इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों के फैन्स समय-समय दोनों को कंम्पेयर करते रहते हैं। धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट वर्ल्ड फेमस है, वहीं विराट के कवर ड्राइव की चर्चा भी कम नहीं है। लेकिन जब इन दोनों में से किसी एक को चुनने की बारी आती है, तो फैंस अक्सर मुश्किल में पड़ जाते हैं। ऐसी ही मुश्किल बॉलिवुड की मशहूर हस्ती जान्हवी कपूर और राजकुमार राव के सामने भी आई। लेकिन इस सवाल पर दोनों ने महेंद्र सिंह धोनी के हैलीकॉप्टर शॉट को ही पसंद किया।
दरअसल, हाल ही में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ के फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार स्पोर्ट्स के शो “दिस ऑर दैट” चैलेंज में पहुंचे। जहां एंकर ने उनसे क्रिकेट रिलेटेड कई सवाल पूछे, जिसमें उन्हें विकल्प दिया गया। इस चैलेंज में वानखेड़े और चेपॉक के बीच अपने पसंदीदा आईपीएल स्टेडियम को चुनने से लेकर MS धोनी के फेमस हेलीकॉप्टर शॉट और विराट कोहली के कवर ड्राइव के बीच निर्णय लेने तक कई सवाल किए गए। दोनो एक्टर्स ने इन सवालों के जवाब बहुत ही उत्सुकता से दिए।
बात करें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसका ट्रेलर 12 मई को रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में दोनों के किरदारों को अपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिसेज माही को क्रिकेटर बनने के लिए मिस्टर माही अपने परिवार से भी बगावत कर बैठते है। ये फिल्म 31 मई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।