Kumar Kartikeya Biography In Hindi: बेहद कठिन परिस्थितियों को पार करने वाले होनहार उत्तर प्रदेश ले रहने वाले 26 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय। इनका जीवन संघर्ष किसी भी आम इंसान के जीवन संघर्ष से बेहद कठिन मालूम पड़ता है। अपनी उड़ान और सपनों को पूरा करने वाले कुमार कार्तिक ने अपना पहला क्रिकेट डेब्यू 2018 में मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी के लिए किया। आपको बता दें कि कुमार कार्तिक के पिता एक पुलिस ऑफिसर है इसके बावजूद भी कार्तिकेय ने अपने परिवार से अपनी क्रिकेट अकादमी का खर्चा नहीं मांगा उन्होंने अपने बलबूते पर अपना नाम कायम किया है। गुरु ब्रह्मा होता है और गुरु विष्णु होता है कुमार कार्तिकेय कहते हैं कि संजय भारद्वाज जो उनके एकेडमी कोच थे उन्होंने कार्तिकेय को बेहद प्रेरित किया है और वह जो कुछ भी है आज उनकी और अपने मां-बाप की वजह से हैं। आज के इस लेख मैं हम बात करेंगे इसी होनहार खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय के जीवन, परिवार, शिक्षा, क्रिकेट करियर, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, अचीवमेंट और इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे के बारे में।

कुमार कार्तिकेय का जन्म परिवार और शिक्षा(Kumar Kartikeya Birth, Family, Education)

पूरा नामकुमार कार्तिकेय सिंह
उपनामकार्तिक
जन्म26 दिसंबर 1997 (आयु 25 वर्ष)
डेब्यूनहीं
बल्लेबाजीदाएं हाथ की
भूमिकागेंदबाज
आयु25 वर्ष
लंबाई1.68 मीटर
जन्मस्थानकुवासी, उत्तर प्रदेश, भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारत
नेट वर्थ$300K
वैवाहिक स्थितिविवाहित
Twitter Handle(@kartikeyaDivya)
Instagram Handle(@imkksingh26)

26 वर्षीय स्पिन बॉलर कार्तिकेय कुमार का जन्म 26 दिसंबर 1997 में सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। इनका पूरा नाम कुमार कार्तिकेय सिंह है। कार्तिकेय के पिता का नाम श्यामनाथ सिंह है जो की एक पुलिस ऑफिसर है उनकी माता का नाम सुनीता सिंह है जो हाउसवाइफ है कुमार कार्तिकेय का एक भाई भी है। क्रिकेट खेलने के लिए कुमार कार्तिकेय को उनके मां-बाप ने बेहद सपोर्ट किया हालांकि कार्तिक ने क्रिकेटर बनने के लिए अपनी फैमिली से किसी भी तरह का आर्थिक सपोर्ट नहीं लिया। कार्तिकेय अविवाहित है अथवा इससे पहले उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं रही।

कार्तिकेय ग्रेजुएशन पास है अथवा उनकी शिक्षा के बारे में इंटरनेट पर अधिक जानकारी नहीं है।

कुमार कार्तिकेय का जीवन संघर्ष (life struggle of Kumar Kartikeya)

आईपीएल के दौरान उभरता एक होना हर क्रिकेटर खिलाड़ी का चेहरा जिनका नाम है कुमार कार्तिकेय। 26 वर्षीय कार्तिकेय अपने बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं। कुमार कार्तिकेय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बेहद शौक रहा है। जब एक दिन उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपने पिता को खुश देख तब से उन्होंने यह धारणा बना ली की क्यों ना वह इसे अपना प्रोफेशन बना ले, उनके पास अधिक पैसे ना होने के कारण वह खुद को किसी अच्छी अकादमी में खुदका एडमिशन नहीं करा सकते थे। उन्होंने प्रण लिया कि वह एक दिन बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभर कर आएंगे। आज से 9 साल पहले कुमार कार्तिकेय ने अपना घर छोड़ दिया था और क्रिकेट की तलाश में दिल्ली निकल पड़े। कार्तिकेय अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने दिल्ली की एक क्रिकेट अकादमी में अपना एडमिशन कराया और अकादमी की फीस भरने का बंदोबस्त खुद ही किया। कार्तिक की अकादमी से 90 किलोमीटर दूर गाजियाबाद में फैक्ट्री के अंदर वह लेबर का काम करने लगे। वह 30 किलोमीटर दूर पैदल चलकर जाते थे और ₹10 बचते थे। एक दिन इसी तरह उनके कोच ने उन्हें यह करते हुए देखा उसके बाद कोच ने उन्हें अपने साथ रहने के लिए जगह दी। बार-बार कोशिश करने के बाद भी कार्तिकेय को किसी भी टीम में सेलेक्ट नहीं किया जा रहा था तब उनके कोच ने उन्हें एडवाइस किया कि क्यों ना तुम मध्य प्रदेश की टीम से खेलो, कार्तिक ने अपने कोच की बात मानी और उन्होंने मध्य प्रदेश टीम के लिए टेस्ट दिया और उसमें वह चयनित हो गए इसके बाद कुमार कार्तिकेय ने अपना पहला क्रिकेट डेब्यू 2018-19 में विजय हजारी ट्रॉफी मध्य प्रदेश के लिए किया जिसमें उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला।

