Pakistan Qualification Chances: टी-20 वर्ल्डकप 2024 में अब वो मोड़ आ गया है, जहां से टीमें टूर्नामेंट से बाहर होना शुरू हो जाएंगी। टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा सभी टीमों पर मंडराने लगा है, लेकिन अभी सबसे ज्यादा ये खतरा पाकिस्तान को हो रहा है।
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में अमेरिका से हार गया, इसके बाद वो भारत से हार गया। जिस वजह से पाकिस्तान प्वाइंट टेबल पर अभी तक 1 भी अंक जमा नहीं कर पाई है। ऐसे में आज ( 11 जून) पाकिस्तान का मुकाबला कनाडा से होगा औऱ अगर इस मैच में पाकिस्तान हार गया तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
प्वाइंट टेबल में नंबंर 4 पर खिसकी पाकिस्तान
टी-20 विश्वकप में अपने दोनों मुकाबले हारने के बार पाकिस्तान ‘ग्रुप A’ की प्वाइंट टेबल में नंबंर 4 पर खिसक गई है। 4 प्वाइंट्स के साथ इस लिस्ट में भारत पहले स्थान पर है, अमेरिका (4 प्वाइंट्स) दूसरे पर, तो वहीं कनाडा (2 प्वाइंट्स) के साथ तीसरे नंबंर पर है। इस लिस्ट में 0 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान चौथे पर तो वहीं आयरलैंड पांचवे नंबंर पर है।
ऐसे में अगर पाकिस्तान आज के मुकाबले में कनाडा से जीत जाता है तो प्वाइंट टेबल में उसके नंबंर कुछ हद तक सुधर सकते हैं, जिससे सुपर-8 में जाने के लिए कहीं ना कहीं थोडी-बहुत उम्मीद रह सकती है। लेकिन इसके लिए जरुरी है वो ये मैच बहुत ही अच्छे अंतर से जीतें।
सुपर-8 में मिल जाएगी पाकिस्तान को जगह, बस ये समीकरण हो जाए पूरें
वैसे तो सुपर-8 में पाकिस्तान का पहुंचना ना के बराबर है, लेकिन संभावनाओं का बाजार कभी खत्म नहीं होता है। यहां भी पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभावनाए नजर आ रही है, लेकिन उन सबके लिए निम्नलिखित बातों का पूरा होना बेहद जरुरी है…………
- पाकिस्तान को कनाडा को एक बहुत बड़े अंतर से हराना होगा।
- भारत का अगला मैच अमेरिका (USA) से होने वाला है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को सुपर-8 में जगह चाहिए तो, पाकिस्तान जरुर चाहेगा कि भारत इस मैच में अमेरिका को अच्छे अंतर से हरा दे, ताकि अमेरिका का नेट रेट खराब हो जाए।
- पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने की तीसरी संभवना ये है कि आयरलैंड को भी अमेरिका को अच्छे अंतर से हराना होगा।
- इसके बाद पाकिस्तान को आयरलैंड को अच्छे मार्जिन से हराना होगा।
अंत में जब से सब हो जाएगा तो सुपर-8 में पाकिस्तान की जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन ऐसा होने के चांस ना के बराबर दिख रहे हैं।