अंतराष्ट्रीय टी20 (International T20) वर्ल्डकप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली थे, लेकिन कल यानी की गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम ने कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
दरअसल, गुरुवार को डलास के स्टेडियम में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्डकप का 11 मैच हुआ। इस मैच में बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ धीमी पारी खेलते हुए 43 बॉल्स में 44 रन बनाए। बाबर ने गुरुवार को इंटरनेशन टी 20 में अपने 4067 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ बाबर आजम इंटरनेशन टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के नाम था। विराट ने टी20I क्रिकेट में अब तक 4038 रन बनाए हैं।
यह News भी पढ़े: क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने विराट, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, धोनी-एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा
बाबर के 16 रन बनाते ही टूटा कोहली का रिकॉर्ड
विराट के 4038 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाबर आजम को बस 16 रनों की दरकार थी। ऐसे में अमेरिका के खिलाफ बाबर ने जैसे ही 16 रनों का आंकड़ा पार किया, उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया। बाबर ने अब तक 120 मैच में 4067 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक भी शामिल हैं।
हालांकि इस मैच में बाबर ने काफी धीमी पारी खेली और पाकिस्तान इस मैच में अमेरिका से हार भी गई थी।
Breaking: Babar Azam becomes the leading run-scorer in T20I history ❤️❤️❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 6, 2024
He surpasses Virat Kohli, what a player 🇮🇳🇵🇰🔥🔥#PAKvUSA #tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/1NreivhPyU
टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
खिलाडी का नाम | रन |
---|---|
बाबर आजम | 4040+ रन |
विराट कोहली | 4038 रन |
रोहित शर्मा | 4026 रन |
पॉल स्टर्लिंग | 3591 रन |
मार्टिन गुप्टिल | 3531 रन |