क्या आप सोच रहे है की Youtube se paise kaise kamaye? और Youtube पर video पोस्ट करके किस तरह से पैसे कमा सकते है तो आज आपको सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी की किस तरह से Youtube पर Channel बनाया जाता है? किस तरह के Channel  बना के आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है वो भी घर बैठे बैठे।

आप सब लोग Youtube के बारे में जानते है और दिन में कई बार हम लोग video देखने के लिए Youtube ओपन करते है पर दोस्तों आपको पता है जो video आप टाइम पास के लिए देख रहे है वही video आप बना के महीने के करोडो रुपए कमा सकते है। Youtube पर कैसे काम करे? और इससे कैसे पैसे कमाए के सभी तरीको को इस आर्टिकल में हमने कवर किया है तो आप बिलकुल भी चिंता न करे, हम आपको एक से बढ़कर एक तरीका बताएँगे जिससे आप घर बैठे सिर्फ video पोस्ट करके महीने के 20 हजार से ले कर 5 लाख तक आसानी से कमा सकते हो। चाहे आप ग्रहणी हो या स्टूडेंट, नौकरीपेशा हो व्यापारी या फिर आप कोई नौकरी की तलाश कर रहे है? आप सबके लिए यहाँ हमने Youtube की सारी जानकारी दी है तो विस्तार से जानने के लिए निचे  You tube से पैसे कैसे कैसे कमाए के 15 तरीको को पढ़े और घर बैठे कमाए लाखो रुपए। 

Youtube क्या है?

Youtube क्या है?

Youtube एक ऑनलाइन video शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसका संस्थापक Google है। यह पर यूजर कोई भी वीडियो देख सकता है शेयर, कमेंट और अपना वीडियो अपलोड कर सकता है। Youtube पर विभिन्न श्रेणियों में लाखों video उपलब्ध हैं, जिनमें शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, साहित्य, सांगीत, गेमिंग, और अन्य शामिल हैं। Quora के अनुसार YouTube के 2023 तक दुनिया भर में 2.9 billion active users हैं। और भारत में, YouTube के 462 million active users हैं। Youtube पर कोई भी user अपना Channel बना video अपलोड कर सकता है। Youtube पार्टनर प्रोग्राम के तहत कोई भी अपने Channel को monetized कर Google adsense के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है। 

पैसे कमाने के अन्य तरीके : Online Paise Kaise Kamaye

Youtube Channel कैसे बनाये?

Youtube पर Channel बनाना बहुत आसान है। यहां, मैं आपको Youtube Channel बनाने के कुछ चरण बता रहा हूं:

Step 1. सबसे पहले आपको  एक गूगल अकाउंट बनाना जरूरी है। अगर आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट है तो आप उसमें लॉग इन कर सकते हैं।

create google account

Step 2. अपने गूगल अकाउंट से Youtube पर लॉग इन करें।

signin youtube

Step 3. Youtube के होमपेज पर अपने अकाउंट के आइकन पर क्लिक करें। वहां, “Channel बनाएं” विकल्प पर जाएं। और Youtube Studio में अपने Channel का एक नाम चुनें और कैटेगरी चुनें।

create channel

Step 4. अपने Channel को कस्टमाइज करें, जैसी प्रोफाइल पिक्चर और Channel  लोगो अपलोड करें।

upload profile

Step 5. Channel सेटिंग्स में जाकर अपने Channel के लिए बेसिक सेटिंग्स को चेक करे और एनेबल करे।

customize setting

Step 6. अब आप Youtube पर video अपलोड करने के लिए तैयार हैं।

create video

Video अपलोड करने के पहले जाँच ले की अपने सही से टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स उसे लिए है या नहीं 

सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद  “publish” बटन पर क्लिक करके video अपलोड करें।

याद रहे, नियमित कंटेंट अपलोड करें और अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहें ताकि आपका Channel  जल्दी से ग्रो कर सके। और आप एक बड़ी कम्युनिटी बना सके जिसे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। 

इसे भी देखे : Instagram se Paise Kaise Kamaye

Youtube video कैसे बनाये ?

