IPL प्लेऑफ 2024 का शेड्यूल सामने आ गया है, जो की RCB के लिए खुशखबरी भी लाया है। अब ये खुशखबरी क्या है, तो चलिए बताते हैं। दरअसल, IPL स्टेज लीग के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं। पंजाब किंग्स को हराकर सनराईजर हैदराबाद प्वाइंट टैबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, तो वहीं रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द हो गया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। वहीं KKR नौ जीत से 20 अंक लेकर पहले स्थान पर रही और RCB चौथे स्थान पर है।

इन दोनों टीमों के बीच होगा प्लेऑफ का पहला मुकाबला

यानी की कुल मिलाकर अब प्लेऑफ के लिए चार टीमें पक्की हो गई है। और प्लेऑफ 2024 के शेड्यूल के अनुसार पहला मुकाबला 21 मई को KKR और SRH के बीच होगा। उसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई तो RCB और RR के बीच लड़ा जाएगा। पहले मैच में जो जीतेगा वो सीधा फाइनल में जाएगा, और जो हारेगा वो क्वालीफायर 2 में जाएगा, जिसका मुकाबला 24 मई को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा। इसके बाद 25 मई को होगा फाइनल मुकाबला जो कि क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की वीजेता टीमों के बीच होगा।

यह News भी पढ़े: IND Vs PAK T20 world Cup 2024 : किस देश में टूटेंगे TV? सामने आया जबरदस्त प्रोमो

एलिमिनेटर मैच में RCB को होगा फायदा?

बात करें RCB और राजस्थान के मुकाबले की तो माना जा रहा है कि राजस्थान के खिलाफ आरसीबी जीत हांसिल कर सकती है, क्योंकि RCB लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुंची है यानी की इस समय टीम अच्छे फॉम में चल रही हॉ, वहीं राजस्थान लगातार 4 मैच हारकर आई हैं। ऐसे में यहां पर RCB के चांस ज्यादा अच्छे हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान ने शुरु के 9 में से 8 मैच जीते थे, जिसके बाद हार का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि नंबंर 1 पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच में आना पड़ा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index