिखाकर वीडियो बना सकते है और उन्हे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते है। इस दौरान आप को छोटे – छोटे वीडियो बनाने है जिनकी मदद से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
फेसबुक पर काफी वक्त से क्रिएटर्स प्रोग्राम चल रहा है लेकिन हाल में रिलीज हुए Short Reels Video के फीचर को हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फीचर की मदद से आप Reels Bonus, Refer And Earn, Affiliate Marketing, Product Selling आदि तरीको से जबरदस्त तरीके से कमाई कर सकते है।
फेसबुक रील्स कैसे बनाये – How To Make Facebook Reels In Hindi
अब आप सभी के सामने सबसे बड़ा सवाल रही है की फेसबुक के लिए रील्स कैसे बनाई जाए। तो हम आपको बता दे फेसबुक रील बहुत ही आसान है। आप सिर्फ 2 से 3 मिनट में शानदार वीडियो बना कर अपने Facebook पर शेयर कर सकते है। Facebook Short Reels Video बनाने के लिए आपको ज्यादा चीज़ो की आवशकता भी नहीं है। आप को इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है।
- वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है।
- फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद एक पेज क्रिएट कर लेना है।
- फेस बनाने के बाद आपको आपको Create Reels के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- Create Reels पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा।
- आपको रिकॉर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करके अपना 15 से 30 सेकंड का वीडियो बना लेना है।
- आपको FaceBook पर ही वीडियो एडिट करने के ऑप्शन मिल जाएगा जहा आप अपने वीडियो को आसानी से ओपन कर सकते है।
- वीडियो एडिट करने के बाद आप उस वीडियो को Publish कर सकते है।
Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye :
उम्मीद है ऊपर वाले स्टेप्स को फॉलो करके आप FaceBook reels बनाना तो सिख गए होने। अब हम आपको बताते है की आप Facebook Reels Se Paise Kaise कमा सकते है।
फेसबुक रील्स पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
---|---|
Facebook Reels Bonus | 1 से 3 लॉख रूपये |
Facebook Ads के द्वारा | 80 से 90 हजार रूपये |
Affiliate Marketing करके | 2 से 4 लॉख रूपये |
Refer And Earn करके | 20 से 25 हजार रूपये |
प्रोडक्ट सेलिंग करके | 40 से 50 हजार रूपये |
ईबुक सेल करके | एक लॉख से ज्यादा |
URL Shortener के जरिए | 10 से 15 हजार रूपये |
Sponsorship लेकर | 60 से 80 हजार रूपये |
Fan subscription का उपयोग करें | 30 से 35 हजार रूपसे |
कोई सर्विस देकर | लॉखो कमा सकते है |
1. फोलोविंग बढ़ाए
FaceBook पर पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपको फोलोविंग बढ़ाए। आपके फेसबुक पर जितने ज्यादा फोलोविंग होगी आपकी कमाई उतनी ही बढ़ती जाएगी। फेसबुक पर फोलोविंग बढ़ने के लिए आपको काफी इंटरस्टिंग वीडियो बनाए चलिए ताकि लोग आपको फॉलो करे और आपके आने वाले वीडियोस को मिस ना करे।
यह भी देखें : Video Dekhkar Paise Kamane Wala Apps
2. फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो से जुड़ें
अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है तो आपको फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो से जुड़ना ही पड़ेगा। फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो आपके सामने कई तरफ की संभावनाए खोलता है। फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो की मदद से आप अपने कंटेंट को Monetize कर सकते है। Monetize करने के बाद आपको शानदार कमाई शुरू हो जाएगी। फेसबुक पर अपने कंटेंट को Monetize के लिए बस कुछ नियमो का पालन करना होगा। जिसमे कम से कम 10,000 फोलोवर्स, पिछले 60 दिनों में 30,000 मिनट का वाच टाइम शामिल है। एक बार आपका पेज Monetize हो जाए उसके बाद आप पर पैसो की जमकर बारिश होगी।
