दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में हर कोई काफी पैसा कमाना चाहता है। जैसा की आप जानते है बिना पैसो के इस दुनिया में अपना जीवन व्यतीत करना कितना मुश्किल है। वही अगर आप स्टूडेंट है तो आपको काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। Student जीवन में भी पैसो की काफी ज्यादा जरुरत होती है।
हम सभी ने student जीवन का अनुभव लिया है और हम अच्छे से जानते है की एक Student की जिंदगी में कितना संघर्ष होता है। छोटी-छोटी चीज़ो के लिए एक स्टूडेंट को अपने परिवार और दोस्तों से पैसा मांगना पड़ता है। लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिन्हे पैसा मांगने में काफी ज्यादा शर्म आती है।
इसी कड़ी में हम आपको लिए एक बहुत जबरदस्त आर्टिकल लेकर आये है। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे Students Paise Kaise Kamaye? हमारे हर आर्टिकल की तरह यह आर्टिकल भी आपकी काफी मदद कर सकता है।
आज के वक्त में हर एक स्टूडेंट के मन में यही सवाल होता है की Students Paise Kaise Kamaye और इसी मुश्किल सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आये है। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को कभी ऑनलाइन Students Paise Kaise Kamaye सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Student पैसे कैसे कमाए (How Can Students Earn Money In Hindi)
स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब | Monthly Income | Work Time |
---|---|---|
Zomato Delivery boy | 5000-10000 रूपयें | 5-6 hrs |
Call Center | 8000-15000 रूपयें | 5 hrs |
LIC Agent | 10000-15000 रूपयें | 3 hrs |
Content Writer | 30000-40000 रूपयें | 6 hrs |
Cab Driver | 15000-20000 रूपयें | As Desired |
Online Tutor | 15000-80000 रूपयें | 4-6 hrs |
Online Games | 10000-45000 रूपयें | 2 hrs |
Computer Center | 15000-25000 रूपयें | 4 hrs |
Tuition Classes | 10000-25000 रूपयें | 5 hrs |
Share Market | 10000-60000 रूपयें | As Desired |
Tourist Guide | 5000-12000रूपयें | 6 hrs |
T-Shirt Design | 1000-20000 रूपयें | 5 hrs |
Youtube | 30000-50000 रूपयें | 5 to 8 hrs |
Social Media | 20000-30000 रूपयें | 5 hrs |
Affiliate marketing | 22000-30000 रूपयें | 4 to 5 hrs |
Also see : Telegram se Paise Kaise Kamaye
Student Paise Kaise Kamaye 2024 : स्टूडेंट इस तरह कमा सकते है पैसा
दोस्तों टेबल में बताये तरीको से आप काफी आसानी से काफी अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप 10th और 12th में हो या फिर आप कॉलेज में हो और किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आप काफी आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है। तो चलिए आपको बताते है Student Paise Kaise Kamaye और अपनी पढाई पर ध्यान भी दे।
Delivery Boy : –
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट है तो आप डिलीवरी बॉय बनकर काफी पैसा कमा सकते है। अगर आप सुबह कॉलेज जाते है तो आप दिन में और शाम को Delivery boy के रूप में काम करके पैसा कमा सकते है। आप फ़ूड Delivery boy के रूप काम करके कमाई कर सकते है। आप इस तरह आप काफी मेहनत से काम करते है तो आपको महीने के 20 से 25 हजार तक काफी आसानी से कमा सकते है।
इन कंपनी में भी आप कर सकते है Delivery boy का काम :-
- Zomato
- Swiggy
- Grubhub
- Domino’s
- Flipkart
- Amazon
Delivery boy बनने के लिए किन-किन चीज़ो की होगी जरुरत
- Delivery boy बनने के लिए आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस की जरूर होना चाहिए।
- आपके पास एक बाइक और स्कूटर होना चाहिए।
- आपको ट्रैफिक के सभी नियनो का ध्यान होना चाहिए।
- जिस भी कंपनी में आप करना चाहते है उस कंपनी में खुद का रजिस्टेशन जरूर होना चाहिए।
Also see : Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye
Call Center : –
दोस्तों अगर आप 18 साल के हो चुके है तो आप Call Center में काम कर सकते है। कई कंपनी Call Center खोलती है ताकि उनके उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी लिए आप आसानी से Call Center में काम कर सकते है। आप हिंदी Call Center और इंग्लिश Call Center में काफी आसानी से काम कर सकते है।
हर सिटी में कई Call Center होते है जहा आपको काफी आसानी से काम मिल सकता है। आप Call Center में पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से काम कर सकते है। Call Center में काम करके आप 8 से 15 हजार आसानी से कमा सकते है।
LIC Agent :-
दोस्तों क्या आपको पता है आप भारत की सबसे चर्चित सरकारी कंपनी LIC में एक एजेंट के रूप में काम करके काफी पैसा कमा सकते है। LIC कई तरह की पॉलिसीस लेकर आता ही रहता है। आप इन पॉलिसीस को बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते है। LIC Agent बनकर काम करना एक बहुत ही आम बात है। LIC एक ऐसी कंपनी है जिसपर हर कोई काफी भरोसा करता है। आप अपने परिवार दोस्तों और रिस्तेदारो में पालिसी बेचकर काफी अच्छा कमीशन कमा सकते है। LIC Agent के रूप में काम करने आप 12000 से 18000 तक काफी आसानी से कमा सकते है।
