Shreyas Gopal Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट खेल में नए खिलाड़ियों का आगमन बना ही रहता है। दर्शक नए-नए खिलाड़ियों को देखकर बेहद प्रभावित भी होते हैं। क्रिकेट जगत में एक नया खिलाड़ी मानो एक नया अजूबा ढूंढने के बराबर है। इसी तरह कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के लिए प्रचलित है। ऐसे ही एक खिलाड़ी की आज हम बात करने वाले हैं जिनका नाम है श्रेयस गोपाल। यह 30 वर्षीय क्रिकेटर अपनी ऑलराउंडर खेलने के अंदाज के लिए देश भर में मशहूर है। यह ऑलराउंडर क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। साल 2022 में यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल मैं खेलते हुए दिखाई दिए थे। इन्होने अपना पहला मैच सन 2014 में खेला था जिसमें उन्होंने हैट्रिक ली थी।  श्रेयास गोपाल अधिकतर आईपीएल के दौरान खेलने के लिए और डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने के लिए जाने जाते हैं। यह सीधे हाथ के बल्लेबाज और साथ ही साथ बाएं हाथ के प्रव्हावी बॉलर भी है।

श्रेयस मीडिया की हेडलाइंस में आए 2020 के आईपीएल के दौरान उसे वक्त वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे तब उन्होंने अपनी टीम के लिए 20 रन में 4 विकेट ली थी और वह उनकी टीम को जीतने का सबसे महत्वपूर्ण भाग के हिस्सेदारी थे।

आज के इस लेख में हम जानेंगे इसी होनहार क्रिकेटर के जीवन, परिवार, पत्नी, शिक्षा, नेटवर्क रिकॉर्ड, अवार्ड, अचीवमेंट और कुछ रोचक तथ्य के बारे में।

श्रेयस गोपाल का जन्म और परिवार(Shreyas Gopal Birth and family)

पूरा नामश्रेयस गोपाल
उपनामश्रे
डेट ऑफ बर्थ4 सितंबर 1993
जन्म स्थानबेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
उम्र30 साल
धर्महिन्दु
भूमिकाबॉलिंग ऑलराउंडर
जर्सी नंबर19 (आईपीएल)
कोचजे अरुण कुमार
पिता का नामगोपाल रामास्वामी (पूर्व क्लब क्रिकेटर)
Shreyas Gopal with his father
माता का नामअमिता रामास्वामी (पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी)
Shreyas Gopal with his mother
भाई-बहन का नामज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामनिकिता शिव
Shreyas Gopal with his Wife

30 वर्षीय कर्नाटक के शानदार ऑलरॉउंडर खिलाड़ी  श्रेयस गोपाल का पूरा नाम रामास्वामी श्रेयस गोपाल है। श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 में  बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में हुआ। इनके पिता का नाम रामास्वामी गोपाल है। श्रेयस के पिता खुद भी एक क्रिकेटर खिलाड़ी हैं उन्होंने 20 साल तक क्रिकेट क्लब के लिए खेला है। बचपन से ही श्रेयस खेल के माहौल में पले बड़े हैं। इनकी माता का नाम अमिता गोपाल है और यह भी एक वॉलीबॉल प्लेयर है। बचपन से ही श्रेया को क्रिकेट में दिलचस्पी रही है जिसकी वजह से इनके मां बाप ने भी इन्हें क्रिकेट में जाने के लिए बेहद सपोर्ट किया है।

श्रेयस की शादी की बात की जाए तो आपको बताते हैं कि यह है विवाहित है और उनकी पत्नी का नाम निकिता शिवा है। निकिता एक बिजनेस वूमेन है और यह खुद का बिजनेस चलती है। इन दोनों की शादी 2021 में बेंगलुरु में हुई। निकिता ने अपनी ग्रेजुएशन मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सी की है, कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करने के बाद निकिता ने खुद का स्टार्टअप शुरू किया जिसका नाम है द माना नेटवर्क है।

श्रेयस गोपाल की शिक्षा( Shreyas Gopal Education)

श्रेयस ने अपनी शुरुआती स्कूलिंग फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल बेंगलुरु से पूरी की। श्रेयस अपनी पढ़ाई को लेकर काफी फिक्रमंद रहते थे और इन्हें पढ़ना अच्छा लगता था स्कूलिंग के बाद इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन जैन यूनिवर्सिटी में बीकॉम से पूरी की।

श्रेयस गोपाल के लुक्स (Shreyas Gopal Looks)

वजन65 किलोग्राम (143 पाउंड्स)
लम्बाई172 सेन्टीमीटर्स (5 फ़ीट 8 इंच)
शारीरिक माप40 छाती
32 कमर
14 बाइसेप
बालों का रंगकाला
आखों का रंगगहरा भूरा

श्रेयस गोपाल का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर( Shreyas Gopal Domestic cricket career)

श्रेयस गोपाल ने अपना पहला डोमेस्टिक क्रिकेट डेब्यू 2013 में कर्नाटक के लिए किया। 12 फरवरी 2014 में श्रेयस ने ईरानी कप के दौरान पूरे भारत के अगेंस्ट हैट्रिक लगाई थी। जिस दौरान कर्नाटक को बेहतरीन जीत हासिल करने का मौका मिला। 2019 में श्रेया को इंडियन ब्लू टीम स्क्वाड के अंदर शामिल कर लिया गया इसके बाद वह दिलीप ट्रॉफी के लिए खेले। 2018 में श्रेया देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू स्क्वाड के अंदर चयनित किए गए।