Youtube video कैसे बनाये ?

 Youtube पर video बना कर पैसे कमाने की शुरुआत आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते है। इसके लिए आपको बेसिक सी चीजों की जरुरत पड़ती है बाकी आप एक बढ़िया कैमरा वाला स्मार्ट और इंटरनेट 

की सहायता से भी चालू कर सकते है। जितने भी बड़े Youtube Channel  है उन सभी ने अपनी शुरुआत मोबाइल से ही की थी। बाकी अगर आप प्रोफेशन की तरह से Youtube पर काम करना चाहते है तो आपको एक बढ़िया Quality का कैमरा चाहिए होगा इसके साथ में लाइट, Mic और video Editing के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी। video edit करने के लिए बहुत सारे video editing software अवलेबल है जिनसे आप नार्मल video को Hd में बदल सकते है। ये सभी आज से समय में इसलिए भी जरुरी है क्योकि जितनी अच्छी Quality का video आप बनाओगे, लोग आपका Video उतना ही पसंद करेंगे। इसके बाद ये विचार करे की कंटेंट क्या डिलीवर करना है उसके बारे में रिसर्च करे और उनसे बढ़िया बनाने के लिए रुपरेखा तैयार करे। आज के टाइम आप chatgpt टूल का use  भी ले सकते है video स्क्रिप्ट write करने के लिए ये आपके लिए मददगार साबित होगा। 

YouTube से पैसे कैसे कमाए? : Best 10 YouTube Se Paise Kaise Kamaye के तरीके 

आपका Youtube Channel बनने के बाद आप रेगुलर Quality videos पब्लिश करे और जैसे ही आप Youtube monetization के लिए एलिजिबल होंगे आप को Youtube से इनकम स्टार्ट हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आपके Channel पर अच्छे सब्सक्राइबर्स हो जाते है तो आपके लिए बहुत सारे इनकम ऑप्शन अवलेबल हो जाते है। जैसा की हमने नीचे 10 बेस्ट YouTube Se Paise Kaise kamaye के तरीको में आपको बताया है जिनसे आप लाखो रुपए कमा सकते हो। 

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

यहाँ भी देखे : Student Paise Kaise Kamaye

1. Channel Monetized karke YouTube से पैसे कैसे कमायें

Youtube से इनकम करने का सबसे बढ़िया तरीका Google AdSense है इसके लिए आप रेगुलर वीडियो अपलोड करे और अपने users को बढ़िया कंटेंट डिलीवर करे जिससे आपका चैनल monetized हो जाएगा और आपके वीडियो पर चलने वाले एड्स से आपको इनकम होने लगेगी। Youtube monetization के लिए चैनल पर 500 Subscribers और 3000 घंटे Watch Time होना जरुरी है वही YouTube Shorts वीडियो चैनल को Monetize के लिए आपके चैनल पर 3 Million Views होना जरूरी है 3 महीने के अंदर। साथ ही यूट्यूब की गाइड लाइन फॉलो करनी है नहीं तो आपका अकाउंट ससपेंड भी हो सकता है। इस तरह अच्छी quality के वीडियो डाल के जल्दी से सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है इस तरह से आप महीने का 5 लाख तक कमा सकते है।  

2. YouTube Brand Promotion से पैसे कैसे कमाए? 

YouTube Brand Promotion

अगर आपके Youtube चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर है तो कोई भी ब्रांड या कंपनी आपको प्रमोशन के लिए आपको अच्छा अमाउंट पे कर सकती है और आप यहाँ से भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपके चैनल पर अच्छे वीडियो अपलोड करे ध्यान रहे आपको आपके चैनल पर एक niche  सेलेक्ट कर के वीडियो बनाने होंगे जिससे एक category के लोग आपके चैनल को फॉलो करेंगे और उस niche के ब्रांड और कंपनी आपको अपने ब्रांड promotion के लिए ज्यादा भुकतान करेंगे और इस तरह आप हर महीने 10 लाख तक यूट्यूब से कमा सकते है। 