एक इंटरव्यू के तहत कार्तिकेय की मां बताती है कि वह कार्तिकेय से 9 साल से नहीं मिली कार्तिकेय ने 9 साल से अपने घर की दहलीज पर कदम नहीं रखा यह सोचते हुए कि वह एक दिन बेहतरीन खिलाड़ी बनकर ही घर वापस आएंगे। कार्तिकेय की माँ बताती है की अब जब उनके बेटे ने अपने सपने पुरे कर लिए है तो वह अपने बेटे से मिलने के लिए बेहद उत्सुक है। आखिरकार कुमार कार्तिकेय 9 साल 3 महीने बाद अपनी फैमिली से वापस मिले।

कुमार कार्तिकेय का क्रिकेट करियर( Cricket career of Kumar Kartikeya)

Cricket career of Kumar Kartikeya
Cricket career of Kumar Kartikeya

आपको बता दें कि कुमार कार्तिकेय का क्रिकेट करियर आसान नहीं था यह उनके लिए बेहद चुनौती पूर्ण और संघर्ष भरा था वह बेहद संघर्ष करके आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बार-बार कोशिश करने के बाद भी कुमार कार्तिकेय का चयन क्रिकेट टीम में नहीं हो रहा था। हताश  कार्तिकेय को उनके कोच ने एडवाइस किया कि वह मध्य प्रदेश टीम के लिए खेले, कार्तिकी ने अपने कोच की बात मानी और उन्होंने अपना पहला क्रिकेट डेब्यू 2018-19 के विजय हजारी ट्रॉफी के दौरान दिसंबर 26,2018 में टीम ऐ  क्रिकेट में किया। इस वर्ष साल 2018 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी मध्य प्रदेश के लिए खेला   इसके बाद 2 मार्च सन 2019 में कार्तिकेय ने अपना पहला T20 डेब्यू मध्य प्रदेश की मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान किया। T20 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद साल 2022 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने कार्तिक को 20 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। साल 2022 के आईपीएल के दौरान पहले ओवर में उन्होंने संजू सैमसंग की विकेट लेकर काफी चर्चाएं बटोरी इसके बाद 2005 के आईपीएल में उन्होंने चौथे मैच के दौरान खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 12 मेचो  में कुल 55 विकेट लिए

इसके बाद सन 2023 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें वापस 20 लख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में सम्मिलित कर लिया।  इस वर्ष भी कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस के लिए 2024 के आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

कार्तिकेय ने अपना पहला ओडीआई डेब्यू 26 सितंबर 2018 में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली में किया अथवा उन्होंने अपना पहला T20 डेब्यू 2 मार्च 2019 में सिक्किम वर्सेस इंदौर के खिलाफ किया।

कुमार कार्तिकेय के लुक्स(Kumar Kartikeya’s looks)

हाइट168 सेमी (5 फीट – 6 इंच)
वजन60 किलोग्राम (132 पाउंड)
शरीर का माप– 40 इंच छाती
– 32 इंच कमर
– 12 इंच बाइसेप
आंखों का कलरकाला
बालों का कलरगहरा काला
शरीर पर टैटूनहीं