यह भी देखें : Roj 500 से 1000 Rupay कमाने के यह 12 आसान तरीके
3. Collaboration with Brands
ब्रांड्स कोलैबोरेशन की मदद से आप काफी पैसा कमा सकते है। Collaboration से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम 5k फॉलोवर्स होने चाहिए। आपके पास जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे उठाना ही बड़ा ब्रांड आपके साथ Collaboration करना चाहेगा। Collaboration के लिए जरिये आप किसी ब्रांड का प्रमोशन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। फेसबुक की दुनिया में Collaboration with Brands पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा माध्यम बन गया है।
यह भी देखें : Groww App Se Paise Kaise Kamaye
4. Connect with Facebook’s Brand Collaboration Manager
फेसबुक के इस फीचर की मदद से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। Connect with Facebook’s Brand Collaboration Manager के साथ आप जुड़ सकते है। कई ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को बचने के लिए आप जैसे कई creators की खोज करती ही रहती है। अगर आ[ला तरीका और आपकी प्रोफाइल किसी ब्रांड को पसंद आती है तो वह सीधा आप से सम्पर्क कर के आपको अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए चयनित कर सकता है।
5. Sell your products or services
Facebook पर आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल्ल करके भी काफी पैसा कमा सकते है। जैसा की मान लीजिये की आप एक कपड़ो के विक्रयता है तो आप फेसबुक पर रील्स बनाकर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते है। वही सर्विसेज की बात की जाए तो आप ऑनलाइन कोई सर्विस बेचकर भी अपनी कमानी कर सकते है। इसके लिए जैसे की आप ऑनलाइन website डेवलप कर सकते है टेक सपोर्ट दे सकते है।
यह भी देखें : Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन और प्रभावी तरीके
6. Tips and Tricks
Tips and Tricks की वीडियो देखना हर किसी को काफी पसंद होता है। वही आप फेसबुक पर Tips and Tricks की वीडियो बनाकर काफी पैसा कमा सकते है। जैसे की आप ऑनलाइन खाना बनाना सीखा सकते है। ऑनलाइन कोई ट्रिक्स सीखा सकते है। इस तरह की वीडियो काफी तेज़ी से वायरल होती है।
7. Affiliate marketing का प्रयोग करें
जैसा की हम आपको हमारे हर एक आर्टिकल में Affiliate marketing के बारे में बता चुके है। आज के वक्त में Affiliate marketing पैसा कमाने का एक बहुत ही शानदार माध्यम बन चूका है। Affiliate marketing के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आपको सिर्फ Amazon and Flipkart के affiliate program में अपना अकाउंट बना लेना है। जिसके बाद आपको अपने affiliate लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना है। लिंक शेयर करने के बाद जो भी उस लिंक से सामान खरीदेगा उसका कमीशन सीधा आपके अकाउंट में आजाएगा। एफिलिएट प्रोग्राम की मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
यह भी देखें : GlowRoad App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
8. क्रिएटर फंड से जुड़ें
फेसबुक इन दिनों आपको Creator Fund प्रोवाइड कर रहा है। अगर आप फेसबुक पर लगातार काम कर रहे है तो आपको फेसबुक कुछ पैसा देगा। Creator Fund सब क्रिटर्स के लिए होता है। फेसबुक अपने कई स्माल और टॉप क्रिएटर से साथ Creator Fund शेयर करता है। Creator Fund से आप काफी मोटी कमाई कर सकते है।
