भारतीय क्रिकेट खेल का एक सुपर स्टार खिलाडी जिसका नाम पीयूष चावला है। पीयूष भारतीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के अंदर खेलते हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल शामिल है। अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों और संघर्षों के बावजूद भी पीयूष ने देश का नाम गर्वित किया है। यह सीधे हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और सीधे हाथ के बल्लेबाज भी हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के अंदर यह ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह है बॉलर स्पेशलिस्ट के तौर पर खेलते हैं। चावल के 20 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने बेहद सुर्खियां बटोरी है। पीयूष के नाम कई रिकॉर्ड और अचीवमेंट शामिल है। हालांकि अपने क्रिकेट करियर के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पीयूष चावला अब केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इन्होंने संन्यास ले लिया है। खबरे के अनुसार पता लगाया गया है कि चावला ने अपने क्रिकेट करियर में अभी तक केवल 2016 के आईपीएल में एक नो बॉल डाला है।

पीयूष चावला के साहसपूर्ण प्रदर्शन की वजह से उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपना एक अलग स्थान बना रखा है। पीयूष का देश के क्रिकेट के रंग में एक बेहद महत्वपूर्ण हस्तक्षेप है जैसे हर खिलाड़ी और देश प्रेमी सहाराना देता है।

आज हम बात करेंगे ऐसे ही हो नहर खिलाड़ी पीयूष चावला के जीवन और उनके क्रिकेट करियर के बारे में।

पीयूष चावला का जन्म परिवार और शिक्षा (Piyush Chawla Birth, Family and Education)

भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाज खिलाड़ी पीयूष चावला का जन्म 24 दिसंबर 1988 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भारत में हुआ एक खत्री परिवार में हुआ। पीयूष चावला के पिता का नाम स्वर्गीय प्रमोद कुमार चावला है। रिपोर्ट के अनुसार चावला के पिता का निधन 2021 में COVID-19 की वजह से हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान चावला ने बताया कि वह अपने पिता के बिना कुछ नहीं है चावल के पिता उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बेहद सपोर्ट करते थे और उनके क्रिकेट प्रदर्शन पर हर बार बेहद खुश होते थे। चावला की माता का नाम सावित्री चावला है और वह एक ग्रहणी है, चावल का एक बड़ा भाई जिसका नाम रिकी चावला है। पीयूष चावला शादीशुदा है तथा उनकी पत्नी का नाम अनुभूति चौहान है उनकी शादी 2013 में हुई थी। पीयूष चावला का एक 6 वर्ष का बेटा है जिसका नाम अद्विक चावला है।

पीयूष चावला ने अपनी स्कूलिंग विलसोनिया हाई स्कूल से पूरी की है। पीयूष चावला की एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में इंटरनेट पर अधिक जानकारी नहीं है।

पीयूष चावला की पर्सनल लाइफ (Piyush Chawla personal life)

Piyush Chawla with his Wife

पीयूष चावला के लुक्स (Piyush Chawla looks)

प्रोफेशनक्रिकेटर (ऑलराउंडर)
वजन63 किलोग्राम (129 पाउंड)
लंबाई168 सेंटीमीटर
1.68 मीटर
5 फिट 6 इंच
सीना39 इंच
कमर30 इंच
बायसेप11.5 इंच
आंखों का रंगगहरा काला
बालों का रंगकाला

पीयूष चावला का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic cricket career of Piyush Chawla)

पीयूष चावला का क्रिकेट करियर शुरुआत 2004 में जब उन्होंने पहली बार अंडर-19 की टीम से खेलना शुरू किया। पीयूष का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट 2004-5 में हुआ जिसके तहत चावला ने दो माचो के अंदर 13 विकेट हासिल की। पीयूष चावला केवल 15 साल के थे जब उन्होंने पहली बार अंदर-19 की तरफ से अपने क्रिकेट करियर का पहला डेब्यू किया। चावला ने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच दिल्ली ट्रॉफी में 2005-6 में अंडर-19 टीम की तरफ से साउथ जोन के खिलाफ किया जिसमें चावला ने बेहतर प्रदर्शन किया उन्होंने 60 रन बनाए और 92 रन तक हरविंदर सिंह के साथ मैच में खड़े रहे। इसके बाद 2005-6 में अंडर-19 की तरफ से ऑस्ट्रेलिया को 4-1 सीरीज से हराया। इसके बाद चावला ने 2006 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान खेला और उसमें जीत हासिल की। इस वर्ल्ड कप के दौरान चावला ने 25 रन बनाए और 8 ओवर में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। 2009 में सोसेक्स कंट्री क्लब की तरफ से खेलने के दौरान चावला ने वरचेस्टरश्री के खिलाफ 8 विकेट ली। पीयूष चावला न केवल बॉल फेंकने में ही माहिर बल्कि बैट के साथ भी जबरदस्त खेलते हैं। वह नौ नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और अंडर-19 विश्व कप के दौरान उन्होंने 102 नोटआउट का स्कोर 86 गेंद में बनाया।

2017-18 गुजरात में रणजी ट्रॉफी मैच के तहत चावला ने 32 विकेट 6 माचो के दौरान और 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में मैच के दौरान 16 विकेट का रिकॉर्ड कायम किया।

पीयूष चावला आईपीएल क्रिकेट करियर (Piyush Chawla IPL cricket career)

