क्रिकेट को लेकर हर कोई काफी उत्साहित रहता है। जो भी लोग क्रिकेट से प्यार करते है उन्हें क्रिकेट के बारे में जानने में काफी मजा आता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ शानदार और इंटरस्टिंग फैक्ट्स लेकर आये है।  क्रिकेट के जुड़े इन शानदार फैक्ट्स को पढ़कर आपका मन काफी ज्यादा खुश हो जाएगा।  

भारत ने क्रिकेट को लेकर हर गली मौहल्ले, चाय की थड़ी और ऑफिस में खूब बाते होती है। उन बातो के दौरान अगर आप कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स अपने दोस्तों ने साथ शेयर करते है उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपको भी काफी अच्छा महसूस होगा।  

Also see : क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Interesting Facts About Cricket in Hindi 

1. शोएब अख्तर ने फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद

Sohaib Akhtar

आज के वक्त में बहुत कम तेज़ गेंदबाज़ देखने को मिलते है। क्या आपको बता है रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेकि है।  शोएब अख्तर ने 161.3 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेकि थी।  

2. केवल एक बार ओलंपिक में खेला गया है क्रिकेट

ओलंपिक में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होने वाली है।  क्या आपको पता है पहली बार 1900 में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था।  इस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। 

Also see : क्रिकेट नियम (Cricket Rules): क्रिकेट के 42 नियम

3. सबसे लंबा क्रिकेट मैच 14 दिनों तक चला था 

आप को पता है आज हम 5 दिन का टेस्ट मैच खेलते है लेकिन आपको पता है क्रिकेट की दुनिया का सबसे लम्बा मैच कितने दिन चला था ? आपको बता दे  1939 में, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बिच एक मैच पुरे 14 दिन तक खेला गया था। 

4. क्रिकेट का ऐसा नियम जो आज तक नहीं बदला गया ?

दोस्तों जब से क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक क्रिकेट के कई नियमो में बदलाव देखने को मिले है।  लेकिन क्रिकेट का एक ऐसा भी नियम है जिसमे आज तक किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया। क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अभी तक पिच की लम्बाई 22 गज ही रही है।  इस नियम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है ।  

Cricket Pitch

5. टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ? 

दोस्तों टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आपको पता है टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा कितने रन बने है।  आपको बता दे 2022 में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बुमराह ने 35 रन बनाए थे।  

6. क्रिकेट विकेटों में मूल रूप से केवल दो स्टंप होते थे ? 

आपको पता है पहले क्रिकेट में 2 ही स्टंप हुआ करते थे। 1775 तक क्रिकेट में दो स्टंप का ही चलन हुआ करता था।  एक मैच के दौरान जब इंग्लिश क्रिकेटर एडवर्ड ‘लम्पी’ स्टीवंस ने तीन बार बेल को उखाड़े बिना दो स्टंप के बीच गेंद फेंकी लेकिन इस दौरान बल्लेबाज को नॉटआउट दिया गया।  जिसके चलते क्रिकेट में तीसरे स्टंप का चलन शुरू हुआ।  

7. रवि शास्त्री एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं ? 

Ravi Sashtri

जब भी कोई 6 छक्कों की बात करता है तो हमारी आंखो के सामने युवराज सिंह का चेहरा आता है।  लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे पहले 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रवि शास्त्री है।  रवि शास्त्री ने एक घरेलू मैच के दौरान 6 छक्के लगाकर हर किसी का दिल जीता था।  

8. भारत के इस गेंदबाज़ ने डॉन ब्रेडमेन को हिट विकेट आउट किया ?

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहिंदर अमरनाथ एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने दुनिया के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमेन को हिट विकेट आउट किया था। मोहिंदर अमरनाथ के बाद यह कीर्तिमान और कोई गेंदबाज़ अपने नाम नहीं कर सका।  

9. सचिन तेंदुलकर ने महज़ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था 

Sachin Tendulkar

पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का जीतने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। सचिन ने क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्डस को अपने नाम किया है।  

Also see : आखिर क्यों कहा जाता है South Africa टीम को  ‘Chokers’ ?

10. पहली क्रिकेट गेंद ऊन से बनी थी 

क्रिकेट की इतिहास को लेकर कई बाते सामने आती रहती है। कई लोगो का मानना है की क्रिकेट की शुरुआत चरवाहों के हाथों भेड़ की रक्षा करते समय हुई है। वही कई दूसरे लेखों में इस खेल को लेकर अलग उल्लेख है।  क्या आपको पता है क्रिकेट की शुरुआत में बॉल कपास की हुआ करती थी।  

11. लगातार 5 दिन तक की बल्लेबाजी 

भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए  रवि शास्त्री और ML जयसिम्हा ने लगातार 5 दिन बल्लेबाजी करके हर किसी को हैरान कर दिया था।   

12. अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला रन बनाने वाले बल्लेबाज 

Charless Bannerman

आप सभी ने कभी ना कभी तो सोचा ही होगा आखिर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला रन किसने बनायें होगा। तो चलिए आपको बता दे की अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला रन आस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनर ने बनाया था।  

13. लगातार 153 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड 

Allen Border

आज के वक्त में टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है।  आज के वक्त में शायद ही कोई खिलाड़ी लगातार 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल सका है।  आपको बता दे टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के एलन बार्डर के पास लगातार 153 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है।  

14. पहली बार त्रिकोणीय श्रंखला 1912 

दोस्तों क्या आपको पता है क्रिकेट के इतिहास में पहली बार त्रिकोणीय श्रंखला 1912 को इंग्लैंड की धरती पर खेली गयी थी। इस त्रिकोणीय श्रंखला में इंग्लैंड के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भाग लिया था।  

15. सचिन के बैट से खेलते हुए शाहिद अफरीदी ने जड़ा शतक । 

Shahid Afridi

दोस्तों क्या आपको पता है की 1996 में पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ सचिन के दिए हुए बैट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 6 चौके और 11 छक्के की मदद से शानदार शतक जड़ा था। सचिन ने अपना बल्ला  वकार यूनिस को तोहफे के तोर पर दिया था।  

16. पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके है सचिन 

Sachin Tendulkar

दोस्तों यह बात जानकर आपको काफी हैरानी होगी लेकिन यह सच है।  भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान की टीम से खेल चुके है।  दरअसल 1987 एक मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम से के खिलाड़ी की मांग की थी। जिसके चलते भारतीय टीम ने सचिन को पाकिस्तान टीम के लिए फील्डिंग करने भेज दिया। उस वक्त सचिन की उम्र सिर्फ 14 साल थी

17. LBW का अनोखा नियम 

सन 1774 में पहली बार LBW नियम का प्रयोग किया गया था।  LBW का पूरा नाम लेग बीफोर विकेट है।  जिसे हिंदी भाषा में पगबाधा कहा जहा था।  इस नियम के तहत अगर गेंद बिना बल्ले के टच हुए आपके पैर पर लगती है तो आपको अम्पायर आउट दे सकता है ।  

18. वीरेन्द्र सहवाग और 19 नंबर 

Virender Sehwag

वीरेन्द्र सहवाग और 19 नंबर का एक ख़ास लगाव रहा है।  वीरेन्द्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट स्कोर 319 है वही ODI क्रिकेट में भी सहवाग का बेस्ट स्कोर 219 है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index