3. Affiliate Marketing करके Youtube से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing

Youtube चैनल बनाके एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाना एक शानदार विकल्प है जो चैनल ओनर्स को किसी भी प्रोडेक्ट या सर्विस को रेफेर करने पर यदि कोई व्यक्ति उस एफिलिएट मार्केटिंग लिंक से कुछ ख़रीदता है तो उसका कमिशन चैनल ओनर्स को मिलता है । एफिलिएट मार्केटिंग से करने के लिए आपको एक सही एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा 

और एक प्रोडेक्ट या सर्विस को चयन करना होता है। आप अपने डिस्क्रप्शन में एफिलिएट लिंक्स को शामिल कर सकते है और उस प्रोडेक्ट या सर्विस के बारे में अपने वीडियो में बता सकते है। या फिर आप उसका रिव्यु भी अपने चैनल पर दाल सकते हो जब दर्शक वीडियो देखते हैं और उन्हें प्रोडेक्ट या सर्विस के बारे में और भी जानकारी चाहिए होती है, तो उन्हें उत्पाद को खरीदने के लिए उत्साहित किया जा सकता है। इस तरह से आप हर महीने 5 लाख तक की कमाई Youtube से कर सकते है। 

सुझाव: अगर आप नए है और Affiliate Marketing करना चाहते है तो Amazon Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है वो इसलिए की Amazon दुनिया भर में बहुत ही बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, जहा आपको Products Promote करने पर अच्छा कमिशन मिलता है। यहाँ आप किसी कैटगरी के Products Promote कर सकते है। Amazon Affiliate प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन कैसे करे? इसके लिए (How to start Affiliate Marketing with Amazon video link) दिया गया है, जिसमें आप आसानी से इसे समझ पाएंगे। 

नजरअंदाज ना करे : रोज ₹500 कैसे कमाए

4. ऑनलाइन टूल सेल करके YouTube से पैसा कमाए

आज के इंटरनेट के युग में सभी कुछ ऑनलाइन हो गया है और ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे है। इन सभी में ऑनलाइन टूल काम को आसान बनाने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होते है और हर कोई इन टूल्स को खरीदना चाहता है। ये सभी टूल डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और सभी ऑनलाइन वर्कर इन को खरीदना चाहते है। इसके लिए  एक उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला वीडियो बनाएं जिसमें आप अपने ऑनलाइन टूल्स की उपयोगिता को समझाएं की दर्शकों की आवश्यकता वो कैसे पूरा कर सकते हैं। वीडियो के विवरण में अपने ऑनलाइन टूल्स की जानकारी जोड़ें और उनकी खासियतों को हाइलाइट करें। लिंक को साझा करके, दर्शकों को टूल खरीदने के लिए प्रेरित करे। यदि आपके द्वारा सुझाए गए ऑनलाइन टूल्स को दर्शक खरीदते हैं, तो आपको उस बिक्री पर कमीशन मिलेगा, जिससे आपकी कमाई बढ़ सकती है।

5. Digital Marketing Service से YouTube से पैसे कैसे कमायें?

अगर आप डिजिटल मार्कटिंग एक्सपर्ट है और किसी भी स्किल्स में अपने महारत हासिल कर रखीं है तो आपको Youtube पर चैनल बनाना चाहिए और अपनी स्किल्स के बारे में वीडियो अपलोड करने चाहिए इससे न केवल आप उन लोगो स्किल सीखा सकते बल्कि आप उनलोगो तक भी पहुंच सकते हो जिनको उस सर्विस की जरुरत है। और आपको इस तरह से बहुत सारे क्लाइंट मिल जाएंगे जो आपको आपकी सर्विस के बदले अच्छा अमाउंट पे करेंगे। इस तरह से डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में आप एक अच्छा नाम कमा सकते हो और आज के चलने वाला bussniess खड़ा कर सकते हो 

