भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में  नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बिच ODI वर्ल्डकप 2023 का मैच नंबर 34 खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों ने वर्ल्डकप में अब तक काफी जबरदस्त खेल दिखाया है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाला है. फ़िलहाल यह दोनों ही टीमें  सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. एक गलती किसी भी टीम के सेमीफाइनल के सफ़र पर विराम लगा सकती है. 

नीदरलैंड ने वर्ल्डकप में अफ्रीका को हरा कर सभी को हैरान कर दिया था वही अफगानिस्तान ने पाकिस्थान और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को काफी बुरी तरह हराया था. जिसके बाद से ही इन दोनों टीमों के मैचों को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे है. 

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान, मैच 34 से जुडी जानकारी 

  • मैच : नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान
  • तारीख : 3 – नवंबर 2023 
  • समय : भारतीय समय अनुसार 2:00 PM 

मौसम रिपोर्ट : 

3 नवंबर को लखनऊ का मौसम काफी गर्म रहना वाला है. मैच के दौरान धुप खिली रहेगी तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. वही नवंबर का महिना होने की वजह से शाम को हल्की शबनम गिर सकती है.

पिच रिपोर्ट : 

लखनऊ की पिच पर कई बार सवाल खड़े होते रहे है. आपको बता दे एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी धीमी रह सकती है वही स्पिन गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी मदद मिल सकती है. भारत और इंग्लैंड के मैच में भी यहा स्पिन गेंदबाजों का काफी दबदबा रहा था . 

इंजरी अपडेट : 

इस मैच से पहले अभी तक किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है . जिसके चलते आप बेहतर तरीके से अपनी प्लेइंग 11 का चयन कर सकते है. 

पहली पारी का औसत स्कोर : 

पिछले 10 मैचों के स्कोर के अनुसार एकाना क्रिकेट स्टेडियम का पहली पारी में औसत स्कोर 262 है. यहा की विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. 

चेज करते हुए टीमों का रिकॉर्ड 

इस मैदान पर चेज करना काफी मुश्किल है. जिसके चलते ज्यादातर टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. हाल ही में भारत के समाने इंग्लैंड यहा छोटे लक्ष्य को हासिल करने में कामियाब नहीं रह पाई थी. 

नीदरलैंड की संभावित 11 

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक,साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.

अफगानिस्तान की संभावित 11 

इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान),  रहमत शाह, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी,कराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और नूर अहमद .

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में यह खिलाड़ी साबित हो सकते है तुरुप के इक्के. 

नीदरलैंड 

स्कॉट एडवर्ड्स : कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को इस विश्वकप का सबसे अच्छा कप्तान बताया जा रहा है. अपनी कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी से स्कॉट एडवर्ड्स कभी भी मैच का रुख पलट सकते है. 

आर्यन दत्त : लखनऊ के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है जिसके चलते आर्यन दत्त इस मैच में एक अहम् भूमिका निभा सकते है. 

बास डी लीडे : अपने पिता की तरह बास डी लीडे भी अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभा रहे है. लखनऊ की पिच बास डी लीडे को काफी रास आ सकती है. 

अफगानिस्तान

इब्राहिम जादरान : अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर इब्राहिम जादरान अब तक बड़ा धमाका नहीं कर सके है लेकिन इस तरह की विकेट उन्हें काफी पसंद है. जिसके चलते वह इस मैच में कुछ बड़ा जरुर कर सकते है. 

राशिद खान : अफगानिस्तान टीम की धड़कन राशिद खान हर मैच की तरह इस मैच में भी कमाल करते हुए नज़र आ सकते है. इस विकेट पर राशिद खान के लिए काफी मदद मोजूद है. 

मुजीब उर रहमान : पॉवरप्ले में अपनी स्पिन से सब को नचाने वाले मुजीब उर रहमान इस मैच में कमाल कर सकते है. वही बल्ले से भी मुजीब उर रहमान में बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है. 

AFG vs NED Dream11 playing XI

टीम 1 

NED Vs AFG Dream 11 Prediction Today Match

रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान), बास डी लीडे (उपकप्तान), स्कॉट एडवर्ड्स, रहमत शाह, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेन.

टीम 2 

NED Vs AFG Dream 11 Prediction Today Match world cup 2023

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, लोगान वान बीक (उपकप्तान), हशमतुल्लाह शाहिदी, सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, कॉलिन एकरमैन, नवीन-उल-हक, रोलोफ वैन डेर मर्वे, पॉल वैन मीकेन.

AFG vs NED World Cup 2023 Squads

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), लोगान वान बीक, शारिज अहमद, कोलिन एकरमैन, बास डि लीडे, वेस्ले बर्रेसी, सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, मैक्स ओडोड, तेजा निडामानुरू, रोलोफ वान डेर मर्वे, विक्रमजीत सिंह, साकिब जुल्फिकार और पॉल वान मीकेन।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, रियाज हसन, इकराम अली खिल, रहमत शाह, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, अजमतुल्लाह उमरजई, अब्दुल रहमान, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारूकी, इब्राहिम जादरान। 

एक्सपर्ट एडवाइस 

यह मैच लखनऊ की धीमी विकेट पर खेला जा रहा है. जिसके चलते आपको ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाज और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए. वही आप उन खिलाडियों पर खास ध्यान दे जो स्पिन अच्छा खेल सकते है. 

अनुमानित विनर 

https://fantasykhiladi.com/ के अनुभव और एक्सपर्ट का मानना है की अफगानिस्तान की टीम इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और इस मैच में एक तरफ़ा जीत दर्ज करने में कामियाब रहेगी. 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index