Content Writer : –
दोस्तों कंटेंट राइटर के रूप में आप काफी पैसा कमा सकते है। अगर आपको लिखना पसंद है तो आपको कई प्लेटफार्म पर लिखने के काफी अच्छे पैसे मिल सकते है। मेरी तरह आप भी एक Content Writer के रूप में काम कर सकते है और अच्छा खासा कमा सकते है। किसी कंपनी में जाकर Content Writer की जॉब कर सकते है। वही आप ऑनलाइन कई प्लेटफार्म में काम करके पैसा कमा सकते है।
Online Content Writer Sites OR Blogging Sites
- Wix (www.wix.com)
- WordPress (www.wordpress.org)
- LinkedIn (www.linkedin.com)
- Weebly (www.weebly.com)
- Medium (www.medium.com)
- Ghost (www.ghost.org)
- Blogger (www.blogger.com)
- Tumblr (www.tumblr.com)
इन सभी प्लेटफार्म पर आप घर बैठे काम कर सकते है। इस सभी प्लेटफार्म पर आप थोड़ी भी मेहनत करते है तो और 4 से 6 घंटे काम करते है तो आप आसानी से महीने का 20 से 35 हजार बहुत आसानी से कमा सकते है।
Also see : Google se paise kaise kamaye
Cab Driver : –
दोस्तों आप बाइक राइड करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आप Cab Driver के रूप में काम करके काफी पैसा कमा सकते है। आपको बता दे आपको हर एक राइड पर काफी अच्छा कमीशन मिलता है। आज के वक्त में कई युवा फी टाइम में Cab Driver के रूप में काम करके काफी अच्छी कमाई करते है। अगर आप रोज़ 4 से 5 घंटे भी Cab Driver के रूप में काम करते हो तो आप आसानी से 18 से 22 हजार कमा सकते हो।
इन कंपनी में भी आप कर सकते है Cab Driver का काम :-
- Uber
- OLA
- Rapido
- Jugnoo
Online Tutor : –
दोस्तों अगर आपको पढ़ाना पसंद है तो आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ाकर और ऑनलाइन टुटर के रूप में काम करके काफी पैसा कमा सकते है। आप ऑनलाइन कुछ भीं सीखा सकते है जिसमे आप काफी अच्छे है। जैसे की विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, सिंगिंग, फोटोग्राफी जैसी चीज़े लोग काफी सीखना चाहते है। आप ऑनलाइन आसानी से इन सभी चीज़ो को लोगो को सीखा सकते है और आप एक Online Tutor के रूप में काम कर सकते है। Online Tutor के रूप में काम करके आप आसानी से 15000 से 50000 हजार तक कमा सके है ।
Also see : Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Online Games : –
दोस्तों हमने हमारे पिछले कई आर्टिकल में आपको Online Games खेलकर पैसा कमाना सिखाया है। आप Online Games खेलकर काफी पैसा कमा सकते है। आज के वक्त में कई लोग ऑनलाइन काम करके काफी पैसा कमा रहे है। आज मार्किट में कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको गेम खेलने के पैसे देते है।
इन प्लेटफार्म पर गेम्स खेलकर आप कमा सकते है पैसा
- Winzo App
- Fantasy Ludo
- Gamezy App
- Paytm First Games
- Zupee Gold App
- Khelgully App
- MPL App
इन सभी प्लेटफार्म पर आप गेम खेलकर आप काफी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है जिससे आपको Online Games खेलकर पैसा कैसे कमाने को लेकर सभी तरह की जानकारी मिलने वाली है। वही आप ऑनलाइन गेमिंग करके महीने का आसानी से 10 से 15 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।
Computer Center : –
अगर आपको कंप्यूटर से जुड़ा ज्ञान है तो आप काफी आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है। आप किसी कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर में पढ़ा सकते है और आप कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े काम करके कमाई कर सकते है । वही आप अपने आस -पास E – मित्र के तरह की सर्विस शुरू करके पैसा कमा सकते है। Computer Center से आप महीने का 18 से 25 हजार काफी आसानी से कमा सकते है।
Also see : Instagram से पैसे कमाने के बेहतरीन और प्रभावी तरीके
Tuition Classes : –
आपको हमारी बातों का शायद यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन हम आपको बता दे की लोग Tuition Classes लेकर भी लखपती बन चुके है। आप भी अपने घर पर ही Tuition Classes देना शुरू कर सकते है। आप अपने से छोटी क्लास एक बच्चों को Tuition Classes दे सकते है। अगर आप हर बचे से कम से कम 500rs भी फीस लेते है और आपके पास 10 बच्चे आते है तो आप 5000 महीने के काफी शांति से सिर्फ 1 से 2 घंटे काम करके कमा सकते है।
Share Market : –
दोस्तों अगर आपके पास थोड़ी भी सैविंग है तो आप शेयर मार्किट में अपना पैसा इन्वेस्ट करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है। हालांकि शेयर मार्किट में थोड़ा रिस्क जरूर है लेकिन इसमें प्रॉफिट भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। आप स्टॉक्स खरीद कर साथ ही IPO में भी पैसा लगाकर अपनी कमाई कर सकते है। हर एक IPO पर आपको काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलता है। शेयर मार्किट ने कई लोगो को करोड़पति बनाया है बस आपको सही वक्त का इंतज़ार करना पड़ता।
इन प्लेटफार्म से करे IPO और शेयर मार्किट में निवेश
- Zerodha Kite Trading Platform.
