ICC T20 वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 2 जून को USA VS Canada के बीच खेला गया। इस मैच ने क्रिकेट फैंस को जबरदस्त एंटरटेन किया। वर्ल्डकप के पहले ही मुकाबले में अमेरिका के खिलाड़ी Aaron Jones ने महफिल लूट ली। अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से जोन्स ने ना केवल अमेरिका को पहला मुकाबला जितवाया बल्कि उन्होंने वेस्टइंडिज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली। जोन्स ने 40 गेंदो में ताबड़तोड़ 94 रन बनाए। कनाडा के खिलाफ रन चेज करते हुए अमेरिका 14 गेंद पहले ही ये मुकाबला जीत गया, और इस मैच में जोन्स नाबाद रहे। अगर ये मैच और लंबा चलता तो हो सकता था कि जोन्स पहले ही मैच में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देते।
जोन्स ने की क्रिस गेल की बराबरी
2 जून को हुए मुकाबले में जोन्स की बदौलत अमेरिका ने आसानी से 195 रनों का पीछा करते हुए कनाड़ा की शिकस्त दी। जोन्स ने कनाड़ा के खिलाफ 40 गेंदो में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। कनाड़ा के खिलाफ 10 छक्के जडकर जोन्स ने क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली। दरअसल, 2016 के टी20 वर्ल्डकप में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे। वहीं 2007 के टूर्नामेंट में गेल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे। अब जोन्स ने भी एक ही पारी में 10 छक्के लगाकर गेल की बराबरी कर ही ली है।
यह News भी पढ़े: क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने विराट, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
एंड्रीज – आरोन की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
कनाडा के खिलाफ अमेरिका ने कई रिकॉर्ड बनाए।आरोन जोन्स ने जहां क्रिस गेल के रिकॉर्ड का मुकाबला किया तो वहीं एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने भी टी20 वर्ल्डकप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। इस जोड़ी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है।