IND vs QATAR: मंगलवार को इंडियन फुटबॉल टीम दोहा में FIFA विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में कतर से भिड़ेगी। जो कि भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। ये मैच भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मैच में अगर भारत हार जाता है तो वह इस मुकाबले में क्वालिफायर से बाहर हो जाएगा।
ऐसे में भारतीय फुटबॉल टीम के वर्तमान कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने भारत के मुकाबले से पहले एक वीडियों शेयर किया है, जिसमें भारत को सपोर्ट करने की बात कही गई है।
कतर के खिलाफ मुकाबले में भारत को सपोर्ट करें – गुरप्रीत सिंह संधू
सुनील छेत्री के सन्यास लेने के बाद 9 जून को गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को भारतीय फुटबॉल टीम का कैप्टन बनाया गया। मंगलवार (11जून) को होने वाले मुकाबले में गुरप्रीत कतर के खिलाफ भारत की टीम का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियों पोस्ट किया है, जिसमें वो फुटबॉल और स्पोर्ट्स फैन्स से टीम इंडिया को सपोर्ट करने की बात कर रहे हैं।
New Indian Men's Football Captain – Gurpreet Singh Sandhu's callout to all football & sports fans to support Team India for the crucial match against Qatar tonight. 🇮🇳 ⚽ pic.twitter.com/gJRl5ZQbGF
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2024
अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पहली बार सुनील छेत्री के बिना मैदान में उतरेगा भारत
पिछले सप्ताह कुवैत के खिलाफ गोल रहित ड्रा के बाद भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने सन्यास ले लिया। ऐसे में मंगलवार को कतर के खिलाफ भारत पहली बार सुनिल छेत्री के बिना किसी बड़े इंटरनेशन मुकाबले में उतरे जा रहा है। यह मैच भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
बता दें कि इंडिया के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने इस मुकाबले के लिए 23 खिलाडियों टीम का ऐलान किया था, जिसमें रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी अमेय रानावाडे, लालचुंगनुंगा और सुभाशीष बोस शामिल नहीं हैं।