जुलाई 2021 में, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने क्रिएटर्स के लिए फंड में $1 बिलियन से अधिक निवेश करने की योजना की घोषणा की। हालाँकि 2021 में यह अभी भी काफी नया था, 2022 में, अधिकांश निर्माता अपनी सामग्री से तुरंत मुद्रीकरण शुरू करने के लिए फेसबुक क्रिएटर फंड का उपयोग कर सकते हैं।
Source – hype-co
9. Fan subscription का उपयोग
Fan subscription की मदद से आपको काफी अच्छी कमाने हो सकती है। Fan subscription की मदद से जो आपके खास फैन होंगे वह आपका Fan subscription ले सकते है। जिसके बदले में आप उन्हें एक्स्ट्रा कंटेंट प्रोवाइड कर सकते है।
यह भी देखें : गेम खेलो पैसा जीतो – रोज जीतें ₹5000 तक
10. ऑफर मर्चेंडाइज द्वारा
जब आप काफी मशहूर हो जाए तब आप अपनी मर्चेंडाइज बेचकर काफी पैसा कमा सकते है। कई टॉप क्रिएटर्स ऐसा करके काफी पैसा कमा रहे है। आप भी मर्चेंडाइज को बचकर आसानी से काफी पैसा कमा सकते है।
फेसबुक रील्स को वायरल कैसे करें? – Tips to viral Facebook Reels
बहुत से लोग फेसबुक रील्स तो बना लेते है लेकिन काफी मेहनत करने बाद भी उनकी रील्स वायरल नहीं हो पाती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले है की आप अपनी facebook रील को कैसे वायरल कर सकते है।
1. Keep it short and simple:-
जब आप फेसबुक पर शॉर्ट्स वीडियो बनाए तो आप ध्यान रखे की आपका वीडियो छोटा हो और काफी सिंपल हो। आप वीडियो जितना शार्ट एंड सिंपल रखेंगे आप के वायरल होने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे।
यह भी देखें : Telegram se Paise Kaise Kamaye
2. Make it visually appealing:-
आपको अपने वीडियो को काफी आकर्षित बनाना होगा। इसके लिए आप चमकीले रंग फिलटर्स, बोल्ड ग्राफ़िक्स आदि का इस्तमाल कर सकते है। वही आप हाई कॉलिटी फोटोज का भी इस्तमाल कर सकते है।
3. Start with hook:-
आप अपने वीडियो की शुरुआत में ही ऐसा सस्पेंस डाल दे ताकि लोग आपका वीडियो पूरा देखने के लिए मजबूर हो जाए। इस लिए आपको अपने वीडियो की शुरुआत काफी शानदार करनी है जिसको देखकर हर कोई आपके वीडियो के प्रति आकर्षित हो जाएगा।
4. Subtitles का उपयोग करें:-
लोग अक्सर अपने वीडियो में Subtitles का उपयोग करना भूल जाते है। लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है। Subtitles के उपयोग से आपके वीडियो को उन देखो में भी देखका जा सकता है जहा के लोग आपकी भाषा नहीं जानते। Subtitles की मदद से आपका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो सकता है।
5. हैशटैग का उपयोग करें :-
बहुत से लोग अपने वीडियो में हैशटैग का इस्तमाल नहीं करते है। बिना हैशटैग आपके वीडियो का वायरल होना लगभग नामुमकिन है। इस लिए आपको हमेशा अपने कंटेंट से जुड़े हैशटैग जरूर यूज़ करने चाहिए।
6. अन्य creators के साथ collaboration करें:-
अपने वीडियो और रील्स को वायरल करने के लिए आप अपने ही तरह के दूसरे क्रिएटर्स के साथ collaboration कर सके है। collaboration की मदद से आप अपने ही तरह दूसरे क्रिएटर्स के चल वीडियो और पॉडकास्ट बनाकर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
7.अपने दर्शकों से जुड़ें(Q&A)
अपने दर्शको के जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका Q&A होता है। आप अपने फेन्स के कॉम्नेट्स का जवाब दे सकते है। Q&A की मदद से आप की अपने फॉलोअर के बिच अच्छी पकड़ बन जाएगी।
8. Be creative and have fun
Facebook रील्स बनाते वक्त आपको काफी क्रिएटिव होना पड़ेगा। अगर आप क्रिएटिव नहीं हो पाते है तो लोग जल्दी आपके वीडियो से बोर हो सकते है। इस लिए आपको हमेशा फेसबुक पर क्रिएटिव और एन्जॉय करना होगा।