IPL का क्रेज भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी बहुत ज्यादा है। दूर-गांव के लोग IPL की अलग-अलग टीमों को अपने-अपने अंदाज में सपोर्ट करते हैं, खुश होते हैं। हाल ही में फुटबॉल की फुलहम टीम के कप्तान टॉम केर्नी को राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स की पांच विकेट की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। इसका एक वीडियों भी सामने आया। जो कि अब काफी वायरल हो रहा है।

टॉम केर्नी ने बजाई ‘व्हिसल पोडु’

प्रीमियर लीग इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर फुलहम के कप्तान टॉम केर्नी का एक वीडियों पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा है ‘फ़ुलहम के कप्तान टॉम केर्नी ने मनाया CSK की जीत का जश्न’। इस वीडियों में केर्नी कह रहे हैं ।”चेन्नई सुपर किंग्स के लिए व्हिसल पोडु”। CSK के फैंस इस वीडियों को काफी पसंद कर रहे हैं। आपकों बता दें की कल यानी की रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहद ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ चेन्नई ने टॉप 4 में अपनी पकड़ भी मजबूत बना ली है।

कौन हैं टॉम केर्नी

जानकारी के लिए बता दें कि टॉम केर्नी एक पेशेवर फुटबॉलर है, जो प्रीमियर लीग क्लब फुलहम के लिए मिडफील्डर के रूप में खेलते है। और वर्तमान समय में वह फुलहम टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index