भारत में IPL 2024 खत्म होने के बाद ही 2 जून से टी20 विश्व कप 2024 शुरू हो जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट पहला मुकाबला यूनाइटेड स्टेट और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 5 जून को खेलागा, जो कि आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 9 जून को होगा जो कि IND Vs PAK के बीच होगा। अब भारत वर्सेस पाकिस्तान एक ऐसा मैच है, जिसमें खेल से ज्यादा इमोशन मायने रखते है, दोनों देशों के लोग चाहते हैं कि उन्ही की टीम जीते। जिसे लेकर हर साल जबरदस्त और मनोरंजक प्रोमो भी बनाए जाते हैं। भारत की तरफ से इस बार भी इस मैच को लेकर प्रोमो बनाया गया है, जिसे स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है।
🇮🇳 THE GREATEST RIVALRY 🇵🇰
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2024
Another loss is loading in the #GreatestRivalry, and will be gift-wrapped and delivered by Rohit's men, when #TeamIndia takes on Team Pakistan in less than a month, at #T20WorldCup2024!
India fans have got another 'mauka' to deliver a special 'Tohfa'… pic.twitter.com/9vvzMeNPSp
पाकिस्तान में इस बार भी टूंटेंगे टीवी?
इस प्रोमो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि रतन जो कि इंडिया को सपोर्ट करता है और अल्ताफ जो पाकिस्तान को सपोर्ट करता है, दोनों क्रिकेट के फैन है। 2007 में जब इंडिया जीतता है तो रतन अल्ताफ को तोहफा देता है। इसके बाद तो तोहफों की लाइन लग जाती है। रतन कभी अल्ताफ को टीवी तोड़ने के लिए हथौड़ा देता है तो कभी जले पर छिड़कने के लिए नमक। ऐसे में अब एक बार फिर पाकिस्तान और भारतीय टीम आमने-सामने है, तो फिर से वो उसे छेड़ता है।
यह News भी पढ़े: रोहित शर्मा का विराट पर तंज?, बोलें – मैं टीम के लिए खेला, पर्सनल रिकॉर्ड से मेरा कोई लेना-देना नहीं
7 मे 5 बार भारत को मिली है जीत
T20 वर्ल्डकप में अगर IND Vs PAK की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिनमें भारत को 5 बार तो पाकिस्तान को सिर्फ 1 बार ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला टाई भी रहा है। मैच के आंकडे देखकर साफ है कि पाकिस्तान के लिए इस बार का मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।