Rahul Tewatia Biography in Hindi : नमस्कार साथियों अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं और विशेषतौर पर यदि आप आईपीएल के शौकीन हैं तो आपने राहुल तेवतिया का नाम जरूर सुना होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं उसी राहुल तेवतिया की जो आईपीएल- 2020 में राजस्थान के लिए खेलते हुए एक मैच में रातों रात सुपरस्टार बन गए थे और उस मैच के बाद उनके चर्चे सोशल मीडिया, समाचारों और अखबारों में खूब हुए थे।

आज हम जानेंगे प्रतिभाशाली क्रिकेटर राहुल तेवतिया की जिंदगी के सफर के बारे में कि कैसे वे उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा, कौन हैं उनके माता-पिता, कैसा रहा है उनका घरेलू और आईपीएल करियर, वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं और भी ऐसी बहुत सारी मजेदार बातें तो इस लेख का अंत तक जरूर पढ़ें-

राहुल तेवतिया परिचयः

पूरा नाम (Full Name)राहुल बुद्धदेव तेवतिया
उपनाम (Nickname)राहुल
पेशा (Profession)क्रिकेटर (आल राउंडर)
जर्सी नंबर (Jersey Number)14
उम्र (Age On January 2024)30
घरेलू टीम2013–वर्तमान: हरयाणा
2014–2015: राजस्थान रॉयल्स
2017: किंग्स इलेवन पंजाब
2018–2019: दिल्ली कैपिटल्स
2020–2021: राजस्थान रॉयल्स
2022–वर्तमान: गुजरात टाइटंस
Rahul Tewatia Test Debutज्ञात नहीं
Rahul Tewatia IPL Debut2014 (राजस्थान रॉयल्स)
Rahul Tewatia ODI Debutज्ञात नहीं
Rahul Tewatia T20 Debutफरवरी 2021 (इंग्लैंड के खिलाफ)
नेट वर्थ (Net Worth)लगभग 26 करोड़ रुपये

राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था। राहुल तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं।

राहुल तेवतिया का परिवार

पिता (Father)कृष्ण पाल तेवाटिया (वकील)
माता (Mother)प्रेमा तेवतिया (गृहिणी)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)29 नवंबर 2021, उमराव, दिल्ली
पत्नी (Wife)रिद्धि पन्नू (मॉडल)
भाई (Brother)जानकारी उपलब्ध नहीं
बहन (Sister)रोमा तेवतिया
चाचा (Uncle)धर्मबीर तेवतिया
दोस्त (Friends)ऋषभ पंत और युजवेन्द्र चहल
बेटा (Son)ज्ञात नहीं
बेटी (Daughter)1 (5 सितंबर 2023)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)रिद्धि पन्नू

राहुल तेवतिया का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। राहुल तेवतिया के पिता का नाम कृष्ण पाल तेवतिया है जो कि पेशे से एक वकील हैं और माता का नाम प्रेम तेवतिया है। राहुल तेवतिया की एक बहन भी है जिनका नाम रोमा तेवतिया है।

यह भी पढ़े : Shubman Gill Biography in Hindi , David Miller Biography In Hindi

राहुल तेवतिया की शिक्षा

राहुल तेवतिया ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद से प्राप्त की। अपने स्कूल के समय के दौरान ही उन्हें क्रिकेट से बहुत प्यार हो गया और क्रिकेट पर फोकस करने की वजह से वे कॉलेज नहीं जा पाए। लेकिन विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार वे हरियाणा विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक हैं।

राहुल तेवतिया के क्रिकेट की दुनिया में कदम 

राहुल जब 4 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था, वे घंटो अपने घर के पास बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट के प्रति इसी लगन के चलते उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का फैसला कर लिया था। उनके टैलेंट को निखारने के लिए उनके पिता ने उनका एडमिशन बल्लबगढ़ की एक क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी में करवा दिया। इसके बाद वे यहां से पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की क्रिकेट एकेडमी में चले गए और वहां उन्होंने पेशेवर क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।

राहुल तेवतिया का घरेलू क्रिकेट करियर

  • तेवतिया ने 2013-14 रणजी ट्रॉफी के दौरान 6 दिसंबर 2013 को बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए हरियाणा के लिए पदार्पण किया। लेकिन यहां वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने अपने दो मैचों में कुल 17 रन बनाए। उन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ हरियाणा के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की। 
  • अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में उन्होंने 14 मैचों में 535 रन बनाए हैं और 32 विकेट झटके हैं। वहीं लिस्ट-ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने इसमें 40 मैचों में 1039 रन बनाए हैं और 59 विकेट अपने नाम किए हैं।

राहुल तेवतिया का आईपीएल करियर

IPL career of rahul tewatia
IPL career of rahul tewatia
  • राहुल तेवतिया के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2014 में हुई जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 10 लाख में खरीदा था। उन्होंने 5 मई 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया। साल 2015 में भी राजस्थान का हिस्सा रहे। 2017 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 25 लाख में खरीदा। इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
  • साल 2018 में उन्होंने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैंचों में 13 विकेट झटके इसका फायदा उन्हें मिला और उन्हें 2018 में दिल्ली ने 3 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया। 2019 में भी वे दिल्ली का हिस्सा रहे।

