टी20 विश्वकप के 23वें मुकाबले में श्रीलंका और नेपाल का आमना-सामना होगा। 12 जून को दोनों टीमें फ्लोरिडा के लॉर्डहिल में सेंट्रल बोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में एक-दूसरे पर जीत हांसिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगी।  

दोनों ही टीमें क्रिकेट करियर में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही है। इससे पहले किसी भी फॉर्मेट में इन दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का ये तीसरा मुकाबला है, अपने पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दोनों से हार चुका है। वहीं बात करें नेपाल की तो नेपाल का ये दूसरा मुकाबला है, इससे पहले नेपाल, नीदरलैंड से हार चुका है, ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमों को जीत की दरकार रहेगी। 

SL vs NEP : आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच ‘श्रीलंका बनाम नेपाल’ 
समय 5:00 AM IST, बुधवार, 12 जून 2024
स्थान सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

SL vs NEP : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

श्रीलंका और नेपाल के मैच के लिए हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। अगर आप भी ड्रीम 11 की मेगा लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप हमारी इस टीम को देख सकते हैं। 

SL vs NEP : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग

SL vs NEP Dream11 Prediction Small League Team
SL vs NEP Dream11 Prediction Small League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • Wanindu Hasaranga
  • Nuwan Thushara
  • Matheesha Pathirana
  • Pathum Nissanka

SL vs NEP : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, ग्रैंड लीग

SL vs NEP Dream11 Prediction Grand League Team
SL vs NEP Dream11 Prediction Grand League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • Kushal Mendis
  • Matheesha Pathirana
  • Maheesh Theekshana
  • D Singh Airee

SL vs NEP : यहां आसानी से देख सकते हैं मुकाबला 

नेपाल वर्सेस श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या फिर डिजनी प्लस होटस्टार पर देख सकते हैं। 

Sri Lanka vs Nepal, 23rd match – Weather Report  


सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लॉडरहिल, फ्लोरिडा – वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 24-26°C , बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना – 35 %

Central Broward Regional Park Pitch Report in Hindi

फ्लोरिडा की इस पिच पर टी20 विश्वकप का पहला मैच होने जा रहा है। इस पिच की बात करें तो यह बैटिंग फ्रेंडली पिच है, जहां पावरप्ले में अच्छे रन बनाए जा सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करना बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि पिछले रिकॉर्ड्स देंखे तो अब तक इस पिच पर कुल 18 मैच हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हीजीतें है। वहीं दूसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 4 बार ही जीत हांसिल कर पाई है। वैसे इस पिच पर 3 मैच ऐसे भी रहे हैं, जो टाई रहे हैं, या जिनका कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 245/6 (by WI vs IND), तो वहीं लोएस्ट स्कोर 76/10 (by CANW vs USAW) है। 

SL vs NEP : ICC Men’s T20 World Cup 2024, Ground Stats in Hindi 

Central Broward Regional Park, Lauderhill, Florida, Ground Stats
कुल मैच 18
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच11
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 04
टाइ / नो रिजल्ट 03
पहली पारी का औसत स्कोर 157
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
हाइएस्ट स्कोर 245/6 by WI vs IND
लोएस्ट स्कोर 76/10 by CANW vs USAW

SL vs NEP, T20 World Cup 2024 : आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले  (T20)0T20 वर्ल्डकप मुकाबले 00
श्रीलंका ने जीते 0श्रीलंका ने जीते 00
नेपाल ने जीते 00नेपाल ने जीते 00
कोई रिजल्ट नहीं 00कोई रिजल्ट नहीं 00

Sri Lanka vs Nepal : मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

श्रीलंका के संभावित 11 खिलाड़ी नेपाल के संभावित 11 खिलाड़ी 
Pathum NissankaKushal Bhurtel
Kusal Mendis (wk)Aasif Sheikh (wk)
Kamindu MendisAnil Sah
Dhananjaya de SilvaRohit Paudel (c)
Charith AsalankaKushal Malla
Wanindu Hasaranga (c)Dipendra Singh Airee
Angelo MathewsGulsan Jha
Dasun ShanakaSompal Kami
Maheesh TheekshanaKaran KC
Nuwan ThusharaAbinash Bohara
Matheesha PathiranaSagar Dhakal

SL vs NEP : 23rd Match, इंजरी अपडेट 

श्रीलंका नेपाल 
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं  
Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index