भारत की टीम वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है. अब सिर्फ 3 टीमें ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. इसी कड़ी में वर्ल्डकप 2023 की दूसरी सबसे बेस्ट टीम की बात की जाए तो नीदरलैंड से उलटफेर के बाद भी दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के दरवाजें तक तो पहुच गयी लेकिन उस दरवाजें को खोलने में अभी कामियाब नहीं हो सकी है.
अब दक्षिण अफ्रीका के सामने रविवार 5 नवंबर को भारत से चुनोती मिलने वाली है. दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी हाल में इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वही भारत टेबल टॉपर बनकर अपना दबदबा साबित करना चाहेगा.
Ind vs SA Dream11 Prediction Today Match 37 से जुडी जानकारी
- मैच : भारत बनाम साउथ अफ्रीका
- तारीख : 5 – नवंबर 2023
- समय : भारतीय समय अनुसार 2:00 PM
मौसम रिपोर्ट :
5 नवंबर को कोलकाता का मौसम सामान्य रहेगा साथ ही आसमान में बादल छाय रहने की संभावना है. कोलकाता का तापमान 32 डिग्री और हल्की बूंदा-बांदी की हो सकती है.
पिच रिपोर्ट :
बल्लेबाजी के लिहाज से यह विकेट काफी अनुकूल है यहा पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी रन देखने को मिल सकते है वही दूसरी इनिंग में गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर हमेशा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा बना रहता है.
Average 1st Inning score at this venue
Total matches | 37 |
Matches won batting first | 21 |
Matches won bowling first | 15 |
Average 1st Inns scores | 240 |
Average 2nd Inns scores | 201 |
India vs South Africa Head 2 Head
Matches Played | 90 |
India Won | 37 |
South Africa Won | 50 |
Tie | 0 |
No Result | 3 |
इंजरी अपडेट:
भारत:- भारत की तरफ देखा जाए तो हार्दिक पंड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं नज़र आ रहे है जिसके चलते अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग 11 में हार्दिक आपको नज़र नहीं आएंगे.
अफ्रीका:- अफ्रीका की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की इंजरी को लेकर कोई भी बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है हालाँकि अफ्रीका के कप्तान पर आप नज़र रख सकते है.
चेज करते हुए टीमों का रिकॉर्ड
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी फायदा मिलने वाला है. वही भारत की बात जाए तो चेज करते हुए भारत काफी अच्छा खेलती है वही अफ्रीका की टीम को चेज के दौरान काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
साउथ अफ्रीका की संभावित 11:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी नगिदी.
भारत की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में यह खिलाड़ी साबित हो सकते है तुरुप के इक्के.
भारत
- शामी : मोहम्मद शामी ने वर्ल्डकप 2023 की सारी TRP अपने नाम कर ली है. शामी की गेंदबाजी के सामने किसी का भी टिकना मुश्किल नज़र आ रहा है. शामी जिस तरह की फॉर्म में चल रहे है उसको देखकर लगता है वो एक बार फिर कुछ धमाकेदार करने वाले है.
- विराट कोहली : इस वर्ल्डकप में विराट का बल्ला आग उगल रहा है. जिसके चलते उम्मीद है सेमीफाइनल से पहले विराट एक और बड़ी पारी खेल सकते है.
- केएल राहुल : राहुल के लिए यह वर्ल्डकप अब तक काफी अच्छा जा रहा है लेकिन उनके बल्ले से अभी तक सिर्फ एक बड़ी पारी आयी है. सेमीफाइनल से पहले केएल राहुल के लिए ये एक बड़ा मैच है.
साउथ अफ्रीका
- क्विंटन डिकॉक : इस वर्ल्डकप में अपनी तेज बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है. वही भारत के खिलाफ भी क्विंटन डिकॉक का बल्ला खूब आग बरसाता है.
- हेनरिक क्लासेन : अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी इस वर्ल्डकप में की है उसको देखकर गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से पहले 10 बार सोचंगे. भारत के खिलाफ चोकों – छक्को की जमकर बारिश कर सकते है क्लासेन.
- मार्को यानसेन : गेंद के साथ – साथ बल्ले से भी मार्को यानसेनन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामियाब रहे है. वही उलटे हाथ के तेज़ गेंदबाज़ भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को काफी परेशान करते है.
IND vs SA Dream11 Playing 11
टीम 1
क्विंटन डिकॉक, के एल राहुल, हेनरिक क्लासेन (VC), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, मार्को यानसेन, एडेन मार्करम, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और केशव महाराज
टीम 2
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक(VC), हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली, शुभमन गिल(कप्तान),मार्को यानसेन, एडेन मार्करम, मोहम्मद शमी, केशव महाराज और लुंगी नगिदी.
एक्सपर्ट एडवाइस
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए इस विकेट पर काफी रन है. अपनी Fantasy टीम में आप ज्यादा से ज्यादा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और दूसरी पारी गेंदबाजों को काफी मदद है जिसके चलते स्पिन गेंदबाजों को जरुर अपनी टीम में शामिल करे .
अनुमानित विनर
https://fantasykhiladi.com/ के अनुभव और एक्सपर्ट का मानना है की मैच में साउथ अफ्रीका की टीम भारत पर भारी पड़ सकती है और साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है.