आईपीएल 2020 ने दिलाई नई पहचान

  • साल 2020 में कोरोना ने अपना कहर बरपाया इस साल आईपीएल बिना दर्शकों के खेला गया सबने स्क्रीन पर इसका लुत्फ लिया। इस साल राहुल को राजस्थान की टीम ने 3 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। 27 सितंबर को खेले गए पंजाब के खिलाफ एक मैच में राहुल तेवतिया ने चेज़ करते हुए ऐसी धमाकेदार पारी खेली की आज तक लोग उस पारी को याद करते हैं। उनकी इस पारी ने राजस्थान को हारा हुआ मैच जितवा दिया था।
  • उन्होंने पारी के 18वें ओवर में शेल्डर कोट्रेल की गेंदो पर 5 छक्के जड़ दिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई। इसके बाद तेवतिया सोशल मीडिया और समाचारों में छा गए कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे। इस पारी ने राहुल तेवतिया को अलग पहचान दिलाई। यह उनके लिए यादगार साल रहा और उन्होंने 2020 आईपीएल में 255 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी लिए।
  • 2021 में भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ की भारी-भरकम कीमत देकर अपनी टीम में ले लिया। तब से अभी तक वे गुजरात टाइंटस का हिस्सा हैं और कई अहम मौकों पर गुजरात के लिए मैच फिनिश कर चुके हैं। आज उनकी पहचान एक फिनिशर के तौर पर हो चुकी है।

राहुल तेवतिया का अंतरराष्ट्रीय करियर 

आईपीएल 2020 में किए शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई एक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। लेकिन तेवतिया अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का दम रखते हैं।

यह भी पढ़े : Shahrukh Khan Biography In Hindi , Sai Sudharsan Biography in Hindi

राहुल तेवतिया नेटवर्थ

पिछले कुछ वर्षों में राहुल तेवतिया की इनकम में जबरदस्त उछाल आया है। वर्तमान में उनकी नेटवर्थ लगभग 26 करोड़ के आसपास आंकी जाती है। उनकी आय का मुख्य जरिया क्रिकेट है वे आईपीएल से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं, इसके अलावा वे कई ब्रांड भी एंडोर्स करते हैं, उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है जहां से उनकी अच्छी आय पैदा होती है।

राहुल तेवतिया हाउस और कार कलेक्शन

राहुल तेवतिया का हरियाणा में एक लग्ज़री बंगला है जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। लेकिन उनके कार कलेक्शन के बारे में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन वे कई बार स्कॉर्पियो, ऑडी, महिंद्रा एक्सयूवी 500 जैसी कारों में स्पॉट हुए हैं।

राहुल तेवतिया रिलेशनशिप

Rahul Tewatia with his WIfe
Rahul Tewatia with his WIfe

स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने 21 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के ‘द उमराव’ होटल में रिद्धि पुन्नु के साथ सात फेरे लिए थे। राहुल और रिद्धि का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चल रहा है और 5 सितंबर 2023 को उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है, अब राहुल तेवतिया एक पिता भी बन चुके हैं।

राहुल तेवतिया रोचक तथ्य

  • आईपीएल 2020 में राहुल तेवतिया ने राजस्थान को पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी। उन्होंने इस यादगार मैच में 31 गेंदो पर 53 रन बनाए थे।
  • इस मैच में उन्होंने 7 छक्के जड़े थे, जिसमें शेल्डन कोट्रल के एक ओवर में लगाए गए 5 छक्के भी शामिल हैं। उन्होंने इस पारी के दम पर राजस्थान को हारा हुआ मैच जिताया और क्रिकेट जगत में अलग पहचान बना ली।
  • आईपीएल 2022 में भी उन्होंने ऐसा कारनामा गुजरात की ओर से खेलते हुए किया, जब गुजरात को पंजाब के खिलाफ आखिरी दो गेंदो में 12 रन चाहिए थे और तेवतिया ने 2 ताबड़तोड़ छक्के जड़कर गुजरात टाइंटस को जीत दिला दी।

FAQ:

1. राहुल तेवतिया का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था।

2. राहुल तेवतिया ने अपना आईपीएल डेब्यू कब और किस टीम के लिए किया था?

Ans. राहुल तेवतिया ने 5 मई 2014 को राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

3. राहुल तेवतिया को किस मैच के बाद रातोंरात प्रसिद्धि मिली थी?

Ans. 27 सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए थे, जिसमें शेल्डन कोट्रल के एक ओवर में 5 छक्के भी शामिल थे। इस मैच के बाद राहुल तेवतिया को रातोंरात प्रसिद्धि मिली थी।

4. राहुल तेवतिया की वर्तमान नेट वर्थ कितनी है?

Ans. राहुल तेवतिया की वर्तमान नेट वर्थ लगभग 26 करोड़ रुपये है।

5. राहुल तेवतिया की पत्नी का नाम क्या है और उनकी शादी कब हुई थी?

Ans. राहुल तेवतिया ने 21 नवंबर 2021 को रिद्धि पुन्नु के साथ शादी की थी।

Hello, I'm Ashish, a Hindi writer who finds joy in crafting stories in my native language. My writing covers a wide range of topics, including sports, entertainment, and travel. I have a deep-seated passion for narrating tales and painting vivid pictures with words.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index