6. Youtube Premium Membership से YouTube से पैसे कैसे कमाएं?

YouTube Membership से अपने चैनल से कमाई करने के लिए आपको अत्यधिक उच्चतम गुणवत्ता वाले वीडियो अपने चैनल पर डालने होंगे और अच्छे सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे। और आपके चैनल पर अच्छे व्यू आने लगे और आपका Youtube चैनल  (YouTube Partner Program) की सभी शर्ते पूरी करता है तो आप इसके लिए एलिजिबल हो सकते है जिसमे आप अपने दर्शकों से सदस्यता प्राप्त करने के बदले में पैसे कमा सकते हैं। यह एक अद्वितीय तरीका है YouTube से पैसे कमाने का जो आपको निर्धारित समय के लिए एक अच्छा और स्थिर आय स्रोत प्रदान कर सकता है। इस तरह आप ब्रांड बिल्डिंग के साथ YouTube से अच्छे पैसे कमा सकते हो। 

7. Viral Video Content को सेल करके Youtube से पैसे कमाए?

आप अपने Youtube Channel  पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर High-Quality वीडियो डालते है तो आपके वीडियोस वायरल हो सकते है और आपका चैनल जल्दी से ग्रो भी हो जाएगा। इसके लिए डेली वीडियो अपलोड करना होगा और वीडियोस पर अच्छे व्यूज आना स्टार्ट हो जाएंगे जिससे जयादा चांस है की आपके वीडियोस वायरल होने लग जाएंगे और चैनल पर सब्सक्राइबर्स भी आएंगे। और बहुत सारे ऐसे Youtube Channel है जो आपके कंटेंट को खरीदना चाहेंगे अपने चैनल पर पब्लिश करने के लिए इसके लिए आप अपनी वीडियोस के बदले आपको अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है। इसलिए आप हमेशा High-Quality और Trending Topics वाले वीडियो बनाये और YouTube से बहुत ढेर सारा पैसा कमायें।

यहाँ से भी पैसे कमाए : Internet Se Paise Kaise Kamaye

8. Youtube Features- Thanks,  Super Chat और Super Sticker से पैसे कमायें?

Youtube Channel  पर लगातार काम करने से अच्छे सब्सक्राइबर जुड़ जाएंगे और आपके Youtube से पैसे कमाने के नए नए Options अकाउंट में दिखने लगेंगे जैसे थैंक्स ऑप्शन के द्वारा users आपको अच्छे वीडियोस पर थैंक्स टोकन में पैसे भेजते है जो आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते है। कुछ सब्सक्राइबर ऐसे होंगे जो अपने कमेंट को टॉप पर दिखाने के लिए आपको Super chat और Super Sticker के द्वारा पेमेंट करेंगे। इन ऑप्शन्स से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। 

9. Youtube collaboration करके पैसे कमाए? 

बहुत सारे छोटे Youtube Channel अपने चैनल को ग्रो करना चाहते है इसके लिए वो बड़े Youtube चैनल पर अपना प्रोमशन करवाते है जिससे वो जल्दी से ग्रो हो जाये और इसके बदले में एक बड़ा अमाउंट चार्ज करते है। आप भी दूसरे के Youtube चैनल को प्रमोट करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं बस उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियोस अपलोड करने होंगे और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे।

10. App promotion करके पैसे कमायें?

App promotion

आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे apps मार्किट में है जो अपना प्रमोशन Youtube पर करते है इसके लिए App कंपनी आपको आपके सब्सक्राइबर के हिसाब से पेमेंट करती है और दूसरी बात इन apps में रेफेर करने पर ५० से २०० तक रियल कॅश मिलता है तो आप दो तरीको से App promotion से पैसे कमा सकते हो। बस आपको इन apps का वीडियो बनाना हैं और App के रेफरल Link को Video के डिस्क्रिप्शन में डाल देना है। इसके बाद Viewers वीडियो में बताना है किस तरह इस ऐप की मदद से पैसे कमा सकते हैं और इसके फायदे बता कर आप लिंक से डाउनलोड के लिए बता सकते है। जितने जयादा लोग लिंक से क्लिक करके App डाउनलोड करेंगे आपको इनकम होती रहेगी। ये Youtube से पैसे कमाने का आसान तरीका है।

