कोलकत्ता नाइट राइडर्स के फैंस को ये खबर थोड़ा मायूस कर सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है। खबर आ रही है कि KKR के खिलाड़ी फिल साल्ट वापस इंग्लैंड जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल प्लेऑफ़ और फाइनल में फिट साल्ट KKR के लिए नहीं खेल पाएंगे, जिसका पूरा असर टीम की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है।
Phil Salt set to miss IPL Playoffs for KKR to prepare for T20 World Cup 😑
— कट्टर KKR समर्थक 🦁🇮🇳 ™ (@KKRWeRule) May 13, 2024
(Espn Cricinfo) pic.twitter.com/HFL8PhoCYU
वर्ल्ड कप के लिए वापस इंग्लैड़ जाएंगे फिल
फिल साल्ट के वापस इंगलैंड़ जाने का कारण है टी20 विश्व कप। बता दें कि ने वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को वापस इंग्लैंड बुलाया है। यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस के तौर पर देखी जा रही है। EBC के इस फैसले के कारण फिल सॉल्ट और को वापस लौटना होगा।
KKR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी है फिल..
2024 के IPL में KKR की परफॉर्मेंस काफी उम्दा है। कोलकत्ता अब तक 12 में से 9 मैच जीतकर प्वाइंटस टेबल में पहले नंबंर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में फिल सॉल्ट केकेआर के लिए फाइनल का रास्ता आसान कर सकते हैं। क्योंकि अब तक वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साल्ट ने 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं। अब अगर फिल फाइनल में नहीं खेलते हैं तो कहीं ना कहीं इसका असर KKR की परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है।