IPL cricket career of Piyush Chawla
IPL cricket career of Piyush Chawla

आईपीएल के दौरान सन 2008 से लेकर 13 तक चावल किंग Xl पंजाब के लिए खेलते थे।  2014 के आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने चावल को 425 लाख में आईपीएल के सातवें ऑप्शन के तहत खरीदा इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2018 के आईपीएल के तहत भी अपनी टीम में सम्मिलित किया, चावला ने अपने पहले दो आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल और उन खेलों के दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बेहतरीन पारी खेलने के बाद सन 2020 के आईपीएल सेशन में किंग्स इलेवन पंजाब में पीयूष चावला को ऑक्शन के दौरान एक करोड रुपए की वाजी लगाकर अपनी टीम में शामिल कर दिया। मैचों में बेहतरीन पारियों के बाद चावला को चेन्नई सुपर किंग्स 2020 के आईपीएल के दौरान अपनी टीम के साथ खेलने का मौका दिया उस दौरान तक चावल सबसे महंगे आईपीएल प्लेयर बन चुके थे। सन 2021 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के द्वारा पियूष चावला को अपनी टीम में शामिल किया गया। चावला की बॉल के साथ बेहतर चुगलबन्दी और कंडीशन का बेहतरीन इस्तेमाल करना उन्हें किसी भी टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होना साबित करता है।

सन 2024 के आईपीएल के अंदर पीयूष चावला मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

पीयूष चावला का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर( International cricket career of Piyush Chawla)

pyush chawla ने अपना पहला ओडीआई डेब्यु 12 मई 2007 मैं बांग्लादेश के खिलाफ किया था जिस दौरान उन्होंने बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए। इसके बाद दूसरा ओडीआई मैच आयरलैंड के खिलाफ रहा जिसके अंदर भी उन्होंने तीन विकेट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2 साल बाद 2008 में चावला ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अंदर वापसी की जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66 बोलो में दो विकेट ली। इसके बाद 2010 वेस्ट इंडीज में आईसीसी वर्ल्ड T20 खेलने का मौका मिला। आपको बता देंगे सन 2011 में पीयूष चावला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग इंडियन स्क्वाड के मेंबर रह चुके है।

पीयूष चावला के नाम रिकॉर्ड्स, अवार्ड और अचीवमेंट(Piyush Chawla Record, Award and Achievement)

  • 2004 में अंडर-19 टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ चावला ने दो टेस्ट माचो में 13 विकेट हासिल की थी।
  •  2005-06 की कुलदीप ट्रॉफी के दौरान चावला का फर्स्ट क्लास डेब्यू साउथ जोन के खिलाफ था जिसमें चावला ने 8 विकेट लिए 60 रन बनाए और हरविंदर सिंह के साथ 92 रन तक खड़े रहे।
  •  2006 की अंदर-19 विश्व कप के फाइनल में चावला ने 8 ओवर के अंदर चार विकेट ली इसके बाद उन्होंने उस नॉक मैच में 25 रन का स्कोर बनाया।
  • चावला 4th हाईएस्ट विकेट टेकर के अवार्ड से सम्मानित है।
  • चावला उन 7 बॉलर में से एक बॉलर है जिन्होंने आईपीएल की हिस्ट्री में अब तक 100 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
  • उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने 2016 में चावला को। यश भारती अवार्ड से सम्मानित किया।
  • 2007-8 सीजन की रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट विकेट टेकर पूरे के कारण प्यूष चावला को माधवराव स्कीनदिअअवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • पीयूष चावला को अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया और यह उनके जीवन का अभी तक का सबसे बड़ा ओनर है।

पीयूष चावला के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting facts about Piyush Chawla)

  • चावल केवल 16 वर्ष के थे जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर की डोमेस्टिक मैच के दौरान विकेट ली थी और वह उनकी क्रिकेट करियर की बेहद प्रोत्साहित विकेट थी।
  • चावल केवल 17 वर्ष के थे जब उन्होंने पहली बार इंडियन क्रिकेट में टेस्ट फॉरमैट के दौरान पहली बार खेला और सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे यंगेस्ट प्लेयर की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया
  • अलग-अलग माचो में चावल की अलग-अलग पर्सनालिटी देखने मिलती है यदि बात की जाए इंटरनेशनल क्रिकेट की तो चावल लेग स्पिनर स्पेशलिस्ट के तौर पर खेलते हैं वहीं दूसरे हाथ पर अगर डोमेस्टिक क्रिकेट की बात की जाए तो चावल ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं।
  • एक इंटरव्यू के तहत चावला बताते हैं कि उन्हें एक उत्तर प्रदेश का मुहावरा बेहद पसंद है जो है “चिढ़ा रहे हो बॉस”
  • एक इंटरव्यू के तहत पीयूष चावला बताते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर को शेन वार्न के अगेंस्ट खेलते हुए देखना चाहते हैं।
  • पीयूष चावला के पिता का निधन कोविद-19 की वजह से 2021 में हुआ था।
  • चावल बताते हैं कि उन्होंने आईपीएल में वापसी अपने 6 साल के बेटे की वजह से की।
  • पीयूष चावला बताते हैं कि उनकी छोटी हाइट का होना उनके लिए वादा नहीं बल्कि उनकी स्ट्रैंथ को बढ़ाता है।

पीयूष चावला से जुड़ी कुछ कंट्रोवर्सी (controversies about piyush chawla)

  • अपने क्रिकेट करियर के दौरान पीयूष चावला कुछ कंट्रोवर्सी इसमें आते रहे हैं।
  • 2005 में जब पियूष चोपड़ा अंडर-19 टीम के लिए सिलेक्ट हुए तब कुछ लोगों ने उनके आरोप लगाया कि वह अपनी आगे से बड़े है। हालांकि इस आरोप को साबित करने के लिए कोई भी सबूत नहीं मिला।
  • 2013 के आईपीएल के दौरान चावला पर आरोप लगाया गया कि वह आईपीएस में मैच फिक्सिंग करते हैं लेकिन बाद में बीसीसीआई ने वह सारे एलिगेशन झूठ साबित कर दिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index