चैन्नई सुपर किंग (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों टीमों के फैन्स 18 मई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज की तारीख पर बारिश का डर कहर बनकर मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को बेंगलूरु में बारिश हो सकती है, आज का मैच भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होने वाला है। IPL के 2 मुकाबले पहले ही बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं, ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो या तो ये मैच रद्द हो जाएगा, या फिर ये मैच 5-5 ओवर का होगा।

कब होता है 5-5 ओवर का मैच

आईपीएल के नियम कहते हैं कि अगर कोई एक टीम खेलना शुरु कर चुकी है, और बीच में बारिश आ जाती है, तो मैनेजमेंट को कम से कम ओवर में मैच पूरा करवाना होता है। ऐसे में अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने पूरे ओवर खेल लिए हैं तो DLS पद्धति से उस मैच को कम से कम ओवर में कराए जाने की संभावना देखी जाती है। उसी के आधार पर सामने वाली टीम को रन और ओवर कम करके टार्गेट दिया जाता है। इसमें समाने वाली टीम को कम से कम 5 ओवर तो देने ही होते हैं।

ये है 5-5 ओवर का कट ऑफ टाइम

वैसे तो IPL मैच में तीन घंटे और 20 मिनट में पूरा होना होता है। लेकिन अगर बारिश की वजह से आईपीएल के किसी मैच में 5-5 ओवर का गेम करवाया जाता है, तो उस गेम का कट ऑफ टाइम 10.56 बजे तक का है। यानी इस समय तक 5-5 ओवर तक का मैच कराए जाने की संभावना देखी जाती है। बारिश की वजह से रुके हुए मैच को पूरा कराने के लिए लगभग 1 घंटा अतिरिक्त समय मिलता है। इसके लिए एक्सटेंशन विंडो 12 बजे तक मिलती है। अगर इस बीच बारिश नहीं रुकती है तो इस मैच को रद्द करके दोनों टीमों में एक-एक प्वाईंट बांट दिया जाता है।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index