वर्ल्डकप 2023 में अब तक कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिले है जिसके चलते वर्ल्डकप का माहौल काफी ज्यादा गर्म हो गया है।  इसी कड़ी में अब एक और जबरदस्त मुकाबला इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बिच देखने को मिलने वाला है।  इस वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा वही बात की जाए  नीदरलैंड की तो इस साल नीदरलैंड ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है।  

अब 8 नवंबर बुधवार को वर्ल्डकप के मैच नंबर 40 में यह दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आने वाली है। हालाँकि इंग्लैंड इस वर्ल्डकप से बहार हो गयी है लेकिन 2025 Champions Trophy में क्वालिफिकेशन करने के लिए यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने वाला है।  दोनों ही टीम किसी भी हाल में इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इंग्लैंड और नीदरलैंड के बिच ये मुकाबला MCA International Stadium, पुणे में खेला जाएगा। 

कैसे खेलती है MCA International Stadium की पिच ? 

  • पुणे के मैदान की यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है। 
  • शाम के वक्त इस मैदान पर हल्की ओस गिरने की उम्मीद है।  
  • इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ो के लिए कुछ खास मदद देखने को नहीं मिलने वाली।  
  • अगर ओस नहीं गिरती तो स्पिन गेंदबाज़ इस मैदान पर अपना रंग जमा सकते है।  
  • इस मैदान पर आपको चौके – छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।  

England vs Netherlands Head to Head In ODI

MatchesEngland WonNetherlands WonTieNR
660

MCA International Stadium के अनोखे रिकार्ड्स 

  • MCA International Stadium में अब तक 10 ODI मैच खेले गए है जिनमे से 5 बार पहले बल्लेबाजी और 5 बार ही दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते है।  
  • इस मैदान पर रनों की बारिश देखने को मिलती है यही वजह है की इस मैदान पर पहली इनिंग एवरेज स्कोर 300 प्लस रन है।  
  • वही दूसरी इनिंग में इस मैदान पर एवरेज स्कोर की बात की जाए तो 278 दूसरी पारी में इस मैदान पर सामान्य स्कोर है।  इस मैदान पर सबसे अधिक एव न्यूनतम स्कोर की बात की जाए तो 357 इस मैदान पर अधिकतम एव 167 इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर है।  

MCA International Stadium  की पिच रिपोर्ट 

पिच रिपोर्टMCA International Stadium
स्थलक्रिकेट स्टेडियम
पिच की स्वरूपरूपशुरू से ही बल्लेबाजी के अनुकूल 
गेंद का प्रकारअच्छे उछाल वाली विकेट 
बल्लेबाजों के लिएबड़े शॉट्स खेलने में सहायक
स्पिनरों के लिएस्पिनर को मदद
हाई स्कोरिंग पिचगेंद गीली होने पर दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद
पिच का स्थितिसमतल और सपाट
अन्य विशेषताएँउच्च स्कोरिंग पिच 

पॉइंट्स टेबल पर कहा है इंग्लैंड और नीदरलैंड

पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो यह दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के बॉटम पर नज़र आ रही है।  जहा इंग्लैंड की टीम नंबर 10 पर खड़ी है वही नीदरलैंड की टीम नंबर 9 पर नज़र आ रही है।  यह दोनों ही टीमें टॉप 8 में अपनी जगह बनाना चाहेगी।  हालांकि इंग्लिश टीम का वर्ल्डकप में सफर खत्म हो चूका है लेकिन नीदरलैंड टीम की सेमीफाइनल्स में जगह बनाने की उम्मीदे फिलहाल जिन्दा है।  यही वजह है की नीदरलैंड की टीम इस मैच में पुरे दम से खेलती हुई नज़र आएगी।  

इंग्लैंड और नीदरलैंड की क्या है कमजोरी 

इंग्लैंड : – इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज़ी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी नज़र आ रही है।  इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ हिलहाल फॉर्म में नज़र नहीं आ रहा है।  वही इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी कमजोर नज़र आ रही है।  वही लगातार हार के चलते इंग्लैंड टीम का मनोबल पूरी तरह टूट चूका है।  

नीदरलैंड : – नीदरलैंड की टीम ने इस वर्ल्डकप में अपनी गेंदबाजों से सभी को हैरान किया है।  इस टीम के गेंदबाज इस टीम की सबसे बड़ी ताक़त है।  वही नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर ने उन्हें पुरे वर्ल्डकप में निराश किया है। बलबाज़ी में अनुभव की कमी इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है।  

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

नीदरलैंड : – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

इंग्लैंड : – जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।  

कहा से देख सकते है इंग्लैंड – नीदरलैंड का मैच 

Date and Time:Wednesday, Nov 08, 2023, 02:00 PM IST
Venue:MCA International Stadium, Pune
Live Streaming:Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users)
Broadcast:Star Sports / (Hindi, English)

Fantasy Khiladi Prediction

पुणे के इस मैदान पर आपको रनों की बारिश देखने को मिलने वाली है जिसके चलते दोनों टीमों के बिच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।  वही इंग्लैंड चाहेगी की वह इस वर्ल्डकप में नंबर 8 पर अपना सफर खत्म करे वही नीदरलैंड वर्ल्डकप में अपनी उम्मीदे कायम रखना चाहेगी।  इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम, नीदरलैंड को पटखनी देते हुए नज़र आ सकती है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index