भारत और अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेटर्स को लगातार ट्रोल किया जा रहा है, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी अपनी टीम पर सवाल उठा रहे हैं, और पाकिस्तान की आवाम भी उनसे गुस्सा है। इन सब के बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान का एक ऐसा वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस गुस्से की आग में घी डालने का काम कर रही है। अब ये वीडियों क्या है, तो चलिए विस्तार से बताते हैं…..
सड़क पर बर्गर खाते दिखे आजम खान
पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं। लेकिन भारत से हार के बाद एक बार फिर उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर आजम खान का एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पब्लिक प्लेस पर बर्गर खाते दिख रहे हैं। लेकिन सड़कों पर यू बर्गर खाना अब उन्हें भारी पड़ रहा है, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें तरह-तरह की गालियां भी दे रहे हैं।
Aag lagi basti main, Azam apni masti mein! pic.twitter.com/zkWqO4nwmI
— Usman Jamil (@thtpakistaniguy) June 10, 2024
यह News भी पढ़े: किसने किया पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद? शाहिद अफरीदी खोलेंगे सारे राज, बताएंगे एक-एक नाम
आजम खान पर भड़की पब्लिक
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों में दावा किया जा रहा है कि ये भारत से हार के बाद का वीडियो हैं, लेकिन ये वीडियो वाकई में मैच के बाद का है, इस बात की पुष्टी हम नहीं कर रहे हैं।
लेकिन इस वीडियों के सामने आने पर पाकिस्तान के फैंस का गुस्सा सातवे आसमान पर जरुर पहुंच गया है।