- Upstox Pro Trading Platform.
- Angel Speed Trading Pro Platform.
- Fyers One Trading Platform.
- 5paisa Trade Station Web.
- Grow Trading Platform.
Also see : INTERNET Se Paise Kaise Kamaye
Tourist Guide : –
दोस्तों जिस भी सिटी में आप रहते है वहा एक Tourist Guide के रूप में काम करके आप काफी पैसा कमा सकते है। आप अपने एरिया में लोकल गाइड के रूप में काम कर सकते है। आप पर्यटकों को अपने शहर की सबसे अच्छी और खूबसूरत जगहों पर घुमा सकते है। आप उन्हें सिटी उन जगहों पर लेकर जा सकते है जहा खाने-पीने का अच्छा सामान मिलता है। वही आप पर्यटकों को उन जगहों पर लेकर जा सकते है जहा वह काफी आसानी से शॉपिंग कर सके। आज के वक्त में लोकल गाइड के रूप में काम करके लोग महीने का आसानी से 10 से 12 हजार काफी आसानी से कमा रहे है।
T-Shirt Design : –
दोस्तों आज के वक्त में हर कोई अपनी पसंद की Design वाली T-Shirt पहनना पसंद करता है। इसी लिए आज के वक्त में T-Shirt Design का व्यापार काफी ज्यादा चर्चा में है। आप आसानी से घर बैठे T-Shirt Design का काम शुरू कर सकते है। T-Shirt Design की मशीन काफी कम रेट में मिल जाती है जिसका इस्तमाल करके आप आसानी से 4000 से 5000 हजार महीने का कमा सकते है। T-Shirt Design के काम को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है।
Youtube : –
दोस्तों आज के वक्त में यूट्यूब की मदद से कई लोगो करोड़पति बन चुके है। आप भी अपना Youtube चैनल खोलकर काफी पैसा कमा सकते है। आप यूट्यूब पर कई तरह के वीडियो बना सकते है। आप Youtube पर ट्रेवल , फ़ूड व्लॉगिंग, फिल्म रिव्यु करके और भी कई अलग तरह के वीडियो बनाकर कमाई कर सकते है। आज के वक्त में यूट्यूब काफी सरल और सुरक्षित पैसे कमाने का माध्यम है।
Social Media : –
आज के वक्त मे सोशल मीडिया के माध्यम से लोग काफी पैसा काम रहे है । सोशल मीडिया के लिए आप कंटेन्ट बनाकर काफी पैसा काम सकते है । आप मैकअप से लेकर लाइफ स्टाइल टिप्स के वीडियोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर डाल सकते है । इस तरह के कंटेन्ट को काफी पसंद किया जाता है । सोशल मीडिया की माध्यम से आप महीने का 20000 से 30000 काफी आसानी से काम सकते है ।
इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप कर सकते है मोटी कमाई
- Telegram
- SnapChat
Also see : YouTube Business Ideas in Hindi
Affiliate marketing :-
दोस्तों Affiliate marketing को लेकर हम आपको हमारे कई आर्टिकल्स मे बता चुके है । आप Flipkart और Amazon के लिए Affiliate marketing करके काफी पैसा कमा सकते है । Affiliate marketing के लिए आपको सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव होना पड़ेगा साथ ही अपना Affiliate लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा । Affiliate marketing की मदद से आप आसानी से महीने का 22000 से 30000 काफी आसनी से कमा सकते है । आपको बता दे Affiliate marketing मे आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है । आज के वक्त मे यह कमाई का काफी अच्छा माध्यम बन गया है ।