श्रेयस गोपाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू ( Shreyas Gopal first class cricket debu)

 श्रेयस में अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू 2013 में मुंबई डॉमेस्टिक टीम के लिए किया। उन्होंने पूरी 122 इनिंग्स में 2718 रन 33 की एवरेज पर बनाएं। साथ ही उसी वर्ष उन्होंने अपना लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू आंध्र टीम के खिलाफ किया जिसमें उन्होंने टोटल 47 लिस्ट ए डेब्यू मैच खेले जिनमे उन्होंने तकरीबन 433 रन कायम किये और टोटल 73 विकेट में भी लिए।

श्रेयस गोपाल आईपीएल क्रिकेट करियर(Shreyas Gopal IPL cricket career)

Shreyas Gopal IPL Career
Shreyas Gopal IPL Career

बात की जाए श्रेया गोपाल के आईपीएल क्रिकेट करियर की तो आपको बता दें कि इन्होंने अपना आईपीएल क्रिकेट करियर 2014 में शुरू किया। 2014 की आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने श्रेयस को 10 लख रुपए में खरीदा था। श्रेया ने अपना पहला आईपीएल मैच डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया। 19 मई  2014 के आईपीएल मैच में श्रेया ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट लेने के साथ अपना पहला आईपीएल डेब्यु किया।

इसके बाद 2014 से 18 तक लगातार श्रेयस को मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिला। साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने श्रेया को खरीदा और उसके बाद श्रेया को राजस्थान रॉयल्स के साथ लगातार 2021 आईपीएल तक खेलने का मौका मिला। 2022 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

2014 से अब तक के आईपीएल के दौरान श्रेयस को 48 माचो में खेलने का मौका मिला है जिसके अंदर उन्होंने 171 रन 105 रन रेट की स्ट्राइक पर कायम किए हैं और उन्होंने अभी तक टोटल 48 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

इस वर्ष 2024 में श्रेयs मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे मुंबई इंडियंस ने मेरा ऑप्शन के द्वारा श्रेया को 75 लख रुपए में खरीदा।

श्रेयस गोपाल की पसंद और नापसंद (Shreyas Gopal like and dislike)

फेवरेट क्रिकेटरअनिल कुंबल
anil-kumble
राहुल द्रविड़
फेवरेट एक्ट्रेसकैटरीना कैफ
फेवरेट एक्टरआमिर खान
फेवरेट गेमरोलर कोस्टर
बैडमिंटन

श्रेयस गोपाल की नेटवर्थ (Shreyas Gopal Net Worth)

श्रेयस गोपाल क्रिकेट करियर के जरिए मध्यांतर पैसे कमाते हैं। इनकी नेटवर्थ का जरिया डोमेस्टिक क्रिकेट कर्नाटक और आईपीएल के जरिए होती है। श्रेयस की नेटवर्थ 4 करोड़ से लेकर 7 करोड रुपए तक है। श्रेयस गोपाल के पास टाटा हैरियर गाड़ी है जिसकी कीमत 12.9 लाख है।

श्रेयस भारतीय सिनेमा पर एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं जिसकी वजह से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

श्रेयस गोपाल के नाम अवार्ड, अचीवमेंट और रिकॉर्ड्स( Shreyas Gopal Award, Achivement and record)

12 फरवरी 2014 में श्रेयस गोपाल को ईरानी कप के अंदर हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया जिसकी वजह से कर्नाटक टीम ने ईरानी कप पर जीत हासिल की।

2019 में श्रेयस को कुलदीप ट्रॉफी के लिए ब्लू इंडियन  टीम स्क्वाड के अंदर सिलेक्ट किया गया।

2018 में श्रेयस गोपाल को देओधर ट्रॉफी के लिए भारत ए स्क्वाड टीम के अंदर चयनित किया गया।

श्रेयस गोपाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य( Intresting facts about Shreyas Gopal)

  • श्रेयस गोपाल ऐसे एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ही  आईपीएल सीरीज के दौरान विराट कोहली और अब डी विलियर्स की तीन बार विकेट लिए।
  • श्रेयस ने अपने क्रिकेट करियर में आईपीएल के दौरान 20 रन में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है।
  • 2014 के आईपीएल के दौरान श्रेयस गोपाल को पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के द्वारा खेलने का मौका मिला।
  • बचपन में श्रेयस, अनिल कुंबल को देखकर उनकी बॉलिंग स्टाइल को कॉपी करते थे।
  • कर्नाटक क्रिकेट टीम में श्रेयस अंडर 13, अंडर 16, अंडर 17, अंडर 18 और  अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं।
  • जब राहुल दृविड़ मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते थे तब श्रेयस उन्हें देखने के लिए सुबह ही उठ जाया करते थे।
  • फ्री टाइम में श्रेयस को स्पोर्ट्स बिओग्रफिएस पड़ना पसंद है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index