YouTube पर latest अपडेट और रोचक तथ्य

YouTube Shorts का मोनेटाइजेशन:

1 फरवरी, 2024 से, YouTube Shorts ने एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया, जिसमें कम से कम 10,000 सब्सक्राइबर्स और पिछले 90 दिनों में Shorts पर 4,000 घंटे से अधिक के वॉच टाइम वाले क्रिएटर्स को उनके Shorts के भीतर विज्ञापनों के माध्यम से पैसा कमाने की अनुमति दी जाती है। यह TikTok जैसे प्लेटफॉर्मों के साथ प्रतिस्पर्धा में YouTube के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लाइव शॉपिंग अपडेट्स:

YouTube अपनी लाइव शॉपिंग सुविधाओं को लगातार विकसित कर रहा है, हाल ही में Shopify के साथ साझेदारी करके उनके प्लेटफॉर्म को YouTube Studio में एकीकृत किया, जिससे व्यापारियों के लिए लाइव शॉपिंग अनुभव को सरल बनाया गया।

क्रिएटर कल्याण पर ध्यान केंद्रित:

YouTube ने क्रिएटर कल्याण का समर्थन करने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए $100 मिलियन का कोष और सुरक्षा और सुरक्षा पर विस्तारित शैक्षिक सामग्री शामिल है।

रोचक आंकड़े:

  • YouTube, विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट है, जिसमें हर महीने 2 अरब से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
  • मोबाइल उपकरणों से YouTube पर देखे जाने वाले कुल समय का 70% से अधिक है, जो ऑन-द-गो खपत की ओर प्लेटफॉर्म के शिफ्ट को हाइलाइट करता है।
  • संगीत वीडियो YouTube पर सबसे अधिक देखे जाने वाली सामग्री में शामिल हैं, जिसमें Psy का “Gangnam Style” शीर्ष स्थान पर है।

YouTube अपनी नई सुविधाओं और निरंतर विकास के साथ न केवल मनोरंजन और शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है, बल्कि इसने क्रिएटर्स के लिए भी अद्वितीय अवसर प्रदान किए हैं।

इसे भी पढ़े : बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

FAQ:- Youtube se paise kaise kamaye

Youtube वीडियो वायरल कैसे करे?

Youtube पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको रेगुलर High-Quality के वीडियोस आपके चैनल पर डालने होने जो Viewers जो पसंद आये। इसके लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाये इससे वायरल होने के चांस ज्यादा है। 

Youtube पर कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

Youtube पर लगभग 1000 व्यूज पर  $1 से लेकर $4 (₹80 से लेकर ₹300) तक की औसत कमाई होती है। और Rpm (Revenue per thousand views) हर कैटेगरी में अलग अलग होता है 

क्या Youtube वीडियोस को डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते है?

आप किसी भी दूसरे का वीडियो बिना परमिशन के अपने चैनल पर अपलोड करना सही नहीं है इससे आपके चैनल पर स्ट्राइक लग सकती है और आपका Youtube Channel  ससपेंड भी हो सकता है। 

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने Youtube से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye) के बारे में पूरी जानकारी दी है आप इन सभी तरीको से यूट्यूब पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है और आज के समय में लोग यूट्यूब पर करोडो रुपया कमा भी रहे है। तो ये कोई मिथ नहीं है पूरी सचाई है की Youtube से आप लाखो में नहीं बल्कि करोडो में कमा सकते है। यहाँ हमने आपको Youtube Channel बनाने से लेकर पैसे आपके अकॉउट में आने तक की सारी जानकारी यहाँ दी है फिर भी कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है  

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index