कुमार कार्तिकेय की लंबाई 168 सेंटीमीटर यानी की 5 फीट 6 इंच है। इनका वजन लगभग 60 किलोग्राम यानेकी की132 पाउंड के तकरीबन है। उनकी बॉडी मेजरमेंट की बात की जाए तो इनका सीन 40 इंच, कमर 32 इंच और बाइसेप 12 इंच की है। उनके आंखों का रंग काला और बालों का रंग गहरा कला है। यह अपने शरीर पर कोई भी टैटू इत्यादि नहीं रखते।

कुमार कार्तिकेय की नेटवर्थ( Net worth of Kumar Kartikeya)

जाबाज खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय इन्होंने 13 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पहली बार अंडर- 14 उसके बाद अंदर-16 और अंदर 19 की टीम में भी चयनित हुए। इन्होंने अपना पहला क्रिकेट डेब्यू 2018 में मध्य प्रदेश के लिए किया। 2023 के अनुमानों के तहत कुमार कार्तिकेय की नेटवर्थ लगभग 2.5 करोड रुपए है।  जिसके अंदर उनकी सैलरी और जिन ब्रांडों के एंबेसडर है वह समलित हैं। जानकारी के अनुसार पता लगाया गया है कि कुमार कार्तिकेय की सैलरी 50 लख रुपए है जिसके अंदर आईपीएस के कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। कार्तिक कई ब्रांड के एंबेसडर भी है जिनकी वजह से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है और लोग इन्हें टीवी इत्यादि पर देखना भी पसंद करते हैं। यह आज के जनरेशन के लोगों के बीच बेहद प्रचलित है।

कुमार कार्तिकेय के नाम अवार्ड और अचीवमेंट(Kumar Kartikeya’s Awards and Achivement)

पहली बार मध्य प्रदेश की रणजी ट्रॉफी के लिए खेलने वाले कार्तिक कुमार को पति विकेट लेने के बेस्ट विकेट टेकर का दूसरा स्थान मिला।

कार्तिकेय ने बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर स्ट्रेटजी को छोड़कर बाएं हाथ की स्पिनर स्ट्रेटेजी को अपनाया जिसकी वजह से उनका खेल बदल गया और वे बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन करने लगे।

2021-22 की रणजी ट्रॉफी के तहत कार्तिकेय ने 32 विकेट ली और दूसरे हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए यह उनके 23 वर्ष में पहली ट्रॉफी थी।

2023 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ कार्तिक कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया

कुमार कार्तिकेय से जुड़े कुछ रोचक तथ्य( Interesting Facts about Kumar Kartikeya)

  • कुमार कार्तिक की एक भारतीय क्रिकेटर है जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। सन 2022 के  आईपीएल में इन्हे अरशद खान से रिप्लेस किया गया था।
  • कुमार कार्तिकेय ने क्रिकेट खेलना अपने पिताजी के लिए शुरू किया था क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते थे उनके पिताजी के चेहरे पर खुशी होती थी।
  • कुमार कार्तिकेय के पिता पुलिस है, कुमार कार्तिकेय का पहला मैच देखने के लिए पुलिस स्टेशन में बाकी अफसर ने प्रोजेक्टर लगा दिया था और जब कार्तिकेय का बेहतर प्रदर्शन हुआ तब सब ने उनके पिता को बदइया दी और तालियां बजाइ।
  • जब कुमार कार्तिकेय दिल्ली आए उन्होंने अपना रजेस्ट्रेशन क्रिकेट अकादमी में कराया उस दौरान वह अपने घर से कोई खर्चा नहीं लेते थे जिस वजह से उन्होंने फैक्ट्री में लेबर का काम भी किया जो फैक्ट्री उनकी अकादमी से 80 किलोमीटर दूर थी।
  • कुमार कार्तिकेय को पहली बार मध्य प्रदेश में गांधी स्टेडियम के अंदर रणजी ट्रॉफी के लिए खेलने का मौका मिला।
  • शुरुआत में कुमार कार्तिकेय बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर थे लेकिन बाद में उन्होंने रिस्ट स्पिन बोलिंग सीखी और आज तक वह वही करते हैं।
  • आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के दौरान कुमार कार्तिकेय को एम् एस धोनी ने अपनी साइन की हुई बॉल गिफ्ट में दी थी।
  • मुंबई इंडियंस में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद नीता अंबानी ड्रेसिंग रूम में आई उन्होंने कुमार कार्तिकेय के को कहा कि आप अच्छा खेलते हैं।फेशन. क